Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeटेली गपशपडिस्कवरी पर रीतिक रोशन लेकर आएँगे 9 असली नायक

डिस्कवरी पर रीतिक रोशन लेकर आएँगे 9 असली नायक

अभिनेता रितिक रोशन डिस्कवरी चैनल पर आगामी सीरीज ‘एचआरएक्स हीरोज’ में असल जिंदगी के नौ नायकों को पेश करेंगे। यह सीरीज दो नवंबर से डिस्कवरी चैनल पर सोमवार और मंगलवार को रात नौ बजे प्रसारित की जाएगी और शनिवार और रविवार को रात 8 बजे से इसका पुन: प्रसारण किया जाएगा। इस सीरीज में जिन नौ लोगों को पेश किया जाएगा, उन सभी ने अपने जीवन में तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपनी मंजिल तलाशी है।

रितिक ने कहा, ‘आज चारों तरफ निराशा के माहौल में इस सीरीज में हम जिंदगी के ऐसे नायकों को पेश कर रहे हैं जिनके काम को देख कर लोग उनसे प्रेरणा ले सकेंगे और इससे एक सकारात्मक भावना पैदा होगी।’ वह बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे और उसी के अनुसार हरकतें भी करते थे और अंत में उन्हें तकदीर ने हीरो बना दिया लेकिन असली जिंदगी के नायक अलग ही होते हैं।

इस सीरीज में हर्षिणी कान्हेकर, कल्पना सरोज, नवीन गुलिया, साजी थामस, संग्राम सिंह, सुधा चंद्रन, शेखर नाइक, सुब्रीत कौर और विरेन्दर सिंह को दिखाया जाएगा। इन सभी ने अपने अपने क्षेत्र में तमाम परेशानियों का सामना करते हुए आखिर अपनी मंजिल हासिल की।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार