Saturday, September 30, 2023
spot_img
Homeधर्म-दर्शनमारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर का बोलबम कांवडिया सेवा आरंभ

मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर का बोलबम कांवडिया सेवा आरंभ

भुवनेश्वर से पुरी जाने के रास्ते में उत्तरा चौक पर मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर का बोलबम कांवडिया सेवा शिविर शुक्रवार शाम से आरंभ हो गया। सोयायटी के उत्तरा चौक से दिनांकः16 जुलाई को सुबह लगभग 300 कांवड सेवक पुरी बाबा लोकनाथ को जलाभिषेक के लिए रवाना हो गये। शिविर में कांवड सेवकों के कांवड-जल रखने,उनको गर्म पानी से लेकर दर्दनिवारक औषधि आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। साथ ही साथ उनके मनोरंजन के लिए सावन महात्म्य तथा शिवजी को प्रसन्न करने पर आधारित भक्ति कैसेट सुनाए गये।उनको शुक्रवार को रात्र में गर्म-गर्म नाश्ता-भोजन कराया गया। 16जुलाई को सुबह नाश्ता कराकर उनको पुरी के लिए रवाना कराया गया।गौरतलब है कि प्रति वर्ष सावन माह में कटक महानदी से अपने कांवड में पवित्र जल लेकर तथा बोलबम का जयकारा लगाते हुए कांवड सेवक पैदल चलकर पुरी धाम जाते हैं तथा बाबा लोकनाथ को सोमवार को जलाभिषेक करते हैं।

रास्ते में वे उत्तरा चौक पर मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर के शिविर में शुक्रवार की रात्रि में विश्राम करते हैं और शनिवार को भोर में पुरी के लिए रवाना हो जाते हैं ।भुवनेश्वर मारवाडी सोसायटी की ओर से समाजसेवी सुरेश कुमार अग्रवाल इस दायित्व का निर्वहन पिछले लगभग तीस सालों से कर रहे हैं।इस वर्ष के सावन के पहले शुक्रवार-शनिवार शिविर में स्वयंसेवक के रुप में आनंद पुरोहित,चिरंजीलाल शर्मा,बिरंची तथा वेणुधर पण्डा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

image_print
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार