बावेश जनवलेकर मराठी फिल्म्स जी स्टुडियो के प्रमुख बने

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) ने बावेश जनवलेकर (Bavesh Janavlekar) को मराठी फिल्म्स, जी स्टूडियो का बिजनेस हेड नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में वह पूरी मराठी मूवी डिवीजन की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसमें जी टॉकीज, जी युवा, जी चित्रमंदिर और अब जी स्टूडियो मराठी शामिल है।

कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘बावेश को मीडिया, एंटरटेनमेंट और एफएमसीजी सेक्टर्स में काम करने का 26 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने जी मराठी और जी टॉकीज के मार्केटिंग हेड के रूप में जॉइन किया था, इसके बाद उन्हें जी टॉकीज के बिजनेस हेड के तौर पर प्रमोट किया गया था। इस दौरान उन्होंने जी टॉकीज, जी युवा और जी चित्रमंदिर की सफलता को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया है। इनमें बाद के दो चैनल्स उनके नेतृत्व में ही लॉन्च किए गए थे।’

अपनी नई भूमिका में जी स्टूडियो मराठी के साथ-साथ वह जी टॉकीज, जी युवा और जी चित्रमंदिर में भी पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाना जारी रखेंगे। वह जी मराठी मूवी डिवीजन में कंटेंट प्रॉडक्शन, अधिग्रहण और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जिम्मेदार होंगे।

कंपनी के अनुसार, ‘बावेश जनवलेकर जी टॉकीज कॉमेडी अवार्ड्स और संगीत सम्राट जैसी नई पहलों के पीछे प्रेरक शक्ति रहे हैं। बवेश के नेतृत्व में जी स्टूडियो मराठी विकास और इनोवेशन के नए युग में प्रवेश के लिए तैयार है। उनके नेतृत्व में बेहतर कंटेंट के प्रॉडक्शन को बढ़ावा मिलने और मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक अग्रणी प्लेयर के रूप में ज़ी स्टूडियो मराठी की स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद है।’

TAGS जी एंटरटेनमेंट ZEE ENTERTAINMENT बावेश जनवलेकर BAVESH JANAVLEKAR जी स्टूडियो मराठी ZEE STUDIO MARATHI