Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेपाक अधिकृत जम्मू कश्मीर के अखबार और जम्मू कश्मीर के अखबारों में...

पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर के अखबार और जम्मू कश्मीर के अखबारों में समझौता

कश्‍मीर और पाक अधिकृत कश्‍मीर के 12 अखबार अब इंटरनेट के जरिये अपने कंटेंट (न्‍यूज और व्‍यूज) को एक-दूसरे से साझा करेंगे। एक-दूसरे की समस्‍याओं को समझने के लिए और आपस में जुड़ने के लिए वे एक एमओयू पर भी हस्‍ताक्षर करेंगे। हालांकि शुरुआत में सिर्फ गैरराजनीतिक सामग्री ही साझा करेंगे।

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर हाल ही में इस्‍लामाबाद में 29 पत्रकारों और समाचार पत्र मालिकों के बीच एक बैठक हुई थी। श्रीनगर स्थित राइजिंग कश्‍मीर (Rising Kashmir) के एडिटर शुजात बुखारी ने कहा, ‘एक दूसरे का कंटेंट इस्‍तेमाल करने के लिए हम पहले एक न्‍यूज पूल बनाएंगे। नियमित कवरेज के लिए बाद में एक एमओयू साइन किया जाएगा।’

इस मामले को लेकर अगस्‍त में कश्‍मीर के पत्रकारों के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था। पा‍क अधिकृत कश्‍मीर स्थित ‘कश्‍मीर जर्नलिस्‍ट फोरम’ के प्रेजिडेंट ऐजाज अब्‍बासी ने कहा, ‘यह पहला मौका है जब 70 सालों में दोनों तरफ (जम्‍मू-और कश्‍मीर) के पत्रकार इस स्‍तर पर बातचीत कर रहे हैं।’
वहीं पाक अधिकृत कश्‍मीर की सरकार ने इस मुहिम को सपोर्ट देने का निर्णय लिया है। पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के नेता और पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अब्‍दुल माजिद ने कहा, ‘जम्‍मू-कश्‍मीर के विभाजित हिस्‍सों को जोड़ने वाली इस तरह की किसी भी मुहिम का हम स्‍वागत करते हैं।’

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार