Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर की‘‘आपका विश्वास हमारा प्रयास’’ दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

‘‘आपका विश्वास हमारा प्रयास’’ दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

कोटा। राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘आपका विश्वास हमारा प्रयास’’ दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया द्वारा मिनी सचिवालय ऑडिटोरियम में किया गया। प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की स्टोलों पर जाकर अवलोकन किया।

प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में वर्तमान राज्य सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका तथा वन विभाग के जिला पर्यावरण प्लान का विमोचन किया।

प्रभारी मंत्री द्वारा समारोह के दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की 2.26 करोड़ रुपए की ग्रामीण पेयजल योजना सोजपुर-घघरावता तथा 1.31 करोड़ रुपए की ग्रामीण पेयजल योजना उन्डल-खानपुरिया-मोतीपुरा का ई-शिलान्यास किया गया।

वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के 8.86 करोड़ रुपए के रटलाई करलगांव बकानी सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 24 करोड़ रुपए के नलखेड़ी, आँकखेड़ी, गुराड़िया माना से मध्यप्रदेश सीमा तक के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण, 80.50 लाख रुपए के एस.एच. 89 से करलगांव मोलक्या सड़क वाया पुन्याखेड़ी चैनेज संख्या 0/0 से 1/500, 75 लाख रुपए के रटलाई बगवादा रोड़ से रटलाई दुधालिया रोड़ वाया रामनिवास चैनेज संख्या 0/0 से 1/500, 1.25 करोड़ रुपए के डडवाड़ा से बड़बेला चैनेज संख्या 0/0 से 1/500, 85 लाख रुपए के रोशनबाड़ी से कड़ोदिया किमी 0/0 से 1/850, 92 लाख रुपए के मिसिंग लिंक सागड़िया से नलखेड़ी, आंकखेड़ी सड़क तक किमी 0/0 से 1/600, 95 लाख रुपए की नारायणखेड़ा से पंचमुखी बालाजी से मध्यप्रदेश बोर्डर चैनेज 0/0 से 1/650, 1.15 करोड़ रुपए की उमरिया से बोरखेड़ी से मध्यप्रदेश सीमा तक किमी 0/0 से 1/300, 35 लाख रुपए की देवगढ़ से गुराड़िया से मध्यप्रदेश सीमा तक किमी 0/0 से 1/700 का शिलान्यास तथा 9.76 करोड़ रुपए की लागत के कन्सट्रक्शन ऑफ हाई लेवल ब्रिज इन किमी 65 ऑफ झालावाड़ भवानीमण्डी डग आगर रोड़ एनएच 19 ए का ई-लोकार्पण किया गया।

इसके अतिरिक्त नगर परिषद् झालावाड़ के 34.62 लाख रुपए के शहीद स्मारक का शिलान्यास किया गया। वहीं जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 1.76 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 33/11 केवी सबस्टेशन सिलेहगढ़ तथा मेडिकल कॉलेज में 7.88 करोड़ रुपए की लागत से बने 2 लेक्चर थियेटर (स्मार्ट क्लास) का ई-लोकार्पण किया गया। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा तैयार जिला वेबसाइट (डिस्ट्रिक्ट इण्टीग्रेटेड पोर्टल) का भी प्रभारी मंत्री द्वारा ई-शुभारम्भ किया गया।

प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से गर्भवती महिला नेहा पत्नी दीपक जोशी की गोदभराई एवं रितिका पुत्री अमरलाल का अन्नप्राशन किया।
प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हम मेनिफेस्टो में जनता से किए 70 प्रतिशत वादे पूर्ण कर चुक हैं। हमारे मुख्यमंत्री ने पहले भी कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा के कोविड प्रबंधन की प्रशंसा देश-विदेश ने की है। इसकी तारीफ देश के प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोविड का बेहतर प्रबंधन होने के कारण राज्य में मृत्यु का प्रतिशत बहुत कम रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर अतुलनीय कार्य किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने राजकीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलकर निर्धन परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान किया है। साथ ही रोजगार के क्षेत्र में राज्य में एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है तथा आगे भी कई विभागों में नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके नाम जुड़ने से रह गए थे उनका पुनः सर्वे करवाकर उनके नाम जोड़ने की अनुशंसा की है।

उन्होंने कहा कि सिंचाई के क्षेत्र में राज्य सरकार ने परवन परियोजना के साथ कई अन्य परियोजनाओं को गति दी है। परवन-कालीसिंध लिंक परियोजना का कार्य भी किया जा रहा ताकि बरसात के पानी का अधिकतम उपयोग ज्यादा से ज्यादा किसानों को सिंचाई व आमजन को पेयजल मुहैया कराने में किया जा सके। उन्होंने कहा कि गौवंश संवर्धन के लिए राज्य सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाएं खोलने के साथ-साथ नंदियों के लिए नंदीशाला भी खोल रही है। वहीं गौवंश संवर्धन के लिए स्थापित गौशालाओं के लिए अब 200 के स्थान पर 100 गायों पर अनुदान दिया जा रहा है और इसकी पात्रता अवधि भी दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी गई है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिक थाने व चौकियों की स्थापना की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृृत्व में संवेदनशील व पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करते हुए पुलिस थानों में पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए प्राथमिकता से एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन गांवों के संग अभियान में सुशासन स्थापित कर अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि शिविरों में आमजन के वर्षों से अटके कार्य हुए हैं। आबादी क्षेत्रों में लाभार्थियों को पट्टे वितरित करने के साथ-साथ विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।
संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में हमारे प्रभारी मंत्री ने हमें जनता के प्रति जवाबदेही का अहसास कराया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों ने भी संवेदनशीलता का परिचय दिया है।

जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने स्वागत भाषण में कहा कि राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सहित विभिन्न विकास कार्यों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी मंगलवार को सायं 5 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। अंत में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने प्रभारी मंत्री संिहत अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन पूनम रौतेला व नरेन्द्र दुबे ने किया।

जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, मीनाक्षी चन्द्रावत, मदनलाल वर्मा, मोहन लाल राठौर, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रमोद शर्मा, सुरेश गुर्जर, नगर पालिका भवानीमण्डी अध्यक्ष कैलाश बोहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ सुरेश कुमार हरसोलिया, दिव्या गुर्जर, राजेश करावन, सिद्धिकी गौरी, अम्बेश मीणा, हैदर अली, वीरेन्द्र सिंह झाला, पार्षद मोहम्मद शफीक खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार