Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीरेल पखवाड़ा सफल रहाः श्री प्रभु

रेल पखवाड़ा सफल रहाः श्री प्रभु

नई दिल्ली। रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभु ने दावा किया है कि रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा काफी सफल रहा है। इससे यात्रियों व कर्मचारियों में दोनों में जागरूकता आई है। परिणामस्वरूप रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में साफ-सफाई की स्थिति सुधरी है। आगे भी इस स्थिति को बनाए रखने के लिए रेलवे कर्मचारियों व यात्रियों का सहयोग जरूरी है। श्री प्रभु ऑल इडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

रेलमंत्री ने कहा कि रेलकर्मी और यात्री एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इनके बीच आपसी सहयोग की जरूरत है। इसके बिना रेल के सुचारू रूप से पटरी पर चलने की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए दोनों का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि बीते 26 मई से चलाया जा रहा रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा काफी सफल साबित हो रहा है। इससे यात्रियों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता आई है तो रेलकर्मी भी यात्रियों के प्रति पहले से ज्यादा व्यावहारिक हो रहे हैं। यह अच्छा संकेत है। आगे भी इस स्थिति को कायम रखकर रेल सेवा को बेहतर बनाया जा सकता है। 

श्री प्रभु ने सभी रेल कर्मचारियों से आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन योग करने व रेल यात्रियों और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। इस मौके पर एआइआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता हमें ईश्वर के नजदीक ले जाती है। उन्होंने रेलमंत्री से रेलकर्मियों की बेहतरी के लिए कैरियर उन्नयन स्कीम को स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार