लखीमपुर- मितौली, प्राथमिक विद्यालय दानपुर में दुधवा लाइव डॉट कॉम की तरफ से गौरैया का घोसला लगाया गया और बच्चो को से वादा लिया गया की वह रोज परिंदों को दाना पानी देंगे, ताकि गौरैया ही नहीं बल्कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले और परिंदे भी भूखे न रहें, शिक्षक के के मिश्र ने बच्चों एवं ग्रामीणों को जीवों के प्रति सहिष्णुता, दया की भावन प्रबल रहे और जीवों के प्रति संवेदनशील रहने की बात कही और उन्हें प्रेरित किया की वह जीवों को भोजन व् सुरक्षा दे ताकि हमारी जैव विविधता संतुलित रहे.
गौरैया बचाओ अभियान २०१६ के तहत के के मिश्र ने प्रकृति और उनमे रहने वाले सभी जीवों की महत्ता बताई और कहा की एक भी जीव अगर विलुप्त होता है तो उसका असर पूरे पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ता है, कीटनाशकों का इस्तेमाल जहाँ तक संभव हो न किया जाए, और गाँवों में बांस की थनिया लगाएं, साथ ही गाँवों में जहाँ भी पेड़ झाड़ियों और लताओं के झुरमुट बचे हैं उन्हें न नष्ट करे, क्योंकि इन जगहों में गौरैया ही नहीं बल्कि तमाम पशु पक्षी अपना बसेरा बनाते हैं, धरती पर हम इन पशु पक्षियों की जगहों को न छेड़ें यह उनके पर्यावास है.
कार्यक्रम में टी वी पत्रकार प्रशांत पाण्डेय ने छात्रों को बताया की कैसे मोबाइल टावरों से निकलने वाली रेडियो तरंगे इस नन्ही चिड़िया को नुक्सान पहुंचाती है और मोबाइल का इस्तेमाल जहां तक संभव हो कम करे. प्रशांत ने कहा की शिक्षक पाठ्यक्रम के अतिरिक्त समय समय पर बच्चो में पर्यावरण विषय पर अधिक जोर देना चाहिए
विद्यालय के शिक्षक हरे राम, राम हेतु संजय शुक्ल, और ग्रामीणों ने गौरैया सरंक्षण की मुहिम में अपनी भूमिका सुनिश्चित की
संपर्क
Krishna Kumar Mishra
Editor, Dudhwalive Magazine
Address- Manhan House
77, Canal Rd. Shiv Colony Lakhimpur-Kheri-262701
Uttar Pradesh, India
Cellular- +919451925997
Website- http://dudhwalive.com
Facebook- http://www.facebook.com/krishnaofmanhan
Twitter- http://twitter.com/#!/manhan1977