Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeखबरेंश्री प्रभु ने दोनों राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी

श्री प्रभु ने दोनों राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी

रेल मंत्रालय में दोनों राज्य मंत्रियों के बीच कामकाज का बंटवारा कर दिया गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नए बने राज्यमंत्री राजेन गोहेन और पहले से रेल मंत्री मनोज सिन्हा को अलग-अलग काम सौंप दिए हैं. इस मामले में आदेश जारी कर दिया गया है.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को ये जिम्मेदारियाँ सौंपी गई है
1: सभी रेलवे प्रोजेक्टों के आंकलन और लागत को अनुमोदित करना.
2: प्रोडक्शन यूनिट और वर्कशॉप्स की प्रोत्साहन स्कीम को तय करना.
3: रेलवे में खेलों को बढ़ावा देना.
4: ग्रुप डी, सी और बी के रेलवे कर्मचारियों के अनुशासन और अपील के मामलों का जिम्मा.
5: वेतन आयोग से संबंधित मसले.
6: भारतीय रेलवे में इन्नोवेशन यानी नई तकनीक संबंधी मसले.
7: ऑफिशियल लैंग्वेज से संबंधित मसले.

इसी तरह से असम से सांसद और नए रेल राज्यमंत्री जेन गोहेन को अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलांगाना में रेलवे के विकास का जिम्मा सौंपा गया है.

इसके अलावा राज्यमंत्री राजेन गोहेन को जो जिम्मेदारी रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ये जिम्मेदारियाँ सौंपी है

1: सभी जोनल रेलवे लफेयकी परफॉर्मेंस की समीक्षा का काम.
2: देश भर में मानव रहित क्रासिंग्स, रेलवे फुटओवर ब्रिज, रेलवे अंडरपास और ओवरब्रिज के काम की प्रगति की समीक्षा का काम.
3: रेलवे पीएसयूज केआरसीएल, कॉनकोर, आईआरसीटीसी, इरकॉन, रेलटेल, आईसीएफ, सीएलडबल्यू, राइट्स और एमआरवीसी की समीक्षा जिम्मा.
4: ट्रेनों की समय पर आवाजाही की समीक्षा का काम.
5: टिकट चेंकिंग परफॉर्मेंस की समीक्षा का जिम्मा.
6: यात्री और मालगाड़ियों की शिकायतों की मॉनीटरिंग का काम.
7: दूसरे मंत्रालयों के साथ तालमेल का काम.
8: रेलवे कर्मचारियों के वेलफेयर संबंधित मसले.
9: पीएम रिलीफ फंड से संबंधित मामलों का जिम्मा.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार