भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में विभिन्न भाषाई समूह के मंच ‘मातृभाषा मंच’ द्वारा मातृभाषा समारोह-2 का आयोजन 21 फरवरी को किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मातृभाषा के व्यावहारिक प्रयोग को बढ़ाना तथा मातृभाषा के प्रयोग से परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की धरोहारों को सहेज कर नवीन पीढ़ी को सौंपना है।
इस अभियान को गति देने के उद्देश्य से विभिन्न भाषाई समाजों की भागीदारी के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित होने वाला है, जिसमें सायं 4:00 बजे से बौद्धिक विमर्श संज्ञान -5 और सायं 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ऊषा ठाकुर जी ,संस्कृति मंत्री मध्यप्रदेश शासन रहेंगी।
कार्यक्रम में विभिन्न भाषाई समाजों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। साथ ही अलग-अलग भाषाई समाजों के व्यंजनों के स्टॉल तथा भाषाई समाजों की विशेषताओं को प्रकट करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
मातृभाषा मंच मध्यप्रदेश
विश्व संवाद केंद्र, भोपाल
डी- 100 /45, शिवाजी नगर, भोपाल दूरभाष /फैक्स :
0755-2763768
संपर्क – 7225930260 , 9425018536