Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeश्रद्धांजलिवरिष्ठ पत्रकार श्री बजाज का निधन

वरिष्ठ पत्रकार श्री बजाज का निधन

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अवधेश बजाज के पिता एवं प्रख्यात पत्रकार व गाँधीवादी जीवन मूल्यों के लिए के समर्पित रहे  बनवारीजी बजाज का रविवार सुबह देहावसान हो गया। वे 81 साल के थे। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे एक सच्चे योगी थे। श्री बजाज का जन्म 6 अप्रैल 1935 में खंडवा (मप्र) में हुआ था। श्री बजाज का राजनैतिक एवं पत्रकारिता जगत में बेहद सम्मान था। उन्होंने ताउम्र मिशन पत्रकारिता की। सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले श्री बजाज ने अपना पत्रकारिता कॅरियर माखनलाल चतुर्वेदीजी के पत्र कर्मवीर से शुरू किया। उन्होंने स्वदेश और हिन्दुस्तान समाचार में काम किया। 

लंबे समय तक समाचार एजेंसी वार्ता (यूएनआई) में अपनी सेवाएं देते हुए सक्रिय पत्रकारिता से निवृत्त हो गए। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय समाज और दीन-दुनिया के सेवा में दिया। अंतरराष्ट्रीय संस्था सहजयोग सोसाइटी में सक्रिय रहते हुए सहजयोग ध्यान को जन-जन तक पहुंचाने में लगे रहे। मोक्ष आध्यात्मिक पत्रिका के आजीवन संरक्षक संपादक रहे। श्री बजाज अपने पीछे धर्म पत्नी, पुत्र, पुत्र वधू और नाती-पोतों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री श्री बबूला गौर ने श्री बजाज के निधन पर हार्दिक श्रध्दांजलि व्यक्त की है। 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार