Sunday, June 30, 2024
spot_img
Homeदुनिया मेरे आगेमोहन भैया की सीख को उज्जैन के लोगों ने दिल से मान...

मोहन भैया की सीख को उज्जैन के लोगों ने दिल से मान लिया

महाकाल की नगरी उज्जैन हमेशा से अपने शहर के प्रति संवेदनशील रहा है. उज्जैन का हर नागरिक इस बात को लेकर चिंता करता है कि उसके शहर का विकास कितनी दु्रत गति से हो. विकास के इस सिलसिले में वे बिना किसी राग-द्वेष और आपसी मनमुटाव के सब एक हो जाते हैं. साम्प्रदायिक सौहाद्र्र इस शहर की पहचान है. यह शहर मोहन भैया का शहर है. आज मोहन भैया मध्यप्रदेश के मुखिया बन गए होंं लेकिन उज्जैन के हर एक नागरिक के लिए वे हमेशा उपलब्ध हैं. मोहन भैया मंत्री रहें हो, संगठन में काम करते रहे हों या छात्र जीवन में कॉलेज का नेतृत्व करते रहे हों, उन्होंने सबको एक ही मैसेज दिया है कि सबसे ऊपर आपसी मेल-जोल और साम्प्रदायिक सौहाद्र्र की मिसाल बन जाना.
इस महीने उज्जैनवासियों के लिए इम्तहान का समय आ गया था जब शहर के केडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए धार्मिक स्थलों को हटाया जाना जरूरी हो गया था. उज्जैन ही नहीं, पूरा प्रदेश हैरान था कि शहर के विकास के लिए सभी धर्मों के लोग एकत्रित होकर स्वेच्छा से हटाना मंजूर कर लिया. रत्तीभर कोई आवाज विरोध में नहीं उठा बल्कि उठे तो हजारों हाथ उज्जैन के विकास के लिए.  केडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से शांतिपूर्वक धार्मिक स्थलों को लोगों द्वारा स्वेच्छा से हटाना विकास की दिशा में सांप्रदायिक सौहार्द का उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत करता हैं। सबसे उल्लेखनीय पक्ष यह रहा कि एकाध धार्मिक स्थल को हटाने का मसला होता तो बात कुछ और होती, यहां तो 18 धार्मिक स्थलों को हटाया जाना था. मोहन भैया का गुरुमंत्र काम आ गया और लोगों ने शांति और सामंजस्य से एक अनुकरणीय पहल की. यह पहल उज्जैन ही नहीं, पूरे देश के लिए नजीर बन गया.
ऐसा नहीं है कि धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए पहुंचे जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम की पेशानी पर शिकन ना हो लेकिन उन्हें भी उज्जैनवासियों पर पूरा भरोसा था. प्रशासन की इस कार्यवाही में केडी गेट तिराहे से तीन इमली चौराहे के जद में आने वाले 18 धार्मिक स्थलों को जनसहयोग से शांतिपूर्वक ढंग से हटाने की कार्रवाई की गई है। इस कार्य में धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापकों, पुजारियों और लोगों द्वारा दिल से सहयोग किया गया। जिन 18 धार्मिक स्थलों को हटाया गया उनमें 15 मंदिर, 2 मस्जिद, एक मजार हैं। केडी चौराहे से  पीछे करने और अन्यत्र स्थापित करने की कार्यवाही की गई हैं। हटाई गई प्रतिमाओं को प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापकों द्वारा बताए गए निर्धारित स्थान पर विधि विधान से स्थापित किया गया। साथ ही 20 से अधिक भवन जिनका गलियारा आगे बढ़ा लिया गया था। ऐसे भवनों के उस हिस्से को भी भवन स्वामियों द्वारा स्वेच्छा से तोडऩे की कार्यवाही की गई।
यह कार्यवाही में प्रशासन ने भी संवेदनशीलता का परिचय दिया और किसी की भावना को ठेस ना पहुंचे, इस बात का खास खयाल रखा गया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों को हटाने से पूर्व और दौरान प्रत्येक संप्रदाय के व्यस्थापकों और प्रमुख लोगों से चर्चा की गई और समन्वय स्थापित किया गया। इस सहमति के बाद ही धार्मिक स्थलों को हटाने और अन्यत्र स्थापित करने की कार्यवाही की गई. इतनी बड़ी संख्या में धार्मिक स्थलों को हटाए जाने पर सुई पटक सन्नाटा ने लोगों और प्रशासन के भीतर यह भाव भर दिया कि सूझबूझ से काम किया जाए तो सब संभव है और अपने शहर के विकास के प्रति लोगों की चिंता और लगाव देखने को मिला.
image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार