Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोवनवासियों के चेहरों पर नए जीवन में प्रवेश की मुस्कान

वनवासियों के चेहरों पर नए जीवन में प्रवेश की मुस्कान

रायगढ़ जिला महाराष्ट्र के मानगांव तालुका , हरवंडी गांव शांति निवास सेवाग्राम में भारत विकास संगम द्वारा आयोजित 31 आदिवासी जोड़ों का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भारत विकास संगम (जो कि एक विचार मंच है और माननीय के एन गोविंदाचार्य जी के नेतृत्व में और आदरणीय बसवराज पाटिल जी, शेडम , आदरणीय संजय पटेल जी ( बापूजी) के प्रयासों से देश भर में कार्यरत है ) द्वारा ये विवाह समारोह आयोजित कर वनवासी जोडो़ं के जीवन को एक नई जिंदगी शुरुआत करने का आशीर्वाद दिया।

 

ये भी पढ़िये:

जब एक मृतक को हल्दी लगाते देखा तो जीवन बदल गया
संजय पटेल को आप गूगल पर नहीं खोज सकते
बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते पता चला कि असली समस्या कुछ और है
5 हजार रुपये में विवाह देखकर दंग रह गए मुंबई वाले
वनवासी परिवारों में खुशियों की सौगात दी भागवत परिवार ने

 

इस पूरे आयोजन की भूमिका से लेकर सफलता तक श्रीमती मंजूषा गोत्कर जी की इसमें प्रमुख भूमिका रहीा जिन्होंने मुंबई के सारे सुख साधन छोड़कर एक आदिवासी गांव में अपना ठिकाना बनाया और कई वर्षों के प्रयासों के बाद एक बड़ा कार्यक्रम आज तालुका में आयोजित किया जोकि बिना इनके करना नामुमकिन था।

इनके साथ समर्पित कार्यकर्ता अनिल जी ,अशोक जी, निमेष जी, विद्या ताई ,श्रीमती जया अलीमचंदानी जी ने उत्साहपूर्वक सहयोग देकर इस आयोजन को सफल बनाया।

समारोह में पूजनीय बापूजी (श्री संजय पटेल जी संरक्षक भारत विकास संगम ), विधायक श्री अनिकेत तटकरे जी , श्री वसंत सुतार जी (जनकल्याण कार्यकारी परिषद महामंत्री महाराष्ट्र राज्य), श्री उत्तम डंडेमें जी (हिंदू स्वाभिमान प्रतिष्ठान पुणे), श्री नंदकिशोर गोत्कर जी( रिटायर्ड आईआईटीएन सीनियर इंजीनियर ओएनजीसी) और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम की कुछ झलकियां आप लोगों के साथ साझा कर रहा हू

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार