Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिरेल राज्य मंत्री ने पश्चिम रेलवे की टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन को...

रेल राज्य मंत्री ने पश्चिम रेलवे की टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुंबई। माननीया रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने पश्चिम रेलवे के उधना न्यू गुड्स शेड की पहली टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन को पटना के पास दानापुर और मुजफ्फरपुर के पास राम दयालु नगर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (BDU) के निरंतर प्रयासों के कारण, उधना न्यू गुड्स शेड में कस्टमाइज्ड एनएमजी वैगनों में पहली बार कपड़े के पार्सलों का लोडिंग किया गया है। इसी क्रम में उधना न्यू गुड्स शेड से पटना और मुजफ्फरपुर क्षेत्रों के लिए 25 एनएमजी वैगनों वाली एक टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन पहली बार चलाई गई।

यह अभिनव पहल विशेष रूप से सूरत क्षेत्र के कपड़ा बाजार को लाभान्वित करेगी, क्योंकि यह किफायती, तेज़ और सुरक्षित है। इस पहल के फलस्वरूप कपड़ा बाजार की विशाल क्षमता के अनुदोहन के उल्लेखनीय अवसर सृजित हुए हैं, जो सूरत शहर और उसके आसपास स्थित कपड़ा उद्योग और गोदाम केंद्रों की परिवहन जरूरतों को बखूबी पूरा करेंगे। इस अवसर पर कारंज के माननीय विधायक श्री प्रवीणभाई घोघारी और लिंबायत की माननीया विधायक श्रीमती संगीताबेन पाटिल के अलावा FOSTTA यानी फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक श्री जीवीएल सत्य कुमार और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रारम्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री सत्य कुमार ने मंच पर माननीया रेल राज्‍य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

श्री ठाकुर ने बताया कि परिवहन एग्रीगेटरों, ट्रांसपोर्टरों, STGTA जैसे परिवहन संगठनों और FOSTTA एवं SGTTA जैसे कपड़ा निर्माता एवं व्यापारी संगठनों के साथ नियमित बैठकों ने एक सेवा प्रदाता के रूप में रेलवे के प्रति उद्योगों की धारणा बदलने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने पहली बार 202.4 टन वजनी टैक्सटाइल पार्सलों को चलथान से कोलकाता के पास स्थित शालीमार तक पहुॅंचाया है। श्री ठाकुर ने बताया कि मुंबई मंडल में इस प्रकार के कपड़ा यातायात को हैंडल करने के उद्देश्य से सूरत, उधना न्यू गुड्स शेड, चलथान और गंगाधरा को एनएमजी वैगन लोडिंग के लिए नामित किया गया है। अतः कोई भी इच्छुक पक्ष इन स्थानों पर इन लोडिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। टैक्सटाइल मटीरियल के परिवहन के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा एनएमजी वैगन वाले रेकों का परिचालन सूरत क्षेत्र से भारत के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले कपड़ा यातायात के शेयर को बढ़ाने के लिए एक बड़ा बूस्टर साबित होगा।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार