Saturday, June 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1748

तहलका के पत्रकारों ने तहलका से पल्ला छुड़ाया

तरुण तेजपाल पर यौन शोषण और बलात्कार के आरोप सामने आने के बाद रेवती लाल ने तहलका से इस्तीफा दिया है।  अब खबर आई है कि तहलका के फोटो एडिटर ईशान तन्खा और फीचर एडिटर शौगत ने भी इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि  गोवा पुलिस ईशान और शौगत से पूछताछ भी कर चुकी है।  पीड़िता ने ईशान व शौगत को पूरी घटना की जानकारी घटना वाले दिन ही दे दी थी। इस मामले में ईशान, शौगत समेत तहलका के तीन लोग गवाह हैं।

.

image_print

मोदी के मुरीद दिग्विजय सिंह

नरेंद्र मोदी के कटु आलोचक माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को एक अप्रत्याशित बयान देकर सबको चौका दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री कट्टरपंथी विचारधारा को छोड़कर सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र और भाइचारे की बात कर रहे हैं, यह अच्छा संकेत है..लोकतंत्र की यही खासियत है कि देश में एक चायवाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। दिग्विजय की इस टिप्पणी का भाजपा ने स्वागत किया है।

इंडिया टूडे ग्रुप के दो दिवसीय सम्मेलन एजेंडा आज तक 2013 में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस बात का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी धीरे-धीरे कट्टरपंथी विचारधारा से दूरी बनाकर अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस और संघ यदि कांग्रेस और नेहरू की विचारधारा के करीब आ रहे हैं तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह जोड़ा कि मोदी भारत के लोगों को स्वीकार्य नहीं होंगे और भगवान न करें अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उनकी पसंद सुषमा स्वराज होंगी।

कांग्रेस की इस बात को लेकर आलोचना पर कि इसकी बागडोर एक परिवार और कुछ लोगों के हाथ में है, जबकि भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता भी पार्टी में शीर्ष स्थान पर बैठ सकता है, दिग्विजय ने कहा कि यह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में केरल से आने वाला चरवाहा राष्ट्रपति बन सकता है, तो एक चायवाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। मालूम हो कि सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कुछ दिनों पहले कहा था कि एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है।

कार्यक्रम में शिरकत कर रही भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने हमने नहीं सोचा था कि दिग्विजय सिंह भी ऐसा कहेंगे कि एक चायवाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है..मैं खुश हूं कि मोदी जी की प्रशंसा दिग्विजय सिंह भी कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि चाहे कोई अमीर या गरीब के घर में पैदा हुआ हो, लोकतंत्र में कोई भी अछूत नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए मोदी कोई मुद्दा नहीं हैं। देश का बुनियादी स्वभाव सांप्रदायिक सद्भाव के पक्ष में है इसलिए लोग वाजपेयी और स्वराज तो स्वीकार कर सकते हैं, मोदी को नहीं। कांग्रेस महासचिव ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एजिग्ट पोल को खारिज करते हुए इसे अगले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानने से भी इन्कार कर दिया।

.

image_print

शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने मोदी के समर्थन में आगे आई

जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के राज्य के बाहर के पुरुषों से शादी करने पर उनके साथ भेदभाव होने के नरेंद्र मोदी के बयान पर जमकर राजनीति हो रही है। इस बीच उन्हें एक ऐसे शख्स से सपोर्ट मिला है, जिसकी उम्मीद उन्हें कतई नहीं रही होगी। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी और मूल रूप से कश्मीर की रहने वालीं सुनंदा पुष्कर ने कहा कि 'बाहर' के शख्स से शादी करने पर राज्य में महिलाओं के साथ भेदभाव होता है और कोई कहता है कि ऐसा नहीं है तो वह झूठ बोल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर किसी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहती हैं।

सुनंदा पुष्कर ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, '2006-07 और 2010 में मैंने जम्मू में जमीन खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन डीसी ऑफिस के अधिकारियों ने मुझे बताया कि बाहर के शख्स से शादी करने की वजह से मेरा 'स्टेट सब्जेक्ट' (नागरिकता) रिन्यू नहीं हुआ है, इसलिए मैं राज्य में जमीन नहीं खरीद सकती हूं। सुनंदा ने कहा, 'धारा 370 मौजूदा स्वरूप में काफी भेदभावपूर्ण है और इसकी समीक्षा की जरूरत है।'

सुनंदा के मुताबिक, सन् 1992 में उन्होंने एक मलयाली से शादी की थी और पति की मौत के बाद वह राज्य में जमीन खरीदने गई थीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनके पति की मौत हो गई है और वह राज्य लौट आई हैं। लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया।

उन्होंने इस मसले को एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में और अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भी उठाया है। सुनंदा पुष्कर ने कहा कि इस मसले पर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की थी और उन्होंने इसमें मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने आगे कहा, 'हाई कोर्ट द्वारा महिला विरोधी कानून में सुधार लाए जाने के बावजूद जमीनी स्तर पर बदलाव नहीं आया है। उमर ने मुझे बताया कि आपको पता होगा कि कानून में बदलाव के बावजूद आपके बच्चे इन संपत्तियों को नहीं पा सकते हैं। यह मुझे बहुत अजीब लगा। मेरे कजिन ने महाराष्ट्र की लड़की से शादी की है और उनके दोनों बच्चे के नाम से राज्य में प्रॉपर्टी हैं।'

सुनंदा ने कहा, 'जमीन खरीदने की कोशिश मैं जम्मू में कर रही थी, जबकि घाटी में हमारी पुश्तैनी जमीन है। मेरे पिता ने मुझे कहा था कि तुम अब स्टेट सब्जेक्ट नहीं रह गई हो इसलिए अपने हिस्से की जमीन भाइयों के नाम कर दो।'

थरूर की पत्नी ने इस मसले पर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया और दबे स्वर में इसके लिए नेहरू का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जब सत्ता में थी तो इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसके बाद सुनंदा ने कहा कि हो सकता है कि मेरे जबाव से मेरे पति चिढ़ जाएं लेकिन मैं एक कश्मीरी और महिला भी हूं।

सुनंदा ने कहा कि अगर मेरी जानकारी गलत नहीं है तो अनुच्छेद-370 की धीरे-धीरे विदाई होनी थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कैसे होना था। उन्होंने कहा, 'जवाहर लाल नेहरू, शेख अब्दुल्ला और राजा हरि सिंह में हुए समझौते के मुताबिक यह सब हुआ। नेहरू ने कश्मीर का विभाग अपने पास रखा और सरदार पटेल गृह मंत्री होने के बावजूद कश्मीर से अलग रहे।'

 

.

image_print

बुलेट राजा [हिंदी एक्शन कथा ]

दो टूक : कहते हैं जिंदगी हमेशा उस रास्ते जाती है जिस रास्ते के लिए हम उसके लिए बने ही नहीं होते ..पर कई बार जिंदगी लौटकर हमारे उस रास्ते पर भी चल पड़ती है जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होता ..लेकिन ऐसा होने पर हमें उसकी कड़वी सचाई पर भी एक नजर डालकर देख लेनी चाहिए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वो हमें गुंजल में फंसा रही हो . निर्देशक  तिग्मांशु धुलिया की सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, विद्युत जामवल, जिमी शेरगिल, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर, रवि किशन, चंकी पांडे, माही गिल, विश्व जीत प्रधान  ,शरत  सक्सेना , विपिन शर्मा , दीप राज राणा और गौरव झा के अभिनय वाली उनकी नयी फ़िल्म बुलेट राजा भी एक ऐसी ही जिंदगी की कहानी कहती है . 

कहानी : फ़िल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले राजा मिश्रा (सैफ अली खान) की  है जो एक रात कुछ आवारा लड़कों से बचता हुआ एक शादी में शामिल होकर शहर के दबंग [शरत सक्सेना ]  के बेटे रूद्र (जिमी शेरगिल) के घर पहुँच  जाता है . उसी रात रूद्र का  चचेरा  भाई ललन [चंकी पांडे ] अपने कुछ लोगों के साथ रूद्र पर हमला करता है और राजा उसे बचा लेता है . दोनों में दोस्ती होती है लेकिन इनकी ये दोस्ती  बदल देती है . रूद्र और उसके पिता के दुश्मन राजा के भी दुश्मन  हो जाते  हैं . खुद को बचाने की लड़ाई मे राजा बुलेट राजा  बन जाता है . राजनीति के उस्ताद राम बाबू [राज बब्बर ] उसे सहारा देते हैं लेकिन राजनीति से और अपराध से जुड़े बजाज[गुलशबन ग्रोवर ] और सुमेर [रवि किशन ] के साथ अफीम माफिया का सरगना [ विश्वजीत प्रधान ] भी उसके दुश्मन ही नही हो जाते बल्कि पुलिस अरुण सिंह उर्फ़ मुन्ना [विद्युत् जामवाल ] भी उसके पीछे पड़ जाता है . बस खुद को बचाने और दूसरों को मात देते राजा बुलेट की इतनी सी कहानी है .जिसमे उसकी प्रेमिका बनी मिताली [सोनाक्षी सिन्हा ]भी शामिल है . 

 

गीत संगीत :  फ़िल्म में संदीप नाथ , कौसर मुनीर और रफ़्तार के गीत हैं और संगीत आरडीबी और निंदी कौर की तिकड़ी ने तैयार किया है . फ़िल्म में देसी टच और पुरबिया संगीत की ताजगी है और तमंचे पर डिस्को ,डोंट टच माय बॉडी के साथ जरा ज़रा सा सरकने लगा जैसे बोलों वाले गीत सुने जा सकते हैं . 

 

अभिनय :  फ़िल्म के केंद्र में सैफ हैं लेकिन उनके पात्र का असली आधार जिमी हैं जो उनके साथ नए तरीके से संयोजन बनाकर सामने आते हैं .  ठेठ देसी किरदार में सैफ खूब  जमते हैं  . जिमी शेरगिल जब तक परदे पर रहते हैं निराश नहीं करते बस उन्हें जरा जल्दी मार दिया  गया .गुलशन ग्रोवर और रवि किशन कुछ भी नया नहीं करते लेकिन  विद्युत् जामवाल को कुछ और निथारा जा सकता था . सोनाक्षी सिन्हा को कुछ नया करने का मौका नहीं मिला जबकि चंकी पांडे अब मसखरे ख़लनायक के तौर पर खीज पैदा करते हैं .  राज बब्बर की एक अलग शैली हैं काम करने और अपने पात्रों को जीने की तो उनके साथ राजीव गुप्ता , विश्व जीत प्रधान  ,शरत  सक्सेना , विपिन शर्मा , दीप राज राणा और गौरव झा भी  अपने छोटे छोटे चरित्रों में याद रहते हैं . 

 

निर्देशन : पहली बात .  यह पान सिंह तोमर और साहेब बीवी गैंगस्टर जैसी फ़िल्में बना चुके धुलिया की शैली की फ़िल्म नहीं है . एक तरह से देखा जाये तो इसे हम तिग्मांशु की पहली व्यवसायिक फ़िल्म कह सकते हैं लेकिन फिल्मी की कहानी में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे नया कहा जा सके . पर उनका  प्रस्तुतिकरण और कलेवर में वो  यूपी के अपराध जगत को वो एक मंझे हुए निर्देशक की तरह सामने लाते हैं . वो  परिवेश और प्रस्तुति के साथ भाषा और पहनावे का भी पूरा ख्याल रखते हैं और हमेशा अपने पात्रों को आम जीवन से चुनते हैं जिन्हे वो  रूद्र, सुमेर यादव, बजाज, मुन्ना और जेल में कैद श्रीवास्तव के  साथ शुक्ला, यादव और अन्य जातियों के नामधारी के नेताओं में बदल देते हैं . हालां कि मध्यांतर के बाद फ़िल्म एक जानी पहचानी लीक पर चलती है और अंत में खुद ही बता देती है कि हमने कुछ नया नहीं देखा पर ये भी कि तिग्मांशु अपनी तरीके की अपनी फ़िल्म बनाते हैं जिसे जब चाहे देखा सकता है . 

 

फ़िल्म क्यों देखें : सैफ के लिए .

फ़िल्म क्यों न देखें :  अब भला सैफ के साथ बनी तिग्मांशु की फ़िल्म को छोड़ने को मैं क्यों  कहूंगा .

.

image_print

अय्याश रईसजादों के क्लब के लिए धन जुटाया तरुण तेजपाल ने?

कई जुगलबंदियां लहर पैदा करती हैं और कई खबर बनाती हैं। ऐसी ही एक जुगलबंदी तहलका संस्‍थापक तरुण तेजपाल और शराब व्यापारी पोंटी चड्ढा के बीच बनी थी। तरुण तेजपाल पोंटी चड्ढा के साथ मिलकर शहरी भारतीयों के लिए एक प्राइवेट क्लब खोलना चाहते थे।

बेहतरीन संपन्न, उदार समुदाय लोगों का क्लब
तेजपाल के शब्दों में कहें तो वह कुछ चुनिंदा शहरी भारतीयों के साथ एक ऐसी ‌बृहद संस्कारिक दुनिया बनाना चाहते थे, जहां बेहतरीन संपन्न, उदार समुदाय के लोग आपस में एक जगह मिलजुल सकें। वो ऐसे लोग हों जो दुनिया को बनाते और सजाते हैं। तेजपाल ने इस क्लब का नाम 'प्रूफ्रॉक' दिया था।

तेजपाल ने अपने एक ईमेल में इन बातों का जिक्र किया है। यह ईमेल उन सदस्यों को भेजा गया था, जो इस क्लब के सदस्य बन सकते थे। इस ईमेल में तेजपाल ‌आगे लिखते हैं कि यह सब कुछ बेहतरीन ड्रिंक्स और शानदार खानों के साथ हमारे लिए नामचीन शेफ तैयार करेंगे।

चड्ढा की फ्लैगशिप कंपनी, वेब इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने कहा कि तेजपाल ने चड्ढा के समक्ष एक बिजनेस प्रेजेंटेशन रखा था, जिसके बाद उन्होंने 2012 की शुरुआत में ही इस विशेष प्राइवेट प्रूफ्रॉक क्लब में निवेश करने का मन बना लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि पोंटी चड्ढा की हत्या के बाद मनप्रीत मोंटी चड्ढा ने अपने पिता के सभी बिजनेस वादों को पूरा करने का फैसला लिया है। पोंटी की हत्या, उनके अपने ही फॉर्म हाउस में नवंबर 2012 में हो गई थी।

चड्ढा की कंपनी ने 2 करोड़ रुपये लगाए
इसी साल जून में बनाई गई कंपनी थ्राइविंद आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अंदर प्रूफ्रॉक को रखा गया था। 10 जुलाई को कंपनी ने इसके दो शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बांट दिए, जिसमें 72 फीसदी शेयर तेजपाल के पास बाकी के 28 फीसदी शेयर नीना तेजपाल को दे दिया गए।

26 अगस्त को चड्ढा होटल प्राइवेट लिमिटेड ने 2 करोड़ रुपये में 1800 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 11,111 शेयर खरीद लिए।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में चड्ढा समूह के प्रवक्ता ने बताया कि हमने इसमें फायदा देखा और इसमें निवेश किया। हमारा इरादा था कि एक बार जब यह बिजनेस मॉडल चल निकले तो मुनाफा कमा कर हम निकल जाएं। हम इसके प्रतिदिन के काम में शामिल नहीं थे।

एक्सप्रेस ने जब नीना तेजपाल से ईमेल कर इस वेंचर के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने इसके बार में कोई जवाब नहीं दिया।

दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके, एम ब्लॉक में प्रूफॉक का काम अब भी चल रहा है। क्लब तहलका के ऑफिस के कुछ बिल्डिंग आगे की बिल्डिंग में है। वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि इसका काम जुलाई में शुरू हुआ था और अगले तीन महीनों में यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। रियल एस्टेट एजेंटों का कहना है कि इस जगह का किराया सालाना 6.5 करोड़ रुपये के आसपास होगा।

.

image_print

अमूल के संस्थापक स्व. वर्गीज़ कुरियनअमर चित्र कथा में

बच्चों की ग्राफिक कॉमिक्स के जाने-माने प्रकाशक अमर चित्र कथा (एसीके) स्पोर्ट्स के लीजेंड्स ध्यान चंद और के डी जाधव के ऊपर सीरीज का प्रकाशन करने के बाद अब भारत के मिल्कमैन डॉ. वर्गिस कुरियन पर कॉमिक्स लॉन्च की है।�� श्वेतक्रांति के जनक डॉ. वर्गिस कुरियन की मंगलवार को 92वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर कॉमिक्स के रूप में कुरियन की ग्राफिक जीवनी का लोकार्पण किया गया। इसका नाम है ‘वर्गिस कुरियन द मैन विथ द बिलियन लीटर आइडिया’।

इसके 32 पेज में कुरियन -अमूल और दुग्ध क्रांति ((ऑपरेशन फ्लड)) तथा इसके प्रभाव को समेटा गया है। इसमें कुरियन के पहली बार आणंद पहुंचने से लेकर यहीं पंचतत्व में विलीन होने तक की घटनाएं हैं। इस मौके पर अमर चित्रकथा की संपादक रीना पुरी भी मौजूद थीं। अभी इस सीरीज की 30 हजार कॉपियों का ही प्रकाशन किया जा रहा है।� �

अमर चित्र कथा का प्रकाशन 1967 में शुरू हुआ था। 'भारत के महापुरुष', 'वीर महिलाएँ', 'प्रख्यात वैज्ञानिक', 'स्वतंत्रता सेनानी' और 'पौराणिक पात्र' जैसी अनेक श्रृंखलाओं के माध्यम से उन्होंने न सिर्फ ज्ञान बढ़ाया बल्कि बच्चों को प्रेरित भी किया।� �

.

image_print

प्रियंका चोपड़ा की माँ ने उनके लिए खोजी भाभी

प्रियंका चोपड़ा की पिता की मौत के बाद चोपड़ा के परिवार में पहली बार बड़ी खुशी का मौका आने वाला है। प्रियंका की भाभी की तलाश पूरी हो गई है। वो भी प्रियंका की तरह बरेली की होंगी। नाम है-कनिका माथुर। कैंट में रहती हैं। प्रियंका की मां डॉ. मधु ने उन्हें चुना है।

शहर में अपने नजदीकी काशीनाथ शर्मा के परिवार में शादी समारोह में शामिल होने आईं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी होने वाली बहू के बाबत खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बेटा सिद्धार्थ पुणे में रेस्टोरेंट व्यवसाय शुरू करने जा रहा है। काम शुरू होने के बाद ही उसकी शादी की जाएगी। शादी समारोह दिल्ली में ही किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फाइनेंस में ग्रेजुएट उनकी बहू बरेली कैंट की ही रहने वाली हैं। बोली, शहर के डा. बीबी माथुर की पोती और अभय माथुर की बेटी कनिका माथुर को उन्होंने ही चोपड़ा परिवार की बहू चुना है। बीते दिनों पहली नवरात्र में ही बहू की रोक की रस्म पूरी कर दी गई है। फिलहाल पहले बेटा अपना करियर बनाने में जुटा है। अगले दो साल के अंदर बेटे की शादी का शुभ लग्न निकाला जाएगा। प्रियंका की शादी के बारे में बोली, वह अपनी शादी के बारे में खुद ही सोच लेंगी।

 

.

image_print

गुत्थी की गुत्थी सुलझाएंगे राजू श्रीवास्तव

गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर के कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से विदाई लेने के बाद ये तय हो गया था कि कपिल गुत्थी की जगह भरने की तैयारी कर रहे हैं। खबर आ रही है कि राजू श्रीवास्तव कपिल के शो के गुत्थी सुलझा सकते हैं।

राजू श्रीवास्तव को गुत्ती की भूमिका निभाने का न्यौता भी मिला है। हालांकि उनकी ओर से अब तक किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ दिनों पहले राजू ने वायाकॉम 18 की ओर से गुत्थी का अनुकरण न किए जाने पर जारी नोटिस की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि गुत्थी को कहीं भी गुदगुदाने का हक है। उन्हें लोगों को हंसाने से कोई रोक नहीं सकता है। ये पूरी तरह से गुत्थी का अधिकार है। ऐसे में चैनल की ओर से जारी नोटिस बिल्कुल गलत है। सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी नाइट्स विद

 

.

image_print

माधुरी की गुलाबी गैंग पूरी तरहसे तैयार

माधुरी दीक्षित की फिल्म गुलाब गैंग का पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म के पोस्टर में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मां दुर्गा के अवतार में दिख रही हैं। लाल-पीले बैकग्राउंड में सजे माधुरी के इस आक्रामक रूप ने लोगों के अंदर इस फिल्म को लेकर और उत्सुकता पैदा कर दी है। इससे पहले भी इस फिल्म को दो पोस्टर जारी हो चुके हैं, उन दोनों पोस्टर में भी माधुरी का उग्र रूप दिखा था।

अनुभव सिन्हा निर्मित इस फिल्म में जूही चावला भी महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल हैं। अनुभव सिन्हा की भी बतौर निर्माता यह पहली फिल्म है। फिल्म के निर्देशक सौमिक सेन है। कहा जा रहा है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म गुलाब गैंग की कहानी यूपी के बुलंदशहर के गुलाबी गैंग की है, जो कि महिलाओं के अधिकार के लिए जाना जाता है, जिसकी अध्यक्ष संपत पाल है। फिल्म में जूही चावला एक नेता के रोल में है, वह पहली बार पर्दे पर निगेटिव कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। माधुरी दीक्षित की इस पारी को बॉलीवुड की तीसरी पारी कहा जा रहा है। माधुरी ने साल 2007 में यश चोपड़ा की फिल्म आज नच ले से वापसी की थी।

.

image_print

मूवीज नाउ पर हैरी पॉटर सीरिज के 7 शानदार ब्लॉकबस्टर्स का प्रसारण

 संपूर्ण रोमांचक सीरिज 6 दिसंबर 2013 से रात 9 बजे से देखिए

मुंबई।  मूवीज नाउ इस महीने अपने प्रशंसकों के लिए जादुई आश्चर्य के साथ ऐक्शन का अद्भुत संयोजन लेकर आया है! हैरी पॉटर के दीवाने अब प्रत्येक शुक्रवार रात 9 बजे बहादुर करामाती की भयंकर एवं बेहद बुरे जादूगर के खिलाफ तलाश में शामिल हो सकते हैं!

फिर चाहे हैरी पहली बार हॉगवर्ट्ज में कदम रखता हो या फिर वॉल्देमार्ट के नाश के लिए हॉरक्रूक्सेस को ढूंढ़कर उसे नष्ट कर देने की कोशिशए मूवीज नाउ हैरी पॉटर-द कम्प्लीट एडवेंचर में इन सभी रोमांच का प्रसारण करेगा। हैरी की यात्रा के प्रत्येक अध्याय यानी रॉन और हरमियोन से पहली मुलाकात से लेकर कभी न हारने वाली टीम बनने के साक्षी बनिए जो सबसे खतरनाक जादूगर से लड़ने के लिए विभिन्न प्रयास करती है।

इन सभी ऐक्शन के लिए 6 दिसंबर से हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन, हैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सिक्रेट्स, हैरी पॉटर एंड द प्रिजनर ऑफ एज्काबेन, हैरी पॉटर एंड द गोबलेट ऑफ फायर, हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ द फीनिक्स, हैरी पॉटर एंड द हाफ ब्लड प्रिंस और हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज पार्ट 1 देखिए।

विशेष प्रभावों, बेहतरीन सेट और अपनी पटकथा से दुनिया भर में धूम मचाने वाली फिल्म सिरीज ने 20 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की और यह अब तक की सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाइज में से एक है। मूवीज नाउ पर हैरी पॉटर सीरिज की 7 बेहतरीन ब्लॉकबस्टर्स देखना न भूलें।

खतरनाक जादूगर के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही हैरी पॉटर की रोमांचक यात्रा में शामिल होने के लिए देखिए मूवीज नाउ!

.

image_print
image_print