Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्ति‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया...

‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया ‘बचत बैंक दिवस’ का शुभारम्भ

डाक विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत 10 अक्टूबर को बचत बैंक दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा शास्त्री नगर मुख्य डाकघर, जोधपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

बचत बैंक दिवस का शुभारम्भ करते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित लोगों को भी बचत योजनाओं के तहत लाना है। डाकघरों को भी अब कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सी.बी.एस.) से जोड़ा जा रहा है। इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलने के बाद ग्रामीण स्तर पर भी बैंकिंग क्षेत्रों में क्रान्तिकारी कदम का सूत्रपात होगा।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज भी डाकघरों की बचत योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैI डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत योजनाएँ हैं। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के डाकघरों में विभिन्न तरह के 77 लाख और सुकन्या समृद्धि योजना में 1 लाख 32 हजार से ज्यादा खाते संचालित हैं। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के सपनों को पूरा करने का सशक्त माध्यम है। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के 10 गाँवों को शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है। श्री यादव ने कहा कि अभी भी देश में मात्र 54 फीसदी महिलाओं के बचत खाते हैं, ऐसे में महिलाओं के डाकघर में ज्यादा से ज्यादा खाते खोलकर उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। हर बेटी को उसके जन्म पर माँ-बाप द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता उपहार स्वरूप देकर नई परम्परा का सूत्रपात करने की भी जरूरत है।

जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार ने कहा कि डाकघरों में निवेश की तमाम योजनायें हैं, जिनमें बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय योजना, पी. पी. एफ., सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एवं राष्ट्रीय बचत पत्र व किसान विकास पत्र में निवेश किया जा सकता है।

unnamed (8)

इस मौके पर सीनियर पोस्टमास्टर श्री एल. एस. पटेल ने कहा कि डाकघरों की बचत योजनाओं में ब्याज दर अन्य संस्थानों की अपेक्षा बेहतर है और जमा धन भी पूर्णतया सुरक्षित है।

डाक मेले के दौरान बचत योजनाओं के 3571, सुकन्या समृद्धि योजना के 311, अटल पेंशन योजना के 142, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 356 खाते खोले गए। इस अवसर पर डाक निदेशक श्री यादव ने बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक सौंप करके उनके समृद्ध भविष्य की कामना कीI

इस अवसर पर डाक उपधीक्षक आर. पी. कुशवाहा, सहायक अधीक्षक पुखराज राठौड़, मूल सिंह, उदय शेजू, राजेन्द्र सिंह भाटी, निरीक्षक रमेश जांगिड़, देवी चंद्र कटारिया, पोस्टमास्टर, शास्त्रीनगर मुख्य डाकघर महेश कुमार शर्मा सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण व नागरिकजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक विनय कुमार खत्री ने किया।

बी. आर सुथार
प्रवर डाक अधीक्षक,
जोधपुर मंडल, जोधपुर-342001

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार