Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेज़ी ने शुरू की वीडिओ ऑन डिमांड सेवा

ज़ी ने शुरू की वीडिओ ऑन डिमांड सेवा

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) की डिजिटल शाखा ‘जी डिजिटल कंवर्जेंस लिमिटेड’ (ZDCL) ने एक नया विडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म ‘ओजी’ (OZEE) लॉन्च करने की घोषणा की है। इस एप से यूजर्स को विडियो देखने का एक अलग ही अनुभव मिलेगा। इसके नाम में जो ओ (O) शामिल किया गया है, उसकी गोलाकार आकृति ब्रह्मांड का प्रतीक है, जिसमें हम मनोरंजन की तलाश करते हैं।

इस लॉन्चिंग के बारे में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा, ‘भारत के लोगों की जिंदगी मनोरंजन के इर्द-गिर्द घूमती है। आज लोगों के पास एंटरटेनमेंट चुनने की आजादी है और यह कहीं पर भी और कभी भी इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस प्लेटफार्म के द्वारा हम अपने दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का एक अलग ही लेवल लेकर आए हैं। ‘OZEE’ यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म है और यह दर्शकों को दर्शकों को उनकी सुविधा के अनुसार जी के पसंदीदा शो और फिल्में दिखाने में मदद करेगा। आज तेजी का जमाना है ऐसे में टेलिविजन पर प्रसारित होने के एक मिनट के अंदर हीOZEE पर वह कंटेंट उपलब्ध हो जाएगा।’

जी डिजिटल कंवर्जेंस लिमिटेड के सीईओ देबाशीष घोष ने कहा, ‘हमारा मानना है कि आने वाले समय में ZEEL की ओर से मनोरंजन के क्षेत्र में OZEE नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। दर्शकों को OZEE पर ऑन डिमांड कंटेंट प्राप्त करने का एक अलग ही अहसास होगा। हमें उम्मीद है कि OZEE लोगों को काफी पसंद आएगा।’

वही OZEE के बिजनेस हेड करन जयतपकर ने कहा, ‘OZEE दूसरे विडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म की तरह नहीं है। हमारा मानना है कि हमारे पास सभी तरह का सोशल एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन है, जो लोगों की जरूरतें आसानी से पूरी कर सकता है। अपने अपनी सुविधा के अनुसार अपना पसंदीदा कंटेंट यहां से प्राप्त कर सकते हैं।’

OZEE ने 18 से 24 साल के युवाओं पर फोकस किया है। सभी डिवाइस और प्लेटफार्म पर दर्शकों को OZEE की सुविधा के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इस पर उन्हें अच्छी क्वालिटी का विडियो और स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त होगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार