Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोदोनों हाथ-पैर गंवाने वाला ये छात्र दे रहा है 12वीं बोर्ड की...

दोनों हाथ-पैर गंवाने वाला ये छात्र दे रहा है 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 10वीं में आए थे 81% अंक

गुजरात के इस छात्र के बारे में पढ़ेंगे तो ‘नहीं हो पाएगा’ कहना भूल जाएंगे। फेल होने और मार्क्स कम आने के बहाने देना बंद कर देंगे। महज 13 साल की उम्र में एक हादसे में अपने दोनों हाथ और दोनों पैर गंवाने वाला छात्र शिवम सोलंकी 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहा है। वडोदरा के रहने वाले शिवम ने 10वीं कक्षा में 81 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे। 12वीं परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे अच्छे मार्क्स आएंगे। इस बार मेरे 10वीं से भी अधिक मार्क्स आएंगे।’

बरानपुरा इलाके में रहने वाला शिवम आज सभी छात्रों के लिए मिसाल बन गया है। 13 साल की उम्र में वह छत पर पतंग उड़ाने के दौरान पास ही लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया थी। करंट के कारण शिवम के हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए थे। उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ और एक पैर काटने पड़े थे। लेकिन शिवम ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी बची हुई कलाइयों की मदद से लिखना शुरू किया। शिवम के माता-पिता ने उसे बचे हुए हाथ के हिस्से में पट्टी बांध उसमें पैन फंसाकर लिखना सिखाया। धीरे-धीरे शिवम की इस पर पकड़ बनती गई। कुछ महीनों की मेहनत के बाद उसकी स्पीड भी बन गई।

शिवम के पिता ने कहा, ‘मेरे बेटे को उसके स्कूल से काफी मदद मिली।’

आपको बता दें की गुजरात बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं। गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 21 मार्च तक चलेंगी। वोकेश्नल विषयों के पेपर 13 मार्च से 21 मार्च तक होंगे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार