Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपकलर्स चैनल के वायकाम 18 के बड़े अधिकारियों के खिलाफ थाने में...

कलर्स चैनल के वायकाम 18 के बड़े अधिकारियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह में शामिल ‘नेटवर्क18’ (Network18) की हिस्सेदारी वाले फिल्म स्टूडियो ‘वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के चीफ ऑफिसर्स, डायरेक्टर्स और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा ‘शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेजिंडेंट के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में वायकॉम18 के ग्रुप सीईओ सुधांशु वत्स, सीओओ अजीत आंध्रे ।

इन लोगों के खिलाफ फिल्म प्रड्यूसर संतीश टंडन ने शिकायत की थी। इस शिकायत की जांच के बाद ही यह एफआईआर दर्ज की गई है। संतीश टंडन वर्ष 2000 में अभिनेता संजय दत्त को लेकर ‘जंग’ नामक फिल्म को प्रड्यूस कर चुके हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि वायकॉम18 काफी समय से वूट.कॉम समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उनके समेत कई लोगों की फिल्मों को दिखा रहा है, जबकि उसने न तो फिल्म निर्माताओं से इसकी अनुमति ली है और न ही उसके पास उनकी फिल्मों को दिखाने का वैध लाइसेंस है।

आरोप है कि इन फिल्मों को दिखाकर कमाई तो की जा रही है, लेकिन फिल्म प्रड्यूसर्स को रॉयल्टी भी नहीं दी जा रही है। ऐसे में अब इस मामले में धोखाधड़ी और कॉपीराइट के उल्ल्घंन के मामले की शिकायत की गई थी। हालांकि इस मामले में सिर्फ वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिसर्स/डायरेक्टर्स के खिलाफ शिकायत की गई थी, लेकिन जांच के दौरान शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ भी कई गड़बड़ी मिलने पर पुलिस ने उसके अधिकारियों का नाम भी एफआईआर में शामिल कर लिया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार