Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोदसवीं फैल ने बना दिए 35 विमान

दसवीं फैल ने बना दिए 35 विमान

हर कोई अपने जीवन में सफल होना चाहता है। असफलता एक ऐसा शब्द है जिससे कोई राबता नहीं रखना चाहता होगा। हालांकि कई बार आपके सफल होने के पीछे सबसे बड़ा हाथ असफलता का ही होता है। कई लोग होते हैं जो एक बार असफल होते ही बीच में रास्ता बदल लेते हैं और कई ऐसे होते हैं जो बार-बार असफल होने के बाद भी उसी रास्ते पर चलते हैं। गुजरात के वडोदरा निवासी 17 साल के प्रिंस पांचाल दूसरी श्रेणी में शामिल हैं। प्रिंस पांचाल ने भी असफल होकर एक बड़ी सफलता पाई है। ऐसा हम आपको क्यों बता रहे हैं, इसका जवाब आगे है।

17 साल के प्रिंस पांचाल ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी लेकिन पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता था। रिजल्ट आया तो पता चला कि प्रिंस 10वीं क्लास के सारे विषयों में फेल हो गए। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनकी चर्चा आज देशभर में हो रही है। दरअसल प्रिंस ने इतनी कम उम्र में 35 स्वदेशी विमान बना दिए। ये सभी विमान रिमोट से कंट्रोल किए जाते हैं और फर्राटे से हवा में उड़ान भरते हैं। जब प्रिंस से पूछा गया कि उन्हें प्रेरणा कहां से मिली तो प्रिंस ने बताया कि मुझे मेरे दादाजी से प्रेरणा मिली। जब मैं 10वीं में फेल हुआ तो मैं बहुत दुखी था। मैं हमेशा घर पर ही रहने लगा। दादाजी ने मुझे पास बुलाकर समझाया और कुछ हटके करने की सलाह दी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रिंस कहते हैं कि बाद में मैंने इंटरनेट और यूट्यूब पर देखकर विमानों के ये मॉडल तैयार किए हैं।

ये प्लेन बनाने के लिए मैंने बैनर और होर्डिंग बनाने में काम आने वाले फ्लेक्स का इस्तेमाल किया है। प्रिंस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मैं पहले 10वीं क्लास पास करना चाहता था। जब भी मैं पढ़ने बैठता तो मेरा सिर भारी-भारी लगता था। मेरी कॉलोनी के लोग मुझे तारे जमीं पर वाला लड़का बुलाकर मजाक उड़ाते थे।’ इंटरनेट और यूट्यूब ने प्रिंस की काफी मदद की है। उन्होंने इंटरनेट से ना केवल विमान बनाना सीखा बल्कि उसे बनाने की पूरी प्रक्रिया का विडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया। प्रिंस का ‘प्रिंस पांचाल मेकर’ के नाम से खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वे अपने विडियोज पोस्ट करते रहते हैं।

साभार : https://yourstory.com/hindi/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार