Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोअब रेल कर्मचारियों की सुरेश प्रभु से होगी 'मन की बात'

अब रेल कर्मचारियों की सुरेश प्रभु से होगी ‘मन की बात’

रेल कर्मचारियों की समस्याओं को सीधे-सीधे सुनने के इरादे से रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभु ने ऑनलाइन शिकायत सिस्टम बनाने का फैसला किया है. ‘निवारण’ नाम से बनाई जाने वाली इस ऑनलाइन सर्विस का फायदा तकरीबन 27 लाख रेलवे कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा.

श्री सुरेश प्रभु ने निवारण ऑनलाइन सुविधा 24 जून को शुरू करने का निर्देश दिया है. रेलवे में 13 लाख 26 हजार कार्यरत कर्मचारी हैं और 13 लाख 79 हजार पेंशनर हैं. रेल कर्मचारियों की तमाम समस्याओं के निपटारे को आसान बनाने के इरादे से ‘निवारण ऑनलाइन सेवा’ शुरू की जा रही है.

‘निवारण’ के तहत मेडिकल क्लेम, पेंशन क्लेम, नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति, घर और कॉलोनी संबंधी समस्याओं को बेहतर तरीके से निपटाया जा सकेगा. रेल कर्मचारी की शिकायतों को अगर संबंधित विभाग निश्चित समय सीमा में नहीं निपटा सकेगा, तो मामला सीधे रेलमंत्री के पास पहुंच जाएगा.

रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु हर महीने इस सिस्टम के जरिए उन तक पहुंचने वाली समस्याओं को निपटाने के लिए बैठक करेंगे. रेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये पहली बार होगा, जब कोई भी रेल कर्मचारी सीधे अपनी समस्याओं का समाधान न होने पर रेलमंत्री तक पहुंच सकेगा.

रेलवे ऑनलाइन निवारण सिस्टम को क्रिस के जरिए डेवलप कराएगी. मई तक यह ऑनलाइन सिस्टम बना लिया जाएगा और इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी. 24 जून को ‘निवारण’ को विधिवत शुरू कर दिया जाएगा.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार