Saturday, May 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1739

हिन्दू कालेज में राजेन्द्र यादव को श्रद्धांजलि

'हंस' के सम्पादक और प्रसिद्ध साहित्यकार राजेन्द्र यादव के असामयिक निधन पर हिन्दू कालेज के हिंदी विभाग द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।  शोक सभा में विभाग के आचार्य डॉ रामेश्वर राय ने कहा कि स्त्री और दलित विमर्श की ज़मीन तैयार करने वाले साहसी सम्पादक और विख्यात लेखक का जाना असामयिक इसलिए लगता है कि उन्होंने अपने को अप्रासंगिक नहीं होने दिया था।  डॉ राय ने उनके उपन्यास 'सारा आकाश' को हिंदी रचनाशीलता के श्रेष्ठ उदाहरण के रूप ने रेखांकित करते हुए उनके अवदान की चर्चा भी की।  

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हरीन्द्र कुमार ने यादव के कहानी लेखन की चर्चा करते हुए 'जहां लक्ष्मी कैद है' और नयी कहानी आंदोलन में उनकी भूमिका के बारे में बताया।  विभाग की पत्रिका 'हस्ताक्षर' की सम्पादक डॉ रचना सिंह ने हस्ताक्षर में उनके साक्षात्कार के बारे में बताया और कहा कि अपने मत पर अडिग रहने वाले दूरदर्शी सम्पादक के रूप में यादव जी को याद किया जाता रहेगा। सभा में विभाग के प्रभारी डॉ विमलेन्दु तीर्थंकर ने कहा कि कहानी,उपन्यास और सम्पादन के साथ साथ यादव जी को हिंदी गद्य की उच्च स्तरीय समीक्षा के लिए भी याद किया जाता रहेगा।

डॉ. तीर्थंकर ने 'अठारह उपन्यास ' को उपन्यास आलोचना की श्रेष्ठ कृति बताया और कहा कि गद्य के लिए साहित्य में जैसा मोर्चा राजेंद्रा यादव ने लिया वह कोई साधारण बात नहीं है।  डॉ अरविन्द सम्बल और डॉ रविरंजन ने भी सभा में भागीदारी की।  संयोजन कर रहे हिंदी साहित्य सभा के परामर्शदाता डॉ पल्लव ने कहा कि पाखण्ड से भरे भारतीय जीवन में अपनी स्थापनाओं के लिए राजेन्द्र यादव को याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि हंस के माध्यम से यादव जी ने अपने समय की सबसे प्रभावशाली और ईमानदार पत्रिका पाठकों को दी। अंत में सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने दो मिनिट का मौन रख राजेन्द्र यादव के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

 

संपर्क

रविरंजन

सहायक आचार्य

हिंदी विभाग

हिन्दू कालेज

दिल्ली

 

 

.

image_print

डॉ. होमी भाभा वैज्ञानिक लेख प्रतियोगिता के लिए लेख आमंत्रित

मुम्बई। वर्ष 1974 में भारत के अंतिम राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह “दिनकर” द्वारा नामित हिन्दी विज्ञान साहित्य की त्रैमासिक पत्रिका “वैज्ञानिक”, जिसका प्रकाशन हिन्दी विज्ञान साहित्य परिषद, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विगत 46 वर्षों से किया जाता है ।

इस पत्रिका को कई राज्यों द्वारा हिन्दी के जरनल की मान्यता दी गई है। इस पत्रिका द्वारा आयोजित “डॉ. होमी जहांगीर भाभा वैज्ञानिक लेख प्रतियोगिता – 2013” हेतु नवीनतम एवं मौलिक वैज्ञानिक लेख आमंत्रित हैं। जिसमें प्रथम पुरूस्कार 2000 रूपए हैं । सात अन्य पुरूस्कार हिन्दी भाषी एवं अहिन्दी भाषी लेख्कों को दिए जाते हैं।

अधिक जानकारी पत्रिका के व्यवस्थापक व संयोजक हास्यकवि विपुल लखनवी से 9969680093 या 025591154 पर ली जा सकती है। 

.

image_print

साहित्यकार राजेंद्र यादव नहीं रहे

हिन्दी के प्रख्यात लेखक एवं हंस पत्रिका के संपादक राजेन्द्र यादव का सोमवार रात को निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। यादव की कल रात अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने की तकलीफ होने लगी। उन्हें रात लगभग 11 बजे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड दिया। हिन्दी में दलित एवं विमर्श को नई दिशा देने वाले यादव के निधन से साहित्य एवं बौद्धिक जगत में शोक की लहर दौड गई है।

उनके परिवार में लेखिका पत्नी मन्नू भंडारी के अलावा एक बेटी रचना यादव हैं। उनके निधन से मोहन राकेश और कमलेश्वर के बाद नई कहानी आंदोलन का तीसरा एवं अंतिम स्तम्भ ढह गया है। यादव का अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे लोदी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ, जनसंस्कृति मंच जैसे अनेक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि हिन्दी साहित्य के बौद्धिक जगत में वंचितों को मुख्यधारा से जोडने वाला तथा धर्मनिरपेक्ष एवं प्रगतिशील मूल्यों के लिए लडने वाला एक लोकतांत्रिक लेखक चला गया, जिसने युवा पीढी को हमेंशा अपनी पत्रिका हंस के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया।

यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सर्व डा. नामवर सिंह, अशोक वाजपेयी, मैनेजर पांडेय, विश्वनाथ त्रिपाठी, निर्मला जैन, रवीन्द्र कालिया जैसे अनेक लोग शामिल हैं।

28 अगस्त 1929 को आगरा में जन्मे यादव की गिनती चोटी के लेखकों में होती रही है। वह मुंशी प्रेमचंद की पत्रिका हंस का 1986 से संपादन करते रहे थे जो हिन्दी की सर्वाधिक चर्चित साहित्यिक पत्रिका मानी जाती है और इसके माध्यम से हिन्दी के नए लेखकों की एक नई पीढी भी सामने आई और इस पत्रिका ने दलित विमर्श को भी स्थापित किया।

राजेन्‍द्र यादव के प्रसिद्ध उपन्यास सारा आकाश पर बासु चटर्जी ने एक फिल्म भी बनाई थी। उनकी चर्चित रचनाओं में 'जहां लक्ष्मी कैद है', 'छोटे-छोटे ताजमहल', 'किनारे से किनारे तक', 'टूटना', 'ढोल', 'जैसे कहानी संग्रह' और 'उखडे हुये लोग', 'शह और मात', 'अनदेखे अनजान पुल' तथा 'कुलटा' जैसे उपन्यास भी शामिल है। उन्होंने अपनी पत्नी मन्नू भंडारी के साथ 'एक इंच मुस्कान' नामक उपन्यास भी लिखा है।

यादव ने विश्व प्रसिद्ध लेखक चेखोव तुर्गनेव और अल्वेयर कामो जैसे लेखकों की रचनाओं का भी अनुवाद किया था। यादव ने आगरा विश्वविद्यालय से एम.ए. किया था और वह कोलकता में भी काफी दिनों तक रहे। वह संयुक्त मोर्चा सरकार में प्रसार भारती के सदस्य भी बनाए गए थे। वह 1913 से दिल्ली में रह रहे थे और राजधानी की बौद्धिक जगत की एक प्रमुख हस्ती माने जाते थे।

.

image_print

मिक्की वायरस [हिंदी]

दो टूक : जिन्दगी  कोई भरोसा नहीं . कब बैठे बिठाए आपको घुमाकर गुंजल में लपेट दे. बस इतनी सी बात कहती है निर्देशक सौरभ वर्मा की मनीष पॉल , एली अवराम , वरुण बडोला , मनीष चौधरी, पूजा गुप्ता , राघव कक्कर . विकेश कुमार और नितेश पांडे के अभिनय वाली फिल्म मिकी वायरस.

कहानी: फिल्म की कहानी  दिल्ली की एक कॉलोनी में रहने वाले सुस्त लेकिन वेबसाइट हेक करने वाले मिकी अरोड़ा (मनीष पॉल) की है . मिकी गजब का हैकर है लेकिन उसका ज्यादा समय  उसकी खास दोस्त चुटकी (पूजा गप्ता) के साथ  गुजरता है जो खुद भी साइट हैक करने में माहिर है ! मिकी के इस हैकर गैंग में प्रोफेसर नीतेश पांडे और फ्लॉपी (राघव कक्कड़) भी शामिल हैं। लेकिन मिकी की मुलाकात कामायनी (एली) से होती है तो सबकुछ बदलने लगता है .  

मिकी कामायनी को चाहने लगता है।पर उसकी इस बदलती जिन्दगी में बदलाव तब आता है जब  एसीपी सिद्धांत चौहान (मनीष चौधरी) उसके बारे में जान कर  उसे एक खुफिया मिशन पर अपने साथ लगाता है। चौहान और उसके सहायक इंस्पेक्टर देवेंद्र भल्ला (वरुण बडोला) के साथ मिकी इस खुफिया मिशन में शामिल होता है। साइबर क्राइम के दिग्गजों को धर दबोचने के लिए मिकी अब चौहान और इंस्पेक्टर भल्ला के साथ लग जाता है। पर इस इसी बीच कामायनी की हत्या हो जाती है। हालात ऐसे बनते हैं कि कामायनी के हत्यारे के शक की सूई मिकी के आसपास घूमने लगती है और फिर शुरू होती है मिकी की खुद को बेकसूर साबित  करने  और हत्यारों को दबोचने की मुहीम की शुरुआत.

गीत संगीत : फिल्म में मनोज यादव . हनीफ शेख  और अरुण कुमार के गीत हैं और संगीत एगनल रोमन और हनीफ शेख का है . लेकिन फिल्म में ऐसा कोई गीत नहीं जिसे याद रखा जा सके . हाँ एक गीत कोई गारंटी नहीं, कोई वॉरंटी नहीं… प्यार चाइना का माल है जरुर सुना जा सकता है . ऐसी फिल्मों में गीत कहानी का संतुलन बिगाड़ देते हैं .

अभिनय : मिकी के चरित्र में में मनीष पॉल ने मेहनत की है . वो टीवी से फिल्मों में गए है तो उन्हें कुछ जयदा मेहनत करनी होगी पर वो निराश नहीं करते . हालांकि मध्यांतर के बाद जब उनपर कहानी का दबाव बढ़ता  है तो वो  सकपका जाते हैं लेकिन निराश नहीं करते   एसीपी चौहान बने मनीष चौधरी और इंस्पेक्टर देवेंद्र भल्ला के रोल में वरुण बडोला खूब जमे हैं। कामायनी बनी  एली को करने को कुछ खास नहीं मिला जबकि चुटकी के रोल में पूजा गुप्ता याद रहती है .फिल्म में काई छोटे छोटे पात्र हैं और उनमे राघव कक्कर , विकेश कुमार , नितेश पांडे और उत्पल आचार्य भी ठीक हैं.

निर्देशन : मिकी डोनर के बाद छोटे बजट की लेकिन विषयक फ्रिल्मों की जो शुरुआत हुई है उसने ऐसे विषयों के साथ बनी

हल्की-फुल्की और मजेदार  कॉमेडी के बावजूद अपने नए अर्थों को इंगित किया है . मिक्की बेशक कई जगहों पर धीमी गति और बोल्डनेस के साथ सामने आती है लेकिन वो बुरी नहीं है और अपने चुनिन्दा पात्रों के साथ हमसे जुडी रहती है . फिल्म में कई जगह ठहराव  है लेकिन वो एक नए अंदाज के साथ सामने आता है . फिल्म अंत में एक सन्देश के साथ पूरी होती है लेकिन उसे सही और कुछ अद्भुत विस्तार दिया सकता था.

फिल्म क्यों देखें : मनीष पॉल के लिए.

फिल्म क्यों न देखें . अगर इसे मिकी डोनर से जोड़ रहे हैं तो.

.

image_print

महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में मिर्गी रोग अधिक

इंदौर। एपिलेप्सी यानी मिर्गी रोग बुजुर्गो या अधेड़ के मुकाबले युवा अवस्था में अधिक होता है। 30 वर्ष से कम आयु के युवा मिर्गी रोग का ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इस बात का खुलासा इन्डियन एकेडमी ऑफ  न्यूरोलॉजी की वार्षिक कांफ्रेंस के तीसरे दिन एक शोध पत्र में किया गया। यह शोध 2011-12 में इंदौर के ही चोइथराम हॉस्पिटल सहित देशभर के 8 बड़े हॉस्पिटल में किया गया। इस शोध में मिर्गी रोगियों का डाटा एकत्रित किया है, जिसमें इंदौर के डॉ. जेएस कठपाल भी शामिल हैं।

पुरुषों में बीमारी अधिक
शोध देश के 8 बड़े शहरों जिसमें, केरल, मुंबई, कोलकाता, कोचिन, बेंगलुरू, इंदौर शामिल के चिकित्सा संस्थाओं में 8 डॉक्टर्स ने किया गया। इसमें 1 हजार 521 मरीजों शमिल किया गया था। जो नतीजे निकले वह चौंकाने वाले थे। मिर्गी रोग से पीड़ितों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या 32.2 प्रतिशत थी, जबकि पुरुषों की संख्या 67.2 रही। इसी तरह 0-5 वर्ष की आयु वाले बच्चों में 25.4 प्रतिशत, 5-10 में 20.4 प्रतिशत, 11-15 में 19.2 प्रतिशत 16-20 में 10.9, 21-30 वर्ष की आयु में 12.62 प्रतिशत लोगों मे मिर्गी मरीज मिले। 40-50 वर्ष की उम्र के मात्र 3.5 प्रतिशत मिर्गी के मरीज मिले हैं। 50 से अधिक उम्र में मात्र 2 प्रतिशत मरीज ही मिले हैं। शोध के मुताबिक 30 वर्ष से कम आयु में मिर्गी होने की अधिक संभावना है, क्योंकि 88 प्रतिशत मरीज इस आयु वर्ग के मिले।

अन्य शोध-पत्र भी प्रस्तुत किए
सम्मेलन के तीसरे दिन ‘‘कम्बाईनिंग एन्टीपाईलेटिक ड्रग्स’’ पर डॉ. मार्टिन ब्रॉडी, ग्लासगो, ‘एनॉटॉमिकल कोरिलेट्स ऑफ एमिग्डाला हिप्पोकैम्पेक्टोमी’’ पर डॉ. अतुल गोयल, मुम्बई और ‘मेन्टल डिस्ऑर्डर’ पर न्यूज़ीलैंड के डॉ. बैरी स्नो ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा रिवर्सिबल सेरेब्रल वैसोकॉन्सट्रिक्टिव सिन्ड्रोम, सरदर्द, इन्टरवेन्षन ऑफ हेडेक, डिमेन्शिया, डिमाईलिनेटिंग डिज़ीज, आदि पर भी विभिन्न देशों से आए विद्वानों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए और इनके लिए उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा विधियों पर चर्चा की।

कार्यशाला में न्यूक्लियर इमेजि़ंग, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि डायग्नोसिस विधियों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें न्यूज़ीलैंड के डॉ. बैरी स्नो ने पीईटी इन मूवमेंट डिस्ऑर्डर और डॉ. रितु वर्मा ने डीईटी स्कैन इन मूवमेन्ट डिस्ऑर्डर को विस्तार से समझाया।

.

image_print

म.प्र. चुनाव में बनते-बिगड़ते समीकरणः हारेंगे या हरायेंगे !

बात अजीब-सी है, लेकिन सच है. मामला मध्यप्रदेश भाजपा से सम्बन्धित है. विधानसभा चुनाव के महज तीन हफ्ते ही बचे हैं. लेकिन पार्टी में असंतोष, बगावत और विरोध अपने चरम पर है. भाजपा के नेता अपनी-अपनी दावेदारी के लिये नेताओं, खासकर प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री अरविंद मेनन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दरवाजों पर लगातार, अहर्निश दस्तक दे रहे हैं. वर्तमान विधायकों के विरोधी भी दल-बल के साथ अपना असंतोष व्यक्त कर रहे हैं. इस विरोध और असंतोष में अनुशासन और मर्यादा नदारद है. विधायकी का टिकट पाने के लिये दावेदार किसी भी हद तक जाने को तैयार है. भले ही दल में दलदल हो जाए, दल में दरार पड़ जाए. वे एक-दूसरे को नीचा दिखाने पर उतारू हैं.

 

इस बीच भाजपा ने अपने सारे नीति-नियमों को ताक पर रख एक ही कसौटी रखा है- टिकट उसे ही मिलेगा जो जीत सकेगा. अर्थात पार्टी की एकमात्र कसौटी है जिताउपन. हालांकि कुछ वरिष्ठ नेता जरूर संतानमोह से ग्रस्त होकर धृतराष्ट की तरह व्यवहार कर रहे हैं. संगठन और विचारधारा पर उनका संतानमोह हावी हो गया है. इस मामले में कई नेता मानसिक संकीर्णताओं से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं. यह सच है कि पार्टी में सबकुछ तिकड़ी कहे जाने वाले चौहान, तोमर और मेनन के के ईर्द-गिर्द सिमट गया है. बाकि नेता या तो उपेक्षित हैं या असंतुष्ट. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी उमाश्री भारती की उपेक्षा और उनका संतोष भाजपा के लिये महँगा सिद्ध हो सकता है.

 

ऐसे ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की उपेक्षा संगठन के नुकसान की कीमत पर की जा रही है. पार्टी में प्रदेशव्यापी असंतोष और बगावत को शांत करने के लिये पूर्व संगठन महामंत्री माखन सिंह चौहान और सहसंगठन मंत्री रहे भागवत शरण माथुर को मोर्चे पर लगाया गया है. लेकिन वे मोर्चे पर तब आये हैं जब समस्याएँ फ़ैल चुकी हैं. सच बात तो यह है कि उनके पास असंतोष और बगावत से निपटने के लिये न तो अधिकार है और ना ही कोई साजो-सामान! दोनों के मन में संगठन से बेदखली की टीस जरूर है. इस टीस को लेकर वे बगावत प्रबंधन में कितने सफल हो पायेंगे यह तो समय ही बताएगा. ऐसे ही उमाश्री भारती और प्रभात झा भी बहुत कुछ कर सकते हैं, बहुत कुछ करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल प्रदेश भाजपा उनको इसकी इजाजत नहीं देता. संभव है आने वाले दिनों में दोनों अपनी-अपनी शर्तों पर सक्रिय हों भी, लेकिन तब तक समय और परिस्थितियाँ उनकी जद से बाहर जा चुकी होंगी! तब वे चाहकर भी कुछ नहीं पायेंगे.

 

इन सबके बीच जो सबसे महत्वपूर्ण बात है वो है भाजपा प्रत्याशियों की दावेदारी. दावेदारों का हुजूम अपने-अपने क्षेत्रों को छोड़ भोपाल में भाजपा कार्यालय, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बंगले पर नजरें गराए, डेरा डाले बैठा है. दावेदारों के समर्थक और विरोधी एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. हर दावेदार स्वयं को श्रेष्ठ और अन्य को निकृष्ट सिद्ध करने में लगा है. हर दावेदार अपने को लायक और अन्य को नालायक बता रहा है. वर्तमान विधायकों और मंत्रियों में से अनेक के खिलाफ उनके क्षेत्र में हारने लायक माहौल तैयार है. मध्यप्रदेश भाजपा के लिये सबसे बड़ा खतरा विधायकों और मंत्रियों के प्रति पैदा हुई सत्ता-विरोधी भावना है. ऐसे तकरीबन ६०-७० विधायक हैं जिनका हारना तय है. पार्टी के तमाम सर्वे, संघ का फीडबैक, खुफिया और मीडिया रिपोर्ट इन विधायकों के खिलाफ है. यही कारण है की भाजपा के रणनीतिकारों ने इन विधायकों को टिकट न देने और किसी कारण से टिकट काटना संभव न होने पर क्षेत्र बदलने का नीतिगत फैसला किया है. लेकिन इस फैसले को लागू करने में पार्टी के प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व को पसीना छूट रहा है.

 

ऐसे ५० से अधिक विधायकों को लेकर पार्टी की हालत यह हो गई है कि या तो हारेंगे या हराएंगे. मतलब साफ़ है पार्टी ने इन्हें टिकट दिया तो ये हार जायेंगे, अगर नहीं दिया तो ये हरा देंगे. पार्टी की स्थिति सांप-छछून्दर की हो गई है. ये हारने-हराने वाले पार्टी के गले में अटक गए हैं. भाजपा ने इसे ही "डैमेज-कंट्रोल" का नाम दिया है. भाजपा इसी डैमेज कंट्रोल में चोट खाये नेताओं को लगाने वाली है. भाजपा दोहरे संकट में है. जिस विधानसभा में जीत पक्की है वहाँ दावेदारों की संख्या परेशानी का सबब है. जहां वर्तमान विधायक की हालत पतली है, लेकिन नए चहरे को सफलता मिल सकती है, वहाँ विधायक अपनी दावेदारी छोडने को तैयार नहीं है. दावेदार धमकी, भयादोहन और विद्रोह की चाल चल रहे हैं. तवज्जो न दिए जाने से तिलमिलाए नेताओं ने अपने समर्थकों को त्रिदेव (शिव-मेनन-तोमर) की ओर हकाल दिया है. भाजपा का संगठन सबसे मजबूत है, लेकिन टिकट वितरण की गलत पद्धति के कारण जिले और संभाग का तंत्र फेल हो गया है. सारा दारोमदार त्रिदेव पर ही आ टिका है. केन्द्रीय नेतृत्व भी सांसत में है. विधानसभा का परिणाम, लोकसभा के परिणाम का निर्धारक होगा. अब मोदी का भविष्य शिवराज के भविष्य से जुड़ा है.    

 

 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या २३० है. इसमें जनशक्ति पार्टी को मिलाकर भाजपा की संख्या १४३ है जो २००३ की विधानसभा के मुकाबले ३० कम है. इसी प्रकार मतों के प्रतिशत के मामले में २००३ और २००८ में ४.८६ प्रतिशत का अंतर हो गया. कांग्रेस की निष्क्रियता और अयोग्यता के बावजूद उसके मतों और सीटों में वृद्धि हुई. कांग्रेस की संख्या विधानसभा में ३८ से बढ़कर ७१ हो गई और मतों में .७९ प्रतिशत की बढोतरी हुई. मतलब साफ़ है कि भाजपा जनता का मन जीतने में असफल रही. २००३ में कांग्रेस को भाजपा की तुलना में १०.८९ प्रतिशत कम मत मिले थे.

 

जबकि २००८ में यह अंतर कम होकर ५.२४ प्रतिशत हो गया. मध्यप्रदेश भाजपा के सन्दर्भ में दो महत्वपूर्ण आंकड़े उल्लेखनीय हैं – २००३ के चुनाव में बसपा को ७.२६ प्रतिशत, जबकि २००८ में ८.९७ प्रतिशत मत मिले. बसपा की सीटें २ से बढ़कर ७ हो गईं. जबकि सपा के साथ उलटा हुआ. सपा को २००३ में ३.७१ प्रतिशत मत और ७ सीटें मिली थी जो घटकर २००८ में १.९९ प्रतिशत मत और १ सीट पर सिमट गई. भाजपा भले ही महत्त्व दे या न दे लेकिन उमाश्री भारती के नेतृत्व में बनी भाजश को २००८ के चुनाव में मिले ४.७१ प्रतिशत मत और ५ सीटों को नकारा नहीं जा सकता.

 

गौरतलब है कि भाजश के ये विजयी प्रत्याशी तब भाजपा और कांग्रेस दोनों को हरा कर विधानसभा की दहलीज तक पहुंचे थे. इसके अलावा पिछोर, टीकमगढ़, जतारा, चांदला, पवई, बोहरीबंद और मनासा ऐसे क्षेत्र थे जहां मामूली अंतर से भाजश की हार हुई थी. राजनीति का सामान्य तकाजा तो यही है कि भाजश के सभी विजयी और हारे, किन्तु दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशियों को पुन: उम्मीदवार बनाया जाए. लेकिन प्रदेश भाजपा नेतृत्व इस तकाजे को नजरअंदाज करता दिख रहा है.

 

लब्बोलुआब यह है कि भाजपा ने अपनी मनमर्जी की राजनीति के कारण एक तरफ जहाँ अपना वोटबैंक खोया है वहीं अनीति और अनियोजन के कारण बसपा और कांग्रेस को बढ़त बनाने का मौक़ा दिया है. बुंदेलखंड, विंध्यप्रदेश और ग्वालियर-चम्बल में उमा भारती का सुनियोजित उपयोग बसपा के बढते प्रभाव को रोक सकता था. लेकिन नेतृत्व की जिद्द, संगठन की उदासीनता और राजनीतिक अदूरदर्शिता के कारण भाजश के नेताओं का विलय तो भाजपा में होने के बावजूद भाजश के मतदाताओं और समर्थकों का विलय नहीं हो पाया. वे अब भी अनिर्णय की स्थिति में हैं. प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री का व्यक्तित्व इतना बड़ा हो गया कि सभी नेता बौने हो गए. संगठन, विचारधारा और देश भी पीछे छूट गया. राजनीति में व्यक्ति का विकास आनुपातिक न हो तो ईर्ष्या, द्वेष, छल-प्रपंच और कटुता बढ़ती ही है.

 

नेता और नेता में, नेता और कार्यकर्ता में तथा कार्यकर्ता और कार्यकर्ता में एक निश्चित दूरी तो जायज है, लेकिन दूरी अगर नाजायज हो जाए तो उसके दुष्परिणाम होते ही हैं. भाजपा के नेता अपनी श्रेष्ठता का बखान करते हुए कहते है- भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जबकि कांग्रेस नेता आधारित. भाजपा संगठन आधारित है, जबकि कांग्रेस सत्ता आधारित. भाजपा विचारधारा आधारित है, जबकि कांग्रेस विचारविहीन. भाजपा का कैडरबेस है, जबकि कांग्रेस कैडरलेस. कांग्रेस के लिए सत्ता साध्य है, जबकि भाजपा के लिये साधन. कांग्रेस में एकानुवर्ती संगठन संचालन है, भाजपा अनेकानुवर्ती, अर्थात लोकतांत्रिक है. भाजपा में व्यक्ति से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश, जबकि कांग्रेस में इसका उलटा है. ऐसे अनेक विशेषण हैं जिनका उल्लेख कर भाजपा स्वयं को अन्य दलों, खासकर कांग्रेस से भिन्न बताती रही है. लेकिन जब इन कसौटियों पर राजनीतिक दलों की तुलना की जाती है तो अंतर शून्य मिलता है. यह एक बड़ा कारण है जो भाजपा के मतों और सीटों में वृद्धि को स्थायित्व नहीं देता.

 

अब जबकि पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव सर पर है, और इसके परिणामों के आधार पर लोकसभा का चुनाव लड़ा जाना है. देश की जनता सचमुच कांग्रेस से ऊब गई है, उसके विरोध में है. लेकिन कांग्रेस से ऊब और उसके विरोध का मतलब भाजपा का समर्थन नहीं हो सकता. भाजपा को परेशान, त्रस्त, असंतुष्ट, दुखी और आक्रोशित जनता का समर्थन पाने के लिये सुपात्र बनना होगा. इसके लिये एक समग्र नीति-रणनीति और योजना की जरूरत होगी.

 

इन योजनाओं को लागू करने के लिये सुयोग्य, सक्षम, सरल, सहज, सुलभ, शांत, संयमित, सहिष्णु, सजग और सक्रिय नेताओं-कार्यकर्ताओं का होना जरूरी है. वांछित सफलता के लिये यह जरूरी है की नेताओं-कार्यकर्ताओं के द्वारा ईमानदार प्रयास किया जाए. लेकिन फिलहाल मध्यप्रदेश भाजपा में यह सब होता हुआ नहीं दिख रहा. विरोध, विवाद और असंतोष को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा कहकर नजरअंदाज किया जा रहा है. सरेआम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को महज औपचारिकता कह कर मजाक बनाया जा रहा है. यह सब अशुभ लक्षण हैं. अशुभ लक्षण, शुभ परिणाम नहीं दे सकते. भाजपा नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस का जनाधार हो न हो, देशभर में उसका आधार पुराना है. बुरी-से बुरी स्थिति में वह भाजपा से उत्तराखंड, कर्नाटक और हिमाचल की सत्ता ले चुकी है. जर्जर स्थिति में भी पिछले १० सालों से देश पर शासन कर रही है. मध्यप्रदेश सहित, छात्तीसगढ़, राजस्थान दिल्ली और मिजोरम में वह सत्ता से बहुत दूर नहीं है. राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम में तो वे पहले से ही सत्ता में है.

 

वक्त भले ही कम हो, लेकिन भाजपा के पास कार्यकर्ताओं, शुभचिंतक संगठनों और समर्थकों की संख्या आज भी ज्यादा है. बेहतर समन्वय और सद्भाव का लाभ भाजपा को मिल सकता है. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा. कांग्रेस के लिये यह फायदे की स्थिति है. अगर मध्यप्रदेश की बात है तो कांग्रेस गत चुनाव से इस बार बेहतर तैयारी में है. वहाँ नेताओं में फूट भले हो, लेकिन उनके कार्यकर्ता अपेक्षाकृत अधिक अनुशासित और उत्साहित हैं. भाजपा में उठे असंतोष के उबाल का लाभ भी कांग्रेस को ही मिलेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की निष्क्रियता और नकारात्मक सक्रियता कांग्रेस के लिये वरदान साबित होगी. कांग्रेस और बसपा का प्रत्यक्ष-परोक्ष समझौता भाजपा की सत्ता संभावनाओं पर पानी फेर सकता है.

मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. नामांकन की अंतिम तिथि ८ नवंबर है. मतदान २५ नवंबर को होगा. ८ नवंबर को मतगणना और १२ के पहले सरकार का गठन होना तय है. इस कम समय में भाजपा के लिये नया राजनीतिक इतिहास रचने की चुनौती है. कांग्रेस अपनी खोई सत्ता पाने की जद्दोजहद कर रही है. सफल वही होगा जो जन-मन को जीत पायेगा. जन-मन पल-पल बदला रहा है. कुशल रणनीति और सफल क्रियान्वयन से ही सफलता सुनिश्चित होगी. इतिहास ने पछताने का मौक़ा खूब दिया है. इतिहास वही बदल पाता है जो इन पछताने के अवसरों से सीख लेता है.

 

(लेखक मीडिया एक्टिविस्ट और स्टेट न्यूज टीवी के सलाहकार संपादक है.)   

 

.

image_print

कमला गोइन्का फाउंडेशन की ओर से राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह

डॉ मंगत बादल की अध्यक्षता में हुआ कमला गोइन्का फाउंडेशन की ओर से राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह आयोजित, ‘अशांत’ को एक लाख ग्यारह हजार रुपए का मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार, पंवार, गोयल व मेनारिया भी हुए सम्मानित, 31 हजार रुपए के राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार की घोषणा

साहित्य अकादेमी अवार्ड से पुरस्कृत राजस्थानी के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. आईदान सिंह भाटी ने कहा है कि वर्तमान समय में समाज व संस्कृति पर जो आक्रमण व अतिक्रमण हो रहे हैं, भाषा ही उनसे मुकाबला कर सकती है। भाषा व साहित्य के माध्यम से ही संस्कृति जीवित रहती है।

     

डॉ. भाटी रविवार शाम शहर के मातुश्री कमला गोइन्का टाऊन हॉल में आयोजित राजस्थानी साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थानी दुनिया की सशक्त भाषाओं में से एक है और इसकी ध्वन्यात्मकता और नाद-सौंदर्य इसे एक अग्रणी भाषा के रूप में स्थापित करते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थानी के युवा लेखकों में अपार संभावनाएं हैं और इन्हें देखकर कहा जा सकता है कि राजस्थानी भाषा और साहित्य का भविष्य उज्ज्वल है।

     

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंगत बादल ने कहा कि जो लोग राजस्थानी भाषा के स्वरूप और मान्यता आंदोलन पर सवाल उठाते हैं, उन्हें किसी भाषा से कोई मतलब नहीं और केवल अपनी रोटियां सेंकनी है। उन्होंने युवा लेखकों का आह्वान किया कि कविता-कहानी से इतर दूसरी विधाओं में भी कलम चलाएं और कम से कम एकाध पुस्तकों के अनुवाद अवश्य करें। अनुवाद से हमें पता चलता है कि एक भाषा के रूप में हम कहां खड़े हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थानी की मान्यता का सवाल यहां के लोगों के वजूद और उनके पेट से जुड़ा सवाल है और सबको एकजुट होकर इस दिशा में प्रयास करने चाहिए।

     

एक लाख ग्यारह हजार के मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत राजस्थानी साहित्यकार बी एल माली ‘अशांत’ ने कहा कि राजस्थानी भाषा का सवाल यहां के लोगों के रोजगार से जुड़ा मसला है और मान्यता मिलने पर प्रदेश के लोगों को नौकरियों में अपना वाजिब हक मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थानी एक वैदिक और ऋषि-मुनियों की भाषा है और इस भाषा में अकूत साहित्य का सृजन हुआ है।

रावत सारस्वत पत्राकारिता पुरस्कार से सम्मानित कुरजां पत्रिका के संपादक जमशेदपुर के डॉ. मनोहर लाल गोयल ने पत्राकारिता उनके लिए कोई पेशा नहीं अपितु एक जुनून है और मातृभूमि राजस्थान उनके लिए किसी भी तीर्थ से बढकर है। गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान से सम्मानित चूरू के वयोवृद्ध साहित्यकार बैजनाथ पंवार ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता की बात जब किसी के भी मुंह से वे सुनते हैं तो उनमें एक ऊर्जा सी भर जाती है।

     

किशोर कल्पनाकांत युवा पुरस्कार से सम्मानित उदयपुर री रीना मेनारिया ने कहा कि यह केवल उनका नहीं अपितु पूरे मेवाड़ का सम्मान है और इस पुरस्कार से मिली जिम्मेदारी को वे राजस्थानी में अधिक बेहतर सृजन कर निभाने का प्रयास करेंगी।

आयोजक कमला गोइन्का फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी श्यामसुंदर गोइन्का ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्यिक राजनीति, गुटबंदी और खेमेबाजियों से इतर साहित्यिक क्षेत्रा में ईमानदारी से काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का यह उनका एक विनम्र प्रयास है। फाउंडेशन की ललिता गोइन्का ने स्वागत किया। श्यामसुंदर शर्मा ने आभार जताया। इससे पूर्व कैलाश जाटवाला, माधव शर्मा, दुलाराम सहारण, कमल शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ एल एन आर्य, हनुमान कोठारी, डॉ रामकुमार घोटड़, उम्मेद गोठवाल, उम्मेद धानियां, देवेंद्र जोशी, शोभाराम बणीरोत, बसंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, पत्राकार व नागरिक मौजूद थे। संचालन सरोज हारित ने किया।

     

अशांत को एक लाख ग्यारह हजार का पुरस्कार: कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भाषा एवं साहित्य के लिए अब तक उद्घोषित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार वर्ष 2013 के लिए मूर्धन्य राजस्थानी साहित्यकार बीएल माली ‘अशांत’  को उनकी पुस्तक ‘बुरीगार नजर’ एवं उनकी समग्र साहित्य साधना के लिए दिया गया। वरिष्ठ साहित्यकार बैजनाथ पंवार को गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान, कुरजां के संपादक डॉ मनोहर लाल गोयल को ‘रावत सारस्वत पत्राकारिता सम्मान’ तथा उदयपुर की रीना मेनारिया को उनकी पांडुलिपि ‘तकदीर रा आंक’ के लिए ‘किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार

 

.

image_print

ये लड़ाई पैसे के लिए नहीं थी, 6 करोड़ तो मुकदमेबाजी में ही खर्च हो गए!

चिकित्सीय लापरवाही के एक मामले में लगभग छह करोड़ रुपये का मुआवज़ा पाने वाले कुणाल साहा का कहना है कि उनकी लड़ाई कभी भी पैसे के लिए नहीं थी.  अमरीका में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर साहा का कहना है कि ये लड़ाई भारत में चिकित्सीय लापरवाही के हालात के खिलाफ़ थी जिसके फ़ैसले से आने वाले समय में कई लोगों की जान बच सकेगी.

 

उन्होंने साल 1998 में अपनी पत्नी की भारत के एक अस्पताल में मौत होने के बाद उस अस्पताल पर लापरवाही का मुक़दमा किया था.  गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फ़ैसला देते हुए अस्पताल को आदेश दिया कि वो डॉक्टर साहा को क़रीब छह करोड़ रुपये बतौर मुआवज़ा दे.

 

अमरीका के ओहायो राज्य के कोलंबस शहर से बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में डॉक्टर कुणाल साहा ने कहा, "मैं मुआवज़े की राशि को लेकर ख़ुश नहीं हूं क्योंकि ये लड़ाई कभी पैसे के लिए नहीं थी. ये लड़ाई भारत में चिकित्सीय लापरवाही के हालात के ख़िलाफ़ थी."  मामला  डॉक्टर साहा की पत्नी डॉक्टर अनुराधा साहा साल 1998 में भारत आई थीं जहां त्वचा से जुड़ी एक असाधारण बीमारी के लिए इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के एडवांस मेडिकेयर रिसर्च इंस्टिट्यूट, एएमआरआई, अस्पताल में भर्ती कराया गया.  एएमआरआई में इलाज के बाद अनुराधा साहा की हालत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था जहां टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस (एनइटी) से उनकी मौत हो गई.

 

पत्नी की मौत के बाद कुणाल साहा ने अस्पताल के ख़िलाफ़ लापरवाही का मुक़दमा किया था.  "ये लड़ाई कभी पैसे के लिए नहीं थी. ये लड़ाई भारत में चिकित्सीय लापरवाही के हालात के ख़िलाफ़ थी. इस फ़ैसले का असर भारत की चिकित्सा प्रणाली पर पड़ेगा और इससे आने वाले समय में बहुत सी जाने बच सकेंगी." डॉ़क्टर कुणाल साहा  साल 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने एएसआरआई को मेडिकल लापरवाही का दोषी पाया था और इस मामले को नेशनल कंस्यूमर डिसप्यूट रिड्रेसल कमीशन को रेफर किया गया था जिसने मुआवज़े की राशि 1.7 करोड़ तय की थी. लेकिन डॉक्टर साहा को नामंज़ूर थी और उन्होंने मुआवज़े की राशि बढ़ाने के लिए अदालत में अपील की थी.

 

डॉक्टर साहा ने बताया कि उन्होंने 77 करोड़ रुपये का दावा किया था और पिछले 15 साल में इस लड़ाई को लड़ने के लिए उन्होंने ख़ुद पांच-छह करोड़ रुपये खर्च किए हैं.  सिस्टम को बदलने की ज़रूरत  उन्होंने कहा, "आज से 15 साल पहले अनुराधा की मौत हुई थी लेकिन ऐसी और बहुत अनुराधा आज भी भारत में मर रही हैं. आज जो ये फ़ैसला आया है इसका असर भारत की चिकित्सा प्रणाली पर पड़ेगा और इससे आने वाले समय में बहुत सी जाने बच सकेंगी."

 

ओहायो स्टेट युनिवर्सिटी में एड्स के एक बड़े रिसर्चर डॉक्टर कुणाल साहा ने एएमआरआई के तीन डॉक्टरों के ख़िलाफ़ मामले भी दर्ज करवाए थे जो अनकी पत्नी के इलाज से जुड़े हुए थे. इस मामले में 17 डॉक्टरों की अदालत में पेशी हुई थी.  लेकिन इसके बावजूद वो कहते हैं कि वो डॉक्टरों के ख़िलाफ़ नहीं हैं.  

 

डॉक्टर अनुराधा साहा साल 1998 में भारत आई थीं जहां त्वचा से जुड़ी एक असाधारण बीमारी में उनकी मौत हो गई थी. डॉ़क्टर साहा ने कहा, "मैं डॉक्टरों के खिलाफ़ नहीं हूं. मैं ख़ुद भी डॉक्टर हूं और मेरे बहुत से दोस्त और परिवार में डॉक्टर हैं. लेकिन हमारे समाज में आज जैसे डॉक्टरी हो रही है, मेडिसिन एक व्यापार हो गया है, ये ठीक नहीं है."  उनका ये भी आरोप है कि भारत में पैसा देकर मेडिसिन की डिग्री खरीदी जा सकती है.

 

उन्होंने कहा, "मेरे पिता भी डॉक्टर थे. मैंने देखा था कि उन्हें कितनी इज़्ज़त मिलती है. लेकिन आज ये इज़्ज़त कहां हैं? मेडिसिन में जो शीर्ष पर हैं वो अपनी जानकारी और इल्म की वजह से नहीं बल्कि राजनीति करने और पैसा देने से बनते हैं. आज भारत में पैसा देकर एमबीबीएस की डिग्री भी खरीदी जा सकती है. ऐसे लोग कैसे डॉक्टर बनेंगे?"  डॉक्टर साहा का कहना है कि इस सिस्टम को बंद करना पड़ेगा और इसके लिए अच्छे डॉ़क्टरों को सामने आना होगा. वे मानते हैं कि उनके मामले में दिए गए फ़ैसले से डॉक्टरों में थोड़ा डर पैदा होगा जिससे इस तरह के हालात की रोकथाम में मदद मिलेगी.  डॉक्टर कुणाल साहा का कहना है कि ये लड़ाई उनके लिए आसान नहीं रही है. लेकिन उन्होंने ऐसा किया क्योंकि ये काम एक पूरी पीढ़ी के लिए है और इंसान की जान बचाने के लिए है.

 

वो कहते हैं कि उनकी पत्नी उनके लिए आज भी ज़िंदा हैं.  पेशे से बच्चों की डॉक्टर रहीं अनुराधा साहा की मौत के बाद से ही उनके पति मेडिकल लापरवाही के मामलों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उन्होंने ‘पीपल फ़ॉर बेटर ट्रीटमेंट’ नाम की एक संस्था बनाई और मेडिकल लापरवाहियों के खिलाफ आवाज़ और बुलंद की.  क्या अप्रवासी भारतीय या एनआरआई होने की वजह से उन्हें कुछ फ़ायदा हुआ?  डॉक्टर साहा कहते हैं कि इस बात का फ़ायदा और नुकसान दोनों ही रहे.  वे कहते हैं, "इन सालों में मुझे भारत के कई चक्कर लगाने पड़े. अपना काम छोड़कर कोई 50-60 बार भारत आना पड़ा जो कि बहुत मुश्किल था. हां, लेकिन एनआरआई होने की वजह से मैं इतना ख़र्च कर सकता हूं जो एक आम भारतीय नहीं कर सकता था. इसलिए इस सिस्टम को बदलना ही होगा."

डॉ. कुणाल साहा द्वारा देश के आम मरीजों कि लिए बनाई गई वेब साईट http://pbtindia.com/

साभार-बीबीसी हिन्दी से

.

image_print

आम आदमी’ का गाना गाएंगे रब्बी शेरगिल

कांग्रेस के पंजाबी गायक दलेर मेहंदी व भाजपा के भोजपुरी गायक मनोज तिवारी की टक्कर में आम आदमी पार्टी ने ‘बुल्ला की जाणा मैं…’ फेम सूफी गायक रब्बी शेरगिल पर दांव लगाया है।

अरविंद केजरीवाल व संजय सिंह की मौजूदगी में बृहस्पतिवार रात रब्बी ने औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर एक शिव नगर एक्सटेंशन, जेल रोड पर पार्टी की सिख शाखा की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रब्बी अब पार्टी के पक्ष में दिल्लीवासियों को लामबंद करेंगे।

रब्बी शेरगिल ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुझे किसी पार्टी से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन जब इनके नेताओं की बात सुनता हूं तो देश की किस्मत बदलने वाली कोई खिड़की खुलती नहीं दिखती। सब घिसी-पिटी बातें दोहराते रहते हैं।

आजादी से पहले अंग्रेज राज कर रहे थे, अब सत्ता भूरे अंग्रेजों के हाथ में है। लेकिन मौजूदा चुनाव में उम्मीद अरविंद से बनती है। यह ऐसी आवाज हैं जो हमें खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।

रब्बी ने कहा कि यह चुनाव आखिरी मौका है। अगर अब न संभले तो देश का आधार ढह जाएगा। अरविंद चरमराती दीवार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। इनका दर्शन हमारे महान संतों की वाणी की पराकाष्ठा है, जो हमें राजा बनाती है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली बार की मुलाकात में अरविंद मुख्यमंत्री होंगे और हम सबको अपने फैसले पर गर्व हो। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने रब्बी के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस और भाजपा पर तीखा निशाना साधा।

.

image_print

हिन्दी का नवीन स्पैल चैकर सॉफ्टवेअर

जगदीप डांगी द्वारा विकसित एक और नवीन हिंदी सॉफ्टवेयर उपकरण सक्षम जारी किया गया। यह सॉफ्टवेयर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय – वर्धा, द्वारा कुलपति श्री विभूति नारायण राय (आई.पी.एस.) की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के माननीय प्रति कुलपति प्रो. ए. अरविंदाक्षन जी द्वारा जारी किया गया।� इस आयोजन की मुख्य अतिथि कार्य-परिषद सदस्‍य एवं प्रसिद्ध हिंदी आलोचक प्रो. (श्रीमती) निर्मला जैन जी थीं।

क्या है सक्षम सॉफ्टवेयर?

सक्षम – यूनिकोड हिंदी देवनागरी हेतु वर्तनी परीक्षक

(Saksham – Unicode Based Devanagari Hindi Spell Checker)

यह यूनिकोड फ़ॉन्ट आधारित देवनागरी हिंदी पाठ के लिए वर्तनी परीक्षक सॉफ़्टवेयर है। इसके माध्यम से यूनिकोड फ़ॉन्ट आधारित देवनागरी हिंदी में लिखे गए पाठ की वर्तनी को जाँचने, सुधारने एवं संशोधन करने में सहायता मिलती है। यह पाठ के शब्दों की वर्तनी में हुई अशुद्धियों को हाइलाइट करते हुए शब्दों की लगभग सभी शुद्ध वर्तनियों को दर्शाता है। यह विंडोज के एम.एस. वर्ड सॉफ़्टवेयर के अंदर कार्य करने में पूर्ण सक्षम है। वर्तमान में इसके लिए प्रयुक्त डाटाबेस में हिंदी के 69000 शब्द संग्रहीत हैं भविष्य में लगभग पाँच लाख मानक शब्द संग्रहित करने का लक्ष्य है।

विशेषताएँ:-

1.�� विंडोज के एम.एस. वर्ड सॉफ़्टवेयर के अंदर कार्य करने में पूर्ण सक्षम है।

2.�� यह यूनिकोड आधारित मानक हिंदी के लिए पहला वर्तनी परीक्षक सॉफ्टवेयर है।

3.�� सॉफ्टवेयर का संपूर्ण इंटरफ़ेस देवनागरी लिपि (हिंदी भाषा) में है।

4.�� यह यूनिकोड फ़ॉन्ट आधारित देवनागरी एवं रोमन फ़ॉन्ट में लिखे हुए द्विभाषी पाठ में से यह रोमन फ़ॉन्ट में लिखे हुए पाठ को छोड़ कर सिर्फ़ देवनागरी पाठ की वर्तनी जाँचने में पूर्ण सक्षम है।

5.�� तालिका के रूप में लिखे हुए पाठ पर भी यह सॉफ़्टवेयर कार्य करने में पूर्ण सक्षम है।

6.�� यह परीक्षण के दौरान प्राप्त अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द को हाइलाइट करता है एवं उक्त अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द के लिए कुछ शुद्ध वर्तनी युक्त संभावित शब्द भी सुझाता है।

7.�� परीक्षण के दौरान हाइलाइट वाले शब्द को उपयोगकर्ता अपने शब्दकोश में सम्मिलित भी कर सकता है और उसे छोड़ भी सकता है इसके लिए उपयुक्त कमांड कुंजियाँ दी गईं हैं।

8.�� �

डेमो लिंक :-

http://www.4shared.com/zip/sDlfPkkU/Saksham.html

https://www.hightail.com/download/OGhmbUpRcG84Q1JqQThUQw

विकासकर्ता

जगदीप सिंह दांगी

एसोसिएट प्रोफेसर – भाषा विद्यापीठ

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय – वर्धा

http://hindivishwa.org/

जानकारी के लिए :-� इससे पूर्व भी हमने हिंदी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर विकसित किए हैं। जिनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।

��� प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक (अस्की/इस्की फ़ॉन्ट से यूनिकोड फ़ॉन्ट में परिवर्तन हेतु)
��� यूनिदेव (यूनिकोड फ़ॉन्ट से अस्की/इस्की फ़ॉन्ट में परिवर्तन हेतु)
��� शब्द-ज्ञान (यूनिकोड आधारित हिंदी-अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश)
��� प्रखर देवनागरी लिपिक (यूनिकोडित रेमिंगटन टंकण प्रणाली आधारित)
��� प्रलेख देवनागरी लिपिक (यूनिकोडित फ़ॉनेटिक इंग्लिश टंकण प्रणाली आधारित)
��� आई-ब्राउजर++ (प्रथम हिंदी इंटरनेट एक्सप्लोरर) – लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स – 2007 में दर्ज
��� अंग्रेजी-हिंदी शब्दानुवादक (ग्लोबल वर्ड ट्रांसलेटर)
��� शब्दकोश (हिंदी-अंग्रेजी-हिंदी)
��� शब्द-संग्राहक

प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक

(अस्की/इस्की फ़ॉन्ट से यूनिकोड फ़ॉन्ट में परिवर्तन हेतु)

यह एक बहुत उपयोगी फ़ॉन्ट परिवर्तक सॉफ़्ट्वेयर है। इस सॉफ़्ट्वेयर के द्वारा कंप्यूटर पर किसी भी प्रकार के विभिन्न देवनागरी (हिंदी, मराठी, संस्कृत) ट्रू टाइप एवम् टाइप-1 अस्की/इस्की (8 बिट कोड, कृतिदेव, चाणक्य, भास्कर ,शुषा आदि) फ़ॉन्ट्स आधारित पाठ को यूनिकोड (16 बिट कोड, मंगल) फ़ॉन्ट आधारित पाठ में पूरी शुद्धता के साथ बदल सकते हैं। यह टेक्स्ट-तालिका (Text-Table) के पाठ को भी पूरी शुद्धता के साथ टेक्स्ट-तालिका के रूप में ही परिवर्तित करने में पूर्ण सक्षम है। द्विभाषी अंग्रेज़ी-हिंदी मिश्रित सामग्री को भी जस का तस फ़ॉर्मेटिंग इत्यादि बनाए रखते हुए यूनिकोड में बदल देता है। इस फ़ॉन्ट परिवर्तक में लगभग 275 तरह के विभिन्न देवनागरी (हिंदी, मराठी, संस्कृत) फ़ॉन्ट को यूनिकोड में परिवर्तित करने की सुविधा है। वर्तमान में इसका उपयोग देश-विदेश के अनेक संस्थानों में किया जा रहा है।

यूनिदेव

(यूनिकोड फ़ॉन्ट से अस्की/इस्की फ़ॉन्ट में परिवर्तन हेतु)

इस सॉफ़्ट्वेयर के माध्यम से यूनिकोड (मंगल) फ़ॉन्ट आधारित पाठ्य सामग्री को कृतिदेव, चाणक्य, शिवा आदि फ़ॉन्ट में पूरी शुद्धता के साथ बदला जा सकता है। मानाकि आज यूनिकोड का चलन है लेकिन अभी भी कई सॉफ़्ट्वेयर ऐसे हैं जोकि यूनिकोड का समर्थन नहीं करते जिनमें कोरेल ड्रॉ,फोटोशॉप, पेजमेकर, क्वार्क एक्सप्रेस प्रमुख हैं। उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही यूनिदेव को विकसित किया गया है। इससे हम यूनिकोड (मंगल) फ़ॉन्ट आधारित देवनागरी (हिंदी, मराठी, संस्कृत, नेपाली आदि) लिपि को शत-प्रतिशत शुद्धता के साथ कृतिदेव 010, कृतिदेव 020, चाणक्य (True Type एवम् Type-1), संस्कृत 99, एसडी-टीटीसुरेख, शिवा (Type -1), वॉकमैन-चाणक्य-902 एवम् वॉकमैन-चाणक्य-905 (Type -1) फ़ॉन्ट में बदल सकते हैं। यह टेक्स्ट-तालिका (Text-Table) के पाठ को भी पूरी शुद्धता के साथ टेक्स्ट-तालिका के रूप में ही परिवर्तित करने तथा द्विभाषी अंग्रेज़ी-हिंदी मिश्रित सामग्री को भी जस का तस फ़ॉर्मेटिंग इत्यादि बनाए रखते हुए भी परिवर्तित करने में पूर्ण सक्षम है।

शब्द-ज्ञान

(यूनिकोड आधारित हिंदी-अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश)

यह यूनिकोड आधारित सॉफ़्ट्वेयर है और इसे ऑफ़लाइन उपयोग करने की दृष्टि से तैयार किया गया है। यह दोनों अवस्थाओं अर्थात् हिंदी से अंग्रेजी व अंग्रेजी से हिंदी में कार्य करने में पूर्ण सक्षम हैं, तथा खोजे जा रहे अंग्रेजी या हिंदी शब्द के अर्थ के अलावा अन्य समानार्थी शब्द भी उच्चारण सहित तुरंत दिखाता है व एक समानांतर कोश यानी 'थिसारस' की तरह भी उपयोगी है। इसमें शब्दों के अर्थ के साथ-साथ मुहावरे व वाक्य-खण्डों का भी संग्रह है। इस हिंदी सॉफ़्ट्वेयर उपकरण से उपयोगकर्ता अपने किसी भी हिंदी/अंग्रेजी शब्द के कई पर्यायवाची शब्दों को खोज सकता है, इस बाबत इसमें कई प्रकार से शब्दों को फिल्टर करने के लिये विशेष फलन दिये गये हैं। इन फलनों की सहायता से उपसर्ग या प्रत्यय के आधार पर भी शब्दों को अपने अनुसार खोज निकालने की सुविधा है। इस सॉफ़्ट्वेयर में एक द्वि-भाषी ऑन स्क्रीन (फ़ॉनेटिक इंग्लिश टंकण प्रणाली आधारित) कुंजीपटल की विशेष सुविधा भी दी गई है, जिसे माउस द्वारा कमांड किया जा सकता है। वर्तमान में लगभग 39,000 शब्दों का शब्दकोश इसमें अंतर्निर्मित है और इसका शब्दकोश परिवर्धनीय भी है जिसे उपयोगकर्ता अपने अतिरिक्त शब्दों को सम्मिलित कर और भी समृद्ध बना सकता है।

प्रखर देवनागरी लिपिक

(यूनिकोडित रेमिंगटन टंकण प्रणाली आधारित)

यह रेमिंगटन टंकण प्रणाली आधारित एक सरल शब्द संसाधक है। इस सॉफ़्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर पर साधारण हिंदी रेमिंगटन टंकण (हिंदी टाइपिंग) जानने वाले यूनिकोड आधारित देवनागरी लिपि (हिंदी, मराठी, संस्कृत) युक्त पाठ को एवम् रोमन लिपि (अंग्रेजी) युक्त पाठ को अपने मन पसंद की-बोर्ड लेआउट यानि के रेमिंगटन की-बोर्ड लेआउट में संयुक्त रूप से सहजता से टंकण कर सकते हैं। इस सॉफ़्टवेयर का संपूर्ण इंटरफ़ेस हिंदी में होकर यूनिकोड आधारित देवनागरी लिपि में है। आज हमारे देश में लाखों लोग ऐसे हैं जोकि हिंदी टाइप-राइटर पर हिंदी टाइपिंग (रेमिंगटन की-बोर्ड लेआउट) जानते हैं, लेकिन यदि वही लोग जब कंप्यूटर पर टाइपिंग करना चाहते हैं, तब “प्रखर देवनागरी लिपिक” एक महत्वपूर्ण व उपयोगी सॉफ़्ट्वेयर है।

प्रलेख देवनागरी लिपिक

(यूनिकोडित फ़ॉनेटिक इंग्लिश टंकण प्रणाली आधारित)

यह सॉफ़्ट्वेयर यूनिकोड आधारित देवनागरी (हिंदी, मराठी, संस्कृत) पाठ को फ़ॉनेटिक इंग्लिश की टंकण शैली अनुसार टंकित करने की विशेष सुविधा प्रदान करता है। इस सॉफ़्ट्वेयर के माध्यम से देवनागरी लिपि एवम् रोमन लिपि युक्त पाठ को संयुक्त रूप से एक ही पृष्ठ पर आसानी से टंकित किया जा सकता है। यह सॉफ़्ट्वेयर विशेष तौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिये है, जोकि अंग्रेजी की टंकण शैली में टंकण जानते हैं। अंग्रेजी टंकण शैली के अनुसार ही उपयोगकर्ता इस सॉफ़्ट्वेयर के माध्यम से देवनागरी (हिंदी, मराठी, संस्कृत) पाठ को टंकित कर सकते हैं।

आई-ब्राउजर++

(प्रथम हिंदी इंटरनेट एक्सप्लोरर) – लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स – 2007 में दर्ज

यह विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित सॉफ़्टवेयर है। यह विंडोज़ एक्सप्लोरर एवं इंटरनेट एक्सप्लोरर का संयुक्त रूप है। हिंदी एक्सप्लोरर की विशेषता यह है कि इसका संपूर्ण इंटरफेस हिंदी भाषा में होकर देवनागरी लिपि में है। इसकी सहायता से कोई भी साक्षर हिंदी भाषी व्यक्ति इसका उपयोग सहजता से कर सकता है। इसमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा है और वह है शब्द रूपांतरण (अनुवाद) की जिसकी मदद से वेब-पेज पर उपस्थित अंग्रेजी शब्द पर माउस द्वारा क्लिक करने पर उस शब्द का हिंदी में अर्थ एवं उच्चारण बतला देता है। इसके अलावा इसमें और भी अन्य खूबियाँ हैं, जैसे कि वेब पृष्ठ पर स्थाई शब्दानुवाद, एडिट मोड ऑन ऑफ, 'इंग्लिश-हिंदी' डिजिटल डिक्शनरी, वेब पृष्ठ पर उपस्थित शब्दों को हाइलाइट करने आदि की सुविधाएँ हैं।

अंग्रेजी-हिंदी शब्दानुवादक

(ग्लोबल वर्ड ट्रांसलेटर)

यह एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जो कि विंडोज़ के किसी भी सॉफ़्टवेयर के अंदर कार्य करने में सक्षम है, तथा संबंधित अंग्रेजी शब्द पर माउस द्वारा क्लिक करते ही उसका हिंदी अनुवाद विभिन्न समानार्थी शब्दों के साथ-साथ उच्चारण सहित कर देता है। इस सॉफ़्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है की यह विंडोज़ के किसी एक विशेष अनुप्रयोग पर निर्भर नहीं है बल्कि इसको विंडोज़ के किसी भी एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर जैसे कि एमएस वर्ड, वर्डपैड, नोटपैड, एमएसआइई, फायरफोक्स ब्राउज़र आदि के अंदर संयोजन कर अनुवाद की सुविधा का उपयोग किया जा सकता है। उपयोगकर्ता इसका उपयोग ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों ही अवस्थाओं में कर सकता है।

शब्द-संग्राहक

यह एक ऐसा सहज सॉफ़्ट्वेयर है जिसकी सहायता से देवनागरी हिंदी पाठ में से चाहे गए शब्दों को वर्णक्रम अनुसार सूची के रूप में संचित करता है साथ ही सूची में समान शब्दों की पुनरावृत्ति को रोकता है। यह विंडोज के एम.एस. वर्ड सॉफ़्ट्वेयर के अंदर कार्य करता है।

.

image_print
image_print