सरकारी विभागों की खरीद-फरोख्त के ऑनलाइन पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पर कुछ कंपनियों द्वारा नकली वस्तुएं बेचे जाने की शिकायतें मिलने के बाद वेंडरों के सत्यापन का फैसला किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों के एक सौ से ज्यादा ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स (ओईएम) यानी कंपनियों से जीईएम पर बिक्री करने के इच्छुक अपने वेंडरों का सत्यापन करने को कहा गया है।
सार्वजनिक उपक्रमों, विभागों और राज्यों की खरीद के लिए जीईएम वाणिज्य मंत्रालय का ऑनलाइन प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर नकली वस्तुओं की बिक्री होने पर चिंताएं व्यक्त की गई थीं। आइटी हार्डवेयर, फर्नीचर और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काफी शिकायतें मिलीं।
जीईएम की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर राधा चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि हमने सीआइआइ, पीएचडीसीसीआइ और नासकॉम जैसे उद्योग संगठनों से हाथ मिलाया है। हमने सदस्य कंपनियों को ऑनलाइन प्लेटफार्म तक पहुंचने की अनुमति दी है। वे बिक्री करने वाले वेंडरों की पहचान करेंगी और नकली वेंडरों को पकड़ने में मदद करेंगी।