भोपाल। 'झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा…..' इस गीत के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय के वल्लभभाई पटेल पार्क में विश्व के सबसे ऊंचे ध्वज स्तंभों में शामिल 235 फीट ऊंचे ध्वज स्तम्भ पर तिरंगा फहराकर सलामी ली। उन्होंने कहा कि पास में ही शहीदों की याद में शौर्य स्थल बनाया जा रहा है। हर शनिवार को यहां पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने का कार्यक्रम होगा। वहीं यहां पर 24 घंटे गार्ड लगा रहेगा।
– झंडा चौबीसों घंटे फहराता रहेगा।
– देश में सबसे ऊंचा स्तंभ फरीदाबाद में है जो 250 फीट का है
– यहां का झंडा भी सबसे बड़ा है जो 96 फीट लंबा और 64 फीट चौड़ा है
– फरीदाबाद का झंडा लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्स में शामिल है
-इससे पहले नवी मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के नाम यह रिकॉर्ड था।
– इस ध्वज स्तंभ की ऊंचाई 222 फीट और झंडे की लंबाई 72 फीट व चौड़ाई 48 फीट है।
– हाल ही में दिल्ली के कनाट प्लेस पर भी 207 फीट ऊंचे स्तंभ पर झंडा फहराया गया है