ईद मिलाद-उन-नबी (2 दिसम्बर) पर विशेष
हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को समर्पित कलाम…
रहमतों की बारिश…
मेरे मौला !
रहमतों की बारिश कर
हमारे आक़ा
हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर
जब तक
कायनात रौशन रहे
सूरज उगता रहे
दिन चढ़ता रहे
शाम ढलती रहे
और रात आती-जाती रहे
मेरे मौला !
सलाम नाज़िल फ़रमा
हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम
और आले-नबी की रूहों पर
अज़ल से अबद तक…
-फ़िरदौस ख़ान
————————————————-
ईद मिलाद-उन-नबी पर विशेष
हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को समर्पित कलाम…
अक़ीदत के फूल…
मेरे प्यारे आक़ा
मेरे ख़ुदा के महबूब !
सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम
आपको लाखों सलाम
प्यारे आक़ा !
हर सुबह
चमेली के
महकते सफ़ेद फूल
चुनती हूं
और सोचती हूं-
ये फूल किस तरह
आपकी ख़िदमत में पेश करूं
मेरे आक़ा !
चाहती हूं
आप इन फूलों को क़ुबूल करें
क्योंकि
ये सिर्फ़ चमेली के
फूल नहीं है
ये मेरी अक़ीदत के फूल हैं
जो
आपके लिए ही खिले हैं…
-फ़िरदौस ख़ान