Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिसमाज में बुजुर्गों की अहमियत को भी स्वीकार करें

समाज में बुजुर्गों की अहमियत को भी स्वीकार करें

मंदसौर । बुजुर्ग भी प्रगतिशील विचार रखते है। समाज के युवाओं को भटकते देख कर बुजुर्गो को बहुत दुःख होता है। आज के तकनीकी युग में बुजुर्ग भी युवाओं से कम जानकारी नही रखते है ।

उक्त बात प्रांतीय चौबीसा ब्राह्मण समाज संगठन की जावरा में साहित्यकार श्री सतीश जी क्षोत्रिय के निवास पर आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भागवताचार्य पंडित आनंदीलाल जी व्यास ने कही। आपने कहा कि समाज की नियमावली बनना चाहिए, ताकि सभी समाज में मर्यादा में रहे । आपने उपस्थित बंधुओ से आग्रह कर प्रांतीय संगठन बनाने पर बल दिया। आपने युवा प्रतिभा सम्मान हेतु प्रवक्ता नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

चौबीस ब्राह्मण समाज द्वारा 24 दिसम्बर को युवा प्रतिभा सम्मान आयोजन समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार *श्री सतीश जी क्षोत्रिय* ने कहा कि बैठक में आये सभी प्रस्ताव स्वागत योग्य है । जिनका क्रियान्वयन करने से सफलता अवश्य मिलेगी। बैठक की अच्छी उपस्थिति बताती है कि सभी समाज को संगठित कर सुधार चाहते है ।

कार्यक्रम की विशेष अतिथि और जावरा नगर पालिका की वरिष्ठ पार्षद श्रीमती उषा श्रोत्रिय ने संबोधित करते हुए कहा कि हम हमारे व्यवहार में ब्राह्मणत्व की भावना रखते हुए कार्य करे। हम जहाँ भी कार्य करते है वहाँ समाजजन को भी शामिल करे या मदद अवश्य करे। समाज के बंधुओ को प्रोत्साहन देने से हमारे सम्बन्ध मजबूत बनेंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अथितियों द्वारा भगवान परशुराम जी के चित्र का पूजन अर्चन किया गया। जावरा के वरिष्ठ एड्वोकेट एवं सर्व ब्राह्मण समाज रतलाम के जिला अध्यक्ष श्री वरुण जी क्षोत्रिय द्वारा अपने निवास पर आयोजित बैठक में सभी आगंतुक महानुभाव का स्नेह पूर्वक पुष्पमाला से स्वागत किया तथा बेबी रिमझिम ने सभी विप्रजनो को तिलक लगाया । चारु जी क्षोत्रिय द्वारा परिवार की और से शब्दमाला से भावपूर्ण अभिनन्दन किया गया ।

बैठक में सर्व सम्मति से श्रीमती दिव्या जी शर्मा इंदौर को महिला प्रकोष्ठ की संयोजक बनाया गया । नरेंद्र जी जोशी एवं वरुण जी क्षोत्रिय के जोशीले विचारों ने सभी का उत्साहवर्धन किया ।

आगामी बैठक 10 सितम्बर को सुवासरा में रखी गयी है। जिसकी सुचना प्रचार मंत्री राकेश जी शर्मा खाचरोद एवं जॉनी शर्मा रतलाम द्वारा विभिन माध्यमो से दी जावेगी। आज की बैठक में इंदौर से दिव्या जी शर्मा, नीलम जी श्रोत्रिय, रम्या जी जोशी, उज्जैन से धर्मेश जी हाडा,ओम प्रकाश जी जोशी, नागदा से विजय जी व्यास,दीपक जी राजावत, नंदकिशोर जी शर्मा,खाचरोद से आनंदीलाल जी व्यास , ब्रजेश जी व्यास, राकेश जी पंड्या, पवन जी पंड्या,नवीन जी शर्मा,राकेश जी शर्मा, जावरा से सतीश जी श्रोत्रिय, वरुण जी श्रोत्रिय, राजेंद्र जी श्रोत्रिय, अविनाश जी श्रोत्रिय, असीम जी श्रोत्रिय,पुर्णेन्दु कुमार जोशी, सत्येन्द्रजी जोशी, राजेंद्र जी जोशी, प्रफुल्ल जी ओझा उषा जी श्रोत्रिय, अनुसुइया जी जोशी,वर्षा श्रोत्रिय, जया जी श्रोत्रिय, लुषमा जी ,प्रभा जी श्रोत्रिय , चारु जी श्रोत्रिय, कुमुदजी श्रोत्रिय, सुमित्रा जी जोशी, उर्मिला जी पाण्डे, रिमझिम और श्वेता मंदसौर से श्री प्रवीण जी शर्मा,सुभाष जी पांडेय , श्रीमती मंजू शर्मा , पिपलिया से शरद जी पाण्डे, श्रीमती साधना पांडे , सैलाना से राजकुमार जी जोशी ,शालू जी जोशी, रतलाम से नरेन्द्र जी जोशी, महेश जी शर्मा, प्रकाश जी शर्मा (जानी),निखिलेश जी शर्मा, जितेशजी हाड़ा, चेतन जी शर्मा, लोकेशजी वत्स,जितेन्द्र जी वत्स, कपिल जी वत्स, वैभव जी शर्मा, राजेश जी पुरोहित, ब्रजेश जी राजावत, लवकेशजी जोशी, रूनीजा से प्रवीण जी जोशी आदि उपस्थित थे । बैठक का सफल संचालन ब्रजेश जी व्यास ने किया एवं अन्त में आभार राजेंद्र जी श्रोत्रिय ने माना ।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार