Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपप्रसार भारती शिक्षा के 50 नए चैनल शुरु करेगी

प्रसार भारती शिक्षा के 50 नए चैनल शुरु करेगी

प्रसार भारती और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से  छात्रों के लिए 50  एजुकेशन चैनल शुरू किए जा रहें हैं। इन्हें अगले वर्ष एक मई से शुरू किए जाने की योजना है, जिसके तहत सेटेलाइट के जरिये शिक्षा संबंधी कंटेंट का प्रसारण किया जायेगा।  

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षा सचिव अशोक ठाकुर और प्रसार भारती की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। पहले चरण में 50 डीटीएच चैनल शुरू किये जायेंगे।

आईआईटी, इग्नू, राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, एनआईटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थान शिक्षण संबंधी कंटेंट तैयार करेंगे और जिसका प्रसारण इन चैनलों पर किया जायेंगा। प्रत्ये क चैनल 9 घंटे का लाइव कार्यक्रम प्रसारित करेगा,जिसे अगले 15 घंटे दोहराया जाएगा। इसके लिए वर्ष में 1,64,250 घंटे की शैक्षणिक कंटेंट की जरूरत होगी और यह कंटेंट 16 करोड़ भारतीय परिवारों तक पहुंच सकेगी।   इन 50 डीटीएच चैनलों के लिये अगले डेढ साल के लिये250 से 300 करोड रूपये का बजट निर्धरित किया गया है। बाद में 46 अरब रूपये के खर्च से सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के जरिये शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन एनएमईआईसीटी के तहत 1000 डीटीएच चैनल शुरू किये जाने की योजना है।

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार