Friday, September 20, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेअपने भाँजे की शादी में ऐसे शामिल होगा दाउद इब्राहिम

अपने भाँजे की शादी में ऐसे शामिल होगा दाउद इब्राहिम

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में बैठकर मुंबई में हो रही अपने भांजे की निकाह लाइव देखेगा। दाऊद ने मुंबई में रह रहे अपने गुर्गों को इस निकाह के लिए खास दिशा निर्देश भी दिए हैं। दाऊद अपने भाजें की निकाह स्काइप के जरिए देखेगा।

दाऊद की बड़ी बहन हसीना पारकर के छोटे बेटे अली शाह का बुधवार (17 अगस्त) को भव्य तरीके से निकाह होने जा रहा है। हालांकि, 2015 में हसीना पारकर की बेटी का निकाह बेहद सादे तरीके से हुआ था।

परिवार के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, निकाह की रस्में नागपाड़ा की रसूल मस्जिद में बुधवार सुबह 11 बजे अदा की जाएंगी। लेकिन, शादी का मुख्य आकर्षण होगा रिसेप्शन या दावत-ए-वलीमा।

इसका आयोजन बुधवार को ही रात नौ बजे मुंबई के जुहू इलाके में स्थित ट्यूलिप स्टार होटल के हार्बर हॉल में किया जाएगा। इस हॉल की क्षमता 800 लोगों की है।

अली शाह की शादी मुंबई के ही एक व्यवसायी शिराज अली मोहम्मद नगानी की बेटी आयशा से हो रही है। शादी के आमंत्रण पत्र की एक प्रति ‘मिड-डे’ के पास भी है।

एक ओर परिवार भव्य शादी समारोह की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस भी इस आयोजन की निगरानी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

मुंबई पुलिस के एक दर्जन से ज्यादा कर्मी सादे कपड़ों में इस आयोजन पर इस उद्देश्य से करीबी नजर रखेंगे कि अंडरव‌र्ल्ड का कोई तत्व इस आयोजन में शरीक होता है या नहीं।

साभार- मिड डे से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार