Wednesday, November 27, 2024
spot_img
Home Blog Page 1788

24 लेखकों को साहित्य अकादेमी पुरस्कार

साहित्य अकादमी की हीरक जयंती के मौके पर  24 भाषाओं के लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया। कमानी सभागार में हुए आयोजन में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ त्रिपाठी ने अलग-अलग भाषाओं के लेखकों को सम्मानित किया।

सम्मानित किए जाने वाले साहित्यकारों में उर्दू के लिए लोकप्रिय शायर मुनव्वर राणा, हिन्दी के उपन्यासकार रमेशचंद्र शाह, कश्मीर के कवि शाद रमजान, संस्कृत के लिए प्रभुनाथ द्विवेदी, मैथिली के लिए आशा मिश्रा, पंजाबी के लिए जसविंदर, मराठी के लिए जयंत विष्णु नार्लीकर और अंग्रेजी के आदिल जसावाला प्रमुख थे।

समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार केदारनाथ सिंह थे। साल 2014 के लिए दिए गए इन पुरस्कारों की घोषणा दिसंबर में की गई थी। 
इस पुरस्कार के तहत एक ताम्र पत्र, एक शॉल और एक लाख रुपये का चेक दिया जाता है। इसके साथ ही रविंद्र भवन में 14 मार्च तक चलने वाले साहित्योत्सव का शुभारंभ हो गया। इस दौरान अलग-अलग भाषाओं के जाने में माने लेखक, कवि पाठकों से रूबरू होंगे। कार्यक्रम के कई सत्र में युवा लेखक और कवि अपनी रचनाओं का पाठ भी करेंगे। अंतिम दिन बच्चों के लिए ‘आओ कहानी बुनें’ का भी आयोजन किया जाएगा।

.

अरविंद केजड़ीवाल अब संघम शरण गच्छामि

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अज्ञातवास के बारे में अभी तक किसी को साफ तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन आम आदमी पार्टी में मचे सियासी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले कुछ दिनों तक बेंगलुरु में गार्डेन सिटी में अपनी सेहत का ख्याल रखते नजर आएंगे। केजरीवाल इलाज के सिलसिले में 5 मार्च को बेंगलुरु आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के भीतर चल रही उठापटक के बीच 4 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है और इसके बाद केजरीवाल बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे।

केजरीवाल कफ, अस्थमा और डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर वह बेंगलुरु के स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधानम संस्था (एसव्यासा) में इलाज के लिए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस के एक समारोह में पिछली बार हुई मुलाकात में मोदी ने उन्हें यहां इलाज कराने की सलाह दी थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता एच वी शेषाद्रि के रिश्तेदार और नासा के पूर्व साइंटिस्ट डॉ एच आर नागेंद्र एसव्यासा के हेड हैं।

यह संस्था इससे पहले गुजरात सरकार के लिए नियमित तौर पर योग शिविर का आयोजन करती रही है। नागेंद्र ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी की सलाह के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मेरी बातचीत हुई थी। उन्होंने संभावित ट्रीटमेंट को लेकर कई सवाल पूछे। इलाज के दौरान उन्हें योग, क्रिया के अभ्यास के अलावा डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दवाओं का सेवन करना होगा।'
नागेंद्र ने कहा, 'सामान्य तौर पर हमारा ट्रीटमेंट कुछ हफ्तों तक चलता है। इस दौरान संबंधित व्यक्ति को सुबह जल्दी उठने के साथ सात्विक जीवनशैली को अपनाना होता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास समय की कमी है, इसलिए उन्हें उपचार के बीच काम करने की अनुमति होगी।'

उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें इस बात का भरोसा दिया है कि डॉक्टरों की टीम उनका ख्याल रखेगी और इलाज के दौरान उन्हें थोड़ा काम करने की अनुमति होगी।' नागेंद्र ने कहा, 'हम उनका इंतजार कर रहे हैं।' दिल्ली में केजरीवाल को राजनीतिक घमासान से जूझना पड़ रहा है और ऐसे में उन्हें बेंगलुरु में थोड़े दिनों के लिए सही, इससे दूर रहने का मौका मिलेगा और वह अपनी सेहत पर ध्यान दे पाएंगे।

साभार-इकॉनामिक टाईम्स से. 
कौन हैं डॉ. नगेंद्र पढ़िये ये रिपोर्ट 

.

दंग रह गई अमृता फडणवीस, जब दादी-नानी का रैंप वॉक देखा

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती अमृता देवेंद्र फडणवीस ने जब अपनी दादी और नानी की उम्र की महिलाओं को रैंप वॉक करते देखा तो वे भी उम्रदराज महिलाओं के उत्साह को हैरत भरी नजरों से देख दंग रह गईं। बीजेपी एवं लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं की उद्यमवृत्ति को विकसित करने के प्रयास स्वरूप दो दिवसीय कार्यक्रम का उदघाटन करने आईं श्रीमती अमृता फडणवीस ने कहा कि नारी शक्ति को आगे लाने के लिए अपनी तरह का यह सबसे अलग आयोजन है। इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ मिशन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपए के सहयोग का चैक उन्हें सौपा गया। ऑपेरा हाउस स्थित डायमंड मार्केट लेन में आयोजित इस आयोजन में करीब दस हजार से भी ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिला दिवस पर मुंबई में सबसे ज्यादा महिलाओं की सहभागिता का यह सबसे बड़ा आयोजन रहा।

एक तरफ उम्रदराज महिलाएं जोश और जज्बे के साथ रैंप पर चलते हुए वक्त के साथ कदमताल करने के हौसले का प्रदर्शन कर रही थीं, तो दूसरी ओर आयोजन स्थल पर युवतियों द्वारा राष्ट्रभक्ति के परंपरागत गीतों की ताल पर बज रहे ढोल की गूंज लोगों के पांवों को थिरकने को मजबूर कर रही थी। बीजेपी की ओर से जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ गमरे एवं लोढ़ा फाउंडेशन की ओर से श्रीमती शीतल लोढ़ा सहित ताड़देव की नगरसेवक श्रीमती सरिता पाटिल एवं वालकेश्वर की नगरसेवक श्रीमती ज्योत्सनाबेन मेहता ने श्रीमती अमृता फडणवीस का अभिनंदन किया। मलबार हिल के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के मुताबिक महिला व्यापार पेठ की सारी आय मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान की जाएगी। 

विधायक लोढ़ा ने इस आयोजन की सफलता में सहभागी सभी संस्थाओं एवं महिलाओं का आभार जताया है। महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में महिला व्यापार पेठ के में 50 से भी ज्यादा महिला संस्थाओं द्वारा गृह उद्योग निर्मित व अन्य वस्तुओं की दो दिवसीय सेल व प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस सबसे विशाल आयोजन में करीब 6500 से भी ज्यादा महिलाओं ने होम मिनिस्टर, बेस्ट ड्रेस एवं कुकिंग कॉम्पीटिशन आदि प्रतियोगिताओं में भीग लेकर एक रिकॉर्ड कायम किया। करीब 1500 से भी ज्यादा दादी – नानी की ऊम्र की महिलाओं का रैंप वॉक इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण रहा। इस दो दिवसीय आयोजन में दस हजार से भी ज्यादा महिलाएं शामिल हुईं।

.

सतीश कौशिक अब आलसी महाराजा

 फिल्‍म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक के सितारे इन दिनों काफी अच्‍छे चल रहे हैं। सतीश कौशिक का कहना है कि यह साल उनके लिए काफी अच्‍छा जा रहा है। कौशिक ने फिल्‍म निर्माण के व्‍यस्‍त शेड्यूल में से समय निकालकर कई अन्‍य प्रोजेक्‍ट साइन किए हैं। सतीश कौशिक 16 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इसके तहत उनका शो  Sab TV पर सप्‍ताहांत में दिखाई देगा जिसमें नवाबों की दिनचर्या को हंसी मजाक के रूप में दिखाया जाएगा।

इसमें बताया जाएगा कि नवाब जंग बहादुर काल्‍पनिक दुनिया में खोये रहते हैं। अपने खराब स्‍वास्‍थ्‍य के कारण वह कोई काम नहीं करते हैं और वैभव में जीना जारी रखते हैं। ऐसे में धारावाहिक में छोटे-छोटे ऐसे कई सीन आते हैं जिसमें दर्शक खुद को मुस्‍कराने से नहीं रोक सकते हैं। ऐसे में यह धारावाहिक निश्चित रूप से लोगों को हंसने व गुदगुदाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। टीवी पर अपनी वापसी को लेकर सतीश कौशिक काफी उत्‍साहित और आशान्वित हैं। सतीश कौशिक ने कहा, ‘मैंने कई कॉमेडी रोल किए हैं लेकिन अब मैं ऐसे रोल चुन रहा हूं जो वास्‍तविकता के करीब हों।

.

भारतीय खाने का कोई मुकाबला नहीं

दुनिया में सबसे स्वादिष्ट भारतीय खाना है। आईआईटी जोधपुर की ओर से किए गए इस अध्ययन में दुनिया भर के ढाई हजार से ज्यादा व्यंजनों को परखा गया। अध्ययन में व्यंजनों में डाले जा रहे पदार्थ और उनके स्वाद की जांच की गई।
 
शोधकर्ताओं ने पाया कि पश्चिमी देशों के शेफ हर व्यंजन में व्हिस्की, सेब के रस, संतरे का रस और कच्चा मीट डाल देते हैं। हर व्यंजन का 50 फीसदी स्वाद तो इन्हीं में समाया होता है। इससे पश्चिमी लोगों के ज्यादातर खाने का स्वाद एक जैसा होता है।
 
इसके विपरीत हर भारतीय व्यंजन को बनाने का अलग तरीका और अलग मसाले होते हैं। इससे यहां हर व्यंजन का स्वाद बेमिसाल हो जाता है। भारत में हर व्यंजन बनाने का एक नियम होता है। इसके अलावा यहां इलाइची, लाल मिर्च, इमली और हल्दी जैसे मसालों का सबसे शानदार इस्तेमाल होता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक पश्चिमी व्यंजनों में डाले जाने वाले पदार्थो के स्वाद एक-दूसरे पर हावी हो जाते हैं जबकि भारतीय मसालों के साथ ऐसा कभी नहीं होता।

.

इ्न्दौर के अग्रवाल समाज की अनुकरणीय पहल

मध्‍यप्रदेश के इंदौर में अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित तीन दिनी परिचय सम्मेलन में स्वस्थ व स्वच्छ शहर के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। आयोजन में डिस्पोजल ग्लास और प्लेटों का इस्तेमाल नहीं किया गया। आयोजकों के मुताबिक आयोजन में 15 हजार लोग शामिल होते हैं, जो करीब 60 हजार डिस्पोजल ग्लास व प्लेटों का प्रयोग करते हैं। इस बार इनका उपयोग नहीं किया गया। पानी के लिए समाजजनों ने तांबे के लोटे का उपयोग किया।

अभिनव कला समाज प्रांगण गांधी हॉल में स्वास्थ्य के मद्देनजर कोल्ड्रिंक की बजाए देसी शीतल पेय पदार्थों का इंतजाम किया गया था। महासभा के समन्वयक संतोष गोयल के अनुसार आयोजन के 22वें वर्ष में परिचय सम्मेलन स्वच्छ व स्वस्थ शहर की थीम पर आयोजित किया गया है। विवाह समारोह में सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को भी समाजजनों के बीच प्रचारित किया जा रहा है।

विवाह समारोह में 21 से कम व्यंजनों के प्रयोग के लिए समाजजनों को प्रेरित किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में समाजजनों का तांता लगा। मंच से करीब 400 प्रत्याशियों ने जीवनसाथी की तलाश की। परिचय देने वालों में अहमदाबाद, बड़ौदा, दाहोद, नागपुर, अकोला, जलगांव, जयपुर, उदयपुर, कोटा के प्रत्याशी शामिल थे। कई युवक-युवतियों ने कुंडली मिलान भी कराया।

विचार-विमर्श के लिए भी अभिभावक प्रत्याशियों का तांता लगा हुआ था। मंगलवार को अंतिम दिन सम्मेलन की शुरुआत सुबह 10.30 बजे होगी। अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल, महामंत्री अजय बंसल, संयोजक रमेश तायल, एलबी अग्रवाल आदि मौजूद थे।

साभार: http://naidunia.jagran.com/ से 

.

महिला दिवस पर मुंबई में रैंप वॉक करेंगी दादी और नानी

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुंबई में महिला व्यापार पेठ का एक सबसे अलग आयोजन होने जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा कि महिला दिवस पर दादी और नानी बनी महिलाएं रैंप वॉक करेंगी। महिलाओं में उद्यमवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए लोढ़ा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय मेले का उदघाटन मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती अमृता देवेंद्र फडणवीस करेंगी।
ऑपेरा हाउस स्थित डायमंड मार्केट लेन में शनिवार की शाम 5 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। मलबार हिल के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा की उपस्थिति में होनेवाले महिला सशक्तिकरण के इस आयोजन के उदघाटन समारोह के जरिए श्रीमती अमृता फडणवीस पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 50 से भी ज्यादा विभिन्न महिला समूहों द्वारा गृह उद्योग निर्मित वस्तुओं की दो दिवसीय सेल व एग्जीबिशन भी आयोजित की गई है। महिला व्यापार पेठ से होनेवाली सारी आय ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ मिशन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी जाएगी।

इस दो दिवसीय आयोजन में हजारों महिलाएं भाग लेंगी। शनिवार और रविवार को शाम 4 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक यह आयोजन चलेगा। इस दौरान हर घंटे एक लकी ड्रॉ खिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हो रहे इस आयोजन में महिलाओं के लिए होम मिनिस्टर, बेस्ट ड्रेस एवं कुकिंग कॉम्पीटिशन के आयोजन भी होंगे। महिला व्यापार पेठ में गिरगांव, ऑपेरा हाउस, खेतवाड़ी, प्रार्थना समाज, मलबार हिल, वालकेश्वर, ताड़देव, महालक्ष्मी आदि के विभिन्न महिला संगठनों की भी इस आयोजन में सहभागिता है। दादी – नानी रैंप वॉक इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। �

.

रामधारी सिंह दिवाकर का कहानी पाठ ‘बनास जन’ द्वारा कार्यक्रम आयोजित

दिल्ली।  'बाबूजी प्रसन्न मुद्रा में बोल रहे थे। और मुझे लग रहा था ,अपने ही भीतर के किसी दलदल में मैं आकंठ धंसता जा रहा हूँ। कोई अंश धीरे धीरे कटा जा रहा था अंदर का। लेकिन बाबूजी के मन में गजब का उत्साह था।' सुपरिचित कथाकार-उपन्यासकार रामधारी सिंह दिवाकर ने अपनी चर्चित कहानी 'सरहद के पार' में सामाजिक संबंधों में आ रहे ठहराव को लक्षित करते हुए कथा रचना में यह प्रसंग सुनाया। मिथिला विश्वविद्यालय में अध्यापन कर चुके प्रो दिवाकर ने हिन्दी साहित्य की पत्रिका 'बनास जन' द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कहानी पाठ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि छोटे शहर और ग्रामीण परिवेश से आ रहे रचनाकारों के लिए पाठकों तक पहुँचना अब भी चुनौती है। उन्होंने अपनी रचना यात्रा से सम्बंधित संस्मरण सुनाते हुए सामूहिक जीवन के विलोपित हो जाने का त्रास उन्हें आज भी सालता है।

आयोजन के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के सह आचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि हिन्दी में प्रो रामधारी सिंह दिवाकर के पाठक लम्बे समय से हैं और सारिका, धर्मयुग के दौर से उनकी कहानियां चाव से पढ़ी जाती रही हैं। उन्होंने सामाजिक संबंधों की दृष्टि से उनकी रचनाशीलता को उल्लेखनीय बताया। जीवन पर्यन्त शिक्षण संस्थान में हिन्दी अध्येता डॉ मुन्ना कुमार पाण्डेय ने देश में आंतरिक विस्थापन की स्थितियों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह समस्या बहु आयामी है तथा इसकी जटिलताओं को समझने में दिवाकर जी की रचनाएँ मददगार हो सकती हैं। समीक्षक मनोज मोहन ने प्रो रामधारी सिंह दिवाकर की कथा रचनाओं को बिहार के ग्रामीण अंचल का वास्तविक वर्तमान बताते हुए कहा कि हिन्दी आलोचना को अपना दायरा बढ़ाना होगा। 

भारती कालेज में हिन्दी अध्यापक नीरज कुमार ने प्रो दिवाकर की कथा भाषा को माटी की गंध से सुवासित बताया। आयोजन में युवा आलोचक प्रणव कुमार ठाकुर, डॉ प्रेम कुमार, कुमारी अंतिमा सहित कुछ पाठक भी उपस्थित थे। इससे पहले बनास जन के संपादक पल्लव ने प्रो दिवाकर की रचनाशीलता का परिचय दिया। डॉ पल्लव ने कहा कि उनकी कहानियां समकालीन कथा चर्चा से बाहर हों लेकिन उनमें अपने समय की विडम्बनाओं को देखा जा सकता है।     

आयोजन की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ परमजीत ने कहा कि साहित्य को समाज का दर्पण बताया गया है किन्तु इस दर्पण की पहुँच जन जन तक सुलभ करने के लिए अनेक स्तरों पर एक साथ सक्रिय होना पड़ेगा। डॉ परमजीत ने बनास जन के इस आयोजन को सार्थक प्रयास बताते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में छोटे छोटे कदम भी मानीखेज बन जाते हैं। अंत में बनास जन के सहयोगी भंवरलाल मीणा ने आभार प्रदर्शित किया। 

संपर्क
भंवरलाल मीणा 
सहयोगी संपादक 
बनास जन 
393, कनिष्क अपार्टमेन्ट, सी एंड डी ब्लाक
शालीमार बाग, दिल्ली- 110088
011-27498876

 

— 
Banaas Jan
393, Kanishka Appartment C & D Block
Shalimar Bagh
Delhi- 110088
Phone- 011-27498876
Mo – 08130072004

.

गैरबराबरी और बाज़ारवाद की भी शिकार बन गई है नारी शक्ति – डॉ.चन्द्रकुमार जैन

राजनांदगांव। "पुरुषों की तुलना में स्त्रियों का घट रहा अनुपात एक बेहद खतरनाक भविष्य की ओर संकेत करने लगा है। जन्म से लेकर मृत्यु तक आचार-संहिताओं की हथकड़ियों-बेड़ियों में जकड़ी हुई स्त्री पर अब जन्म से पूर्व ही अस्तित्व का खतरा मंडराने लगा है। कन्या भ्रूण ह्त्या का खौफनाक मंज़र हमारी सभ्यता पर लगातार सवालिया निशान लगा रहा है। आज स्त्री पुरुषवादी सत्ता के साथ-साथ पूंजीवादी बाजारवाद की भी शिकार है।इस पर गौर करना समय की एक बड़ी मांग है।" 

लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन चेयरमैन,ख्यातिप्राप्त वक्ता और दिग्विजय कालेज के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ.चन्द्रकुमार जैन ने उक्त उदगार व्यक्त किया। अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर दुर्ग-भिलाई ट्विन सिटी क्लब में मुख्य वक्ता के रूप में अपने प्रभावी सम्बोधन में डॉ.जैन ने कहा कि आज विज्ञान और तकनीक भी समाज में व्याप्त पुरुष वर्चस्ववादी मूल्यों के चलते स्त्रियों के, और इस तरह पूरे समाज के, विनाश के साधन बन गए हैं। लेकिन, डॉ.जैन ने आगाह किया कि इस प्रवृत्ति के खिलाफ कोई भी संघर्ष तब तक कामयाब नहीं होगा जब तक कि उन मूल्यों और सोच को निशाना न बनाया जाए जो स्त्री के प्रति किसी भी तरह की बराबरी के भाव को अस्वीकार करते हैं।

डॉ.जैन ने स्पष्ट किया कि जाति व्यवस्था की तरह ही पितृसत्तात्मक मूल्य भी हमारे समाज के जेहन और आदतों तक में काफी गहराई तक धंसे हुए हैं। यहां स्त्री आर्थिक ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक शोषण की भी शिकार है। उसे दोयम दर्ज़े के काम सौपने से हम बाज़ नहीं आते हैं। लेकिन इन्हीं कामों में से जो काम समाज में आर्थिक तौर पर लाभकारी हो जाते हैं, जैसे खाना पकाना, तो वहां पुरुष स्त्री को विस्थापित करके स्वयं विराजमान हो जाता है। 

डॉ.जैन ने कहा कि विनय, कोमलता, शील, सौंदर्य, क्षमा आदि स्त्री के लिए घोषित आभूषण उसकी हथकड़ियां-बेड़ियां बनकर न रह जाएँ,इस पर चिंतन जरूरी है। ये सभी मिलकर एक जटिल जाल बुनते हैं जिसमें फंसी स्त्री को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता। इस दिशा में हीला हवाला अब ठीक नहीं। डॉ.जैन ने कहा कि सही कदम उठाने में ही महिला दिवस मानाने की सार्थकता होगी।

.

देश का पत्रकारिता का पूरा कुनबा बिका हुआ है

अगर इस तरह के उपहार देना या अहसान जता कर पत्रकार को खरीदा जा सकता है तो वे अपने उस इंडियन एक्सप्रेस अखबार के बारे में क्या कहना चाहेंगी  जो कि सरकार द्वारा ‘उपकृत’ करते हुए दी गई जमीन पर बने दफ्तर से चल रहा है? क्या केंद्र सरकार ने बहादुर शाह जफर मार्ग की अरबों रुपए की यह जमीन कौड़ियों के भाव अखबारों को देकर उन्हें खरीद लिया था? यह कहना है हिंदी अखबार 'नया इंडिया' के कॉलमनिस्ट 'विनम्र' का। हम आपके साथ विनम्र का कॉलम ज्यों का त्यों शेयर कर रहे हैं… 

खुद पत्रकार होने के बावजूद अपना मानना है कि इस बिरादरी से ज्यादा पाखंडी कोई और हो ही नहीं सकता है। ऐसा लगता है कि पत्रकार यह मानकर चलते हैं कि समाज ने उन्हें खुद तमाम गलत काम करने, नियम तोड़ने, बिना बारी के काम करवाने की छूट देने के साथ ही यह अधिकार भी दिया हुआ है कि वे इन्हीं सब के लिए किसी को भी कटघरे में खड़े करने के लिए स्वतंत्र है।

दशकों से यह सब देखता आया हूं पर अब लगता है कि पानी सिर से गुजरने लगा है। हाल ही में खोजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने एक बड़ा खुलासा किया कि किस तरह से एस्सार कंपनी नेताओं, पत्रकारों को गिफ्ट में मंहगे सेलफोन बांटती थीं। उन्हें जरुरत पड़ने पर टैक्सी उपलब्ध करवाती थी। उनके सेलफोन के बिल अदा करती थी। उन्हें अपने खर्च पर सैर करवाती थी। इसे बहुत बड़ा खुलासा मानते हुए कुछ चैनलों ने तो इसे लेकर अपनी स्टोरीज चला दी।

इस खबर के बाद दो पत्रकारों ने इस्तीफे दे दिए और तीसरे को उसके संगठन की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया। यह सब देखकर मेरी समझ में नहीं आया कि इस पाखंड पर तरस खाते हुए हंसा जाए या आंसू बहाए जाए। आम पाठक को यह सब भले ही नया लग रहा हो पर जो भी व्यक्ति इस व्यवसाय में है वह इस खुलासे पर अपना सिर पीट लेगा।

अपना अनुभव है कि दशकों से पत्रकारों को उपहार मिलते आ रहे हैं। उन्हें निजी कंपनियां ही नहीं सरकार तक उपकृत करती आयी हैं। प्रेस कान्फ्रेंस में मंहगे उपहार मिलते हैं। सरकारी क्षेत्र की कंपनियां उन्हें अपने प्लांट की विजिट करवाती हैं। पांच सितारा होटलों में ठहराती हैं। रात को दारु के साथ बढ़िया भोज करवाती हैं। चलते समय मंहगे उपहार देती हैं। उन्हें हवाई जहाज से लाया ले जाया जाता है। इसमें नया क्या है?

इंडियन एक्सप्रेस सबसे ज्यादा खुलासे करता है। रितु सरीन, देश की जानी मानी खोजी पत्रकार मानी जाती है। उन्हें भी पता है कि चौंकाने वाली रिपोर्ट कहां से व कैसे आती है। अगर इस तरह के उपहार देना या अहसान जता कर पत्रकार को खरीदा जा सकता है तो वे अपने उस इंडियन एक्सप्रेस अखबार के बारे में क्या कहना चाहेंगी  जो कि सरकार द्वारा ‘उपकृत’ करते हुए दी गई जमीन पर बने दफ्तर से चल रहा है? क्या केंद्र सरकार ने बहादुर शाह जफर मार्ग की अरबों रुपए की यह जमीन कौड़ियों के भाव अखबारों को देकर उन्हें खरीद लिया था?

क्या बदले में इंडियन एक्सप्रेस अखबार सरकार की चाकरी कर चरण वंदना करने लगा था? आपातकाल के दौरान तो इंडियन एक्सप्रेस को सबसे पहले निशाना बनाया गया था। मुझे तो लगता है कि यह सब लिखकर इस अखबार ने अपने पूर्व संपादक शेखर गुप्ता को ही निशाना बनाया है जो कि एनडीटीवी व इंडियन एक्सप्रेस में ‘वॉक द टॉक’ साक्षात्कार करते थे। वे इस स्तंभ में कमोबेश तमाम राजनेताओं व उद्योगपतियों से बेहद सहज होकर बात करते हैं उनसे जनसंपर्क करते हुए नजर आते थे। वे उन्हें कभी बेचैन करने वाले सवाल नहीं पूछते थे। पूरा मामला ही अपने को जनसंपर्क का ही हिस्सा लगता हैं।

जिस इंडियन एक्सप्रेस ने कभी सरकारें उखाड़ दीं। इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी को नहीं बख्शा, उसी एक्सप्रेस में ‘पोंटी चड्ढ़ा’ का यह इंटरव्यू छपता है कि अब वे शराब के व्यापार से इतर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करके दिखाना चाहते हैं। पोंटी के बारे में इतनी सकारात्मक जानकारी दी गई थीं मानो कि वे भावी अन्ना हजारे हों। इंडियन एक्सप्रेस जैसे अखबार में पोटीं सरीखी शख्सियत के साक्षात्कार छपने को क्या कहा जाएं? इसमें एक भी सवाल या जानकारी ऐसी नहीं थी जो कि उनके व्यक्तित्व या व्यवसाय के असली दो नबंरी पक्ष को उजागर करती हो।

एस्सार कंपनी द्वारा पत्रकारों व नेताओं को ‘रिश्वत’ देने के खुलासे वाली इस खबर को पढ़ने के बाद तो यही लगता है कि जैसे पोंटी ने उस इंटरव्यू के बदले अपने माल में कोई बड़ा शोरुम रिपोर्टर को उपहार में दे दिया हो। खुद रितू भी संडे व इंडियन एक्सप्रेस में रहते हुए सरकारी मंत्रालयों व निजी कंपनियों के प्रायोजित दौरों पर जा चुकी हैं, क्या उन्हें कभी यह लगा कि उन्होंने उन पर हुए खर्च का अहसान कैसे चुकाया? क्या अपने दिल पर हाथ रखकर वे यह कह सकती हैं कि उन्होंने खुद कभी कोई उपहार नहीं लिया? पत्रकार को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं उठाया?

अगर उनके मापदंड से चला जाए तो पत्रकारों से ज्यादा भ्रष्ट तो कोई हो ही नहीं सकता है। वे सरकार से रहने के लिए मकान लेते हैं। सीजीएचएस के जरिए स्वास्थ सेवाएं लेते हैं। अच्छे स्कूलों में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बच्चों का दाखिला करवाते हैं। एक समय था जब कि टेलीफोन के लिए मारा-मारी होती थी, तब उन्हें बिना बारी के फोन भी मिलता था। रितू सरीन ने भी जरुर लिया होगा। रेलवे व विमान में बिना बारी के टिकट भी आरक्षित करवाया होगा। कैंलेडर, डायरियां भी ली होंगी। इस अहसान का बदला उन्होंने कैसे चुकाया? आज वे तमाम पत्रकारों को हमाम में खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं, खुद भी क्या उसमें नहीं खडी होगी?

इस संबंध में एक घटना याद आ जाती है। श्याम खोसला जाने माने पत्रकारों में गिने जाते थे। वे ट्रिब्यून के दिल्ली स्थित ब्यूरो के चीफ थे। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सरीखे राज्यों में उनकी तूती बोलती थी। उनकी एक आदत थी कि वे भी रितू सरीन की तरह सामने वाले को आइना दिखाने की कोशिश में लगे रहते थे। प्रेस कान्फ्रेंस में मिले सजावटी कागज में लिपटे अपने गिफ्ट का तो कवर फाड़कर उसे कार में रख लेते पर अगर दफ्तर में कोई डायरी या कैंलेडर लेकर आता दिख जाता तो तपाक से कहते कि यह किसने दिया? फिर रिपोर्टर द्वारा भेजी जाने वाली खबर को ध्यान से पढ़ते कि कहीं उसने उपहार देने वाले को उपकृत तो नहीं किया है।

एक बार ओम प्रकाश चौटाला की प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने सवाल किया कि अगर आपकी सरकार बन गई तो आप पत्रकारों के लिए क्या करेंगे? इस पर चौटाला ने उनकी ओर हिकारत से देखते हुए कहा कि खोसलाजी, आप तो वरिष्ठ पत्रकार हैं। दशकों से हरियाणा कवर कर रहे हैं। आपको इस तरह के सवाल पूछने शोभा नहीं देता है। आपको तो इन युवा पत्रकारों को बताना चाहिए कि सरकारें आपके लिए क्या करती आयी हैं। पता चला कि खोसला ने अपनी दोनों बेटियों को सरकारी अनुकंपा से भविष्य बना लिया था। सीएम कोटे से एक का आर्कीटेक्चर में व दूसरी का मेडिकल या इंजीनियरिंग में दाखिला करवा लिया था।

यह सब लिखने का यह अर्थ नहीं है कि मैं इसका समर्थक हूं कि पत्रकारों या नेताओं को उपकृत करना सही है। क्या हम लोग जब परिवार समेत शिमला या गोवा घूमने जाते हैं तो वहां सरकारी अतिथिगृह बुक करवाने की कोशिश नहीं करते हैं? क्या एक्सप्रेस समूह ने कभी ऐसी किसी सुविधा का लाभ नहीं उठाया? क्या आम नेता किसी कंपनी के अतिथिगृह, हवाई जहाज या वाहन का इस्तेमाल नहीं करता है? अगर गडकरी भी परिवार सहित कहीं ठहर गए तो इसमें इतना हंगामा क्यों? खबर तो यह होनी चाहिए थी कि इस अहसान का उन्होंने बदला कैसे चुकाया? मंत्री बनने के बाद एस्सार की उन्होने क्या मदद की, तब तो खबर होती।

इस रिपोर्ट में जो नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया है, उसे पढ़कर सारिका में कभी छपी एक लघु कथा याद आ जाती है। दशहरा का दिन था। भीड़ रावण को आग लगाने के लिए आगे बढ़ी। तभी रावण चिल्लाया, खबरदार! मुझे वही आग लगाए जिसने दूसरों की मां-बहन को बुरी नजर से न देखा हो। भीड़, ठिठक कर रुक गई। लगा कि आज तो रावण बिना जले ही रह जाएगा। अचानक एक आदमी आगे बढ़ा, और उसने रावण को आग लगा दी। वह जन्मजात अंधा था।

(लेखक एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विनम्र उनका लेखन नाम है।)

साभार- नया इंडिया से 

.