Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीलोकसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप से रवाना हुए डीएपी के दो रैक

लोकसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप से रवाना हुए डीएपी के दो रैक

कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी सहित कोटा संभाग में अब डीएपी की कमी नहीं रहेगी। डीएपी की किल्लत की खबरों की जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद अब दो रैक डीएपी कोटा के लिए रवाना कर दिया गया।

प्री-मनसून की दस्तक के साथ ही किसान इन दिनों खरीफ की बुवाई की तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन ग्राम सहकारी समितियों पर डीएपी की अनुपलब्धता ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। किसान डीएपी के लिए जगह-जगह चक्कर काट रहे हैं।

जब इसकी जानकारी लोकसभा अध्यक्ष बिरला को मिली तो उन्होंने तत्कान इफ्को के अधिकारियों से बात की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को परेशानी नहीं आनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि जल्द डीएपी के रैक कोटा रवाना होने वाले हैं। बिरला ने उन्हें निर्देश दिए कि रैक तत्काल कोटा के लिए रवाना किए जाएं।

इसके बाद रविवार देर रात व सोमवार दोपहर तीन-तीन हजार मीट्रिक टन डीएपी लेकर कोटा के लिए रवाना कर दिए गए। इनके जल्द ही कोटा पहुंचने के बाद पूरे संभाग में डीएपी की किल्लत नहीं रहेगी। उधर, बिरला ने अधिकारियों को डीएपी की आवयश्कता के अनुसार रैक भेजने के लिए कहा।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने दी जाएगी। यदि डीएपी को और आवश्यकता महसूस हुई तो वह भी भिजवाई जाएगी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार