Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवअबूधाबी में पहले मंदिर की आधारशिला रखेंगे मोदीजी

अबूधाबी में पहले मंदिर की आधारशिला रखेंगे मोदीजी

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी में मंदिर बनाने की योजना को 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां के पहले दौरे के दौरान अबुधाबी सरकार द्वारा मंजूरी दी थी। अब एक मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अबुधाबी में इस साल अप्रैल में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी।

गल्फ न्यूज की खबर में कहा गया कि विश्वव्यापी हिंदू धार्मिक और नागरिक संगठन, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था मंदिर का निर्माण कर रहा है। इसमें कहा गया कि मंदिर की आधारशिला रखे जाने का समारोह 20 अप्रैल को होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के मौजूदा गुरु और अध्यक्ष महंत स्वामी महाराज करेंगे।

आध्यात्मिक गुरु 18 से 29 अप्रैल के बीच यूएई में रहेंगे। मंदिर में शिव, कृष्‍ण और भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले अयप्‍पा भगवान की मूर्तियां होंगी। गौरतलब है कि अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयन ने मंदिर के निर्माण के लिए 13.5 एकड़ जमीन तोहफे में दी है। इसके साथ ही यूएई सरकार ने इतनी ही जमीन मंदिर परिसर में पार्किंग बनाने के लिए दी है।

मंदिर निर्माण की मुहिम अबु धाबी के जाने-माने भारतीय कारोबारी बीआर शेट्टी ने चलाई थी। वह ‘यूएई एक्‍सचेंज’ नामक कंपनी के एमडी और सीईओ हैं। बताते चलें कि अबुधाबी में करीब 30 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का लगभग 30 प्रतिशत हैं। इसके बावजूद वहां कोई हिंदू मंदिर अभी तक नहीं है।

दुबई में दो मंदिर और एक गुरुद्वारा हैं। लिहाजा, अबुधाबी के स्‍थानीय हिंदुओं को पूजा या शादी के लिए दुबई जाना पड़ता है। इस‍के लिए करीब तीन घंटे का सफर तय करना होता है। मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकार कर रहे हैं और यह साल 2020 में बनकर पूरा होगा। मंदिर में इस्तेमाल होने वाले पत्थरों पर नक्काशी का काम भारत में शिल्पकार के जरिए किया जाएगा और फिर बाद में उसे यूएई में लाकर मंदिर को तैयार किया जाएगा।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार