Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपस्टार का नया चैनल स्टार भारत 28 अगस्त से

स्टार का नया चैनल स्टार भारत 28 अगस्त से

स्‍टार इंडिया’ (Star India) 28 अगस्‍त की शाम छह बजे से नया चैनल ‘स्‍टार भारत’ (STAR BHARAT) लेकर आ रहा है। ‘स्टार भारत’ ऐसी प्रेरक कहानियों का ख़जाना होगा, जो भयमुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करेंगी। चैनल पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों का मकसद सुदृढ़ और जड़ों से जुड़े हुए ऐसे चरित्रों का निर्माण करना है, जो चैनल की फिलॉसफी ‘भुला दे डर, कुछ अलग कर’ की भावना को आगे बढ़ाएंगे।

इसके लिए ‘स्‍टार भारत’ ने ‘मत कर’ के नाम से एक कैंपेन भी लॉन्‍च किया है, जिसके पीछे बहुत साधारण लेकिन मजबूत धारणा है कि कैसे हम लोगों द्वारा टोके जाने पर जाने-अनजाने में अपने भीतर कई तरह के डर पाल लेते हैं और कैसे ये डर हमें अपने सपने पूरे करने से रोक देते हैं। इस कैंपेन को ‘चक दे इंडिया’ फिल्‍म के डायरेक्‍टर शिमित अमीन के निर्देशन में स्‍टार इंडिया की क्रिएटिव टीम ने तैयार किया है और इसमें ‘मत कर’ के डर को ‘भुला दे डर’ के नाम से दिखाया गया है।

ओम शांति ओम (Om Shanti Om:) : चौनल पर प्रसारित किया जाने वाला संगीत का रियलिटी शो ‘ओम शांति ओम’ अपने नाम के अनुरूप भक्ति संगीत के माध्यम से दर्शकों के मन को शांति प्रदान करने वाला होगा। इसमें भक्ति संगीत की महक होगी जिसमें दर्शकों को संगीत के सामयिक रंग के साथ भक्ति संगीत का अनूठा संगम देखने और सुनने को मिलेगा। यह ऐसा रियलिटी शो है जिसमें परंपरागत और आधुनिक संगीत का मेल संगीत की एक ऐसी नई शैली का सृजन करेगा, जिसे ‘ट्रेडिशनल’ संगीत भी कह सकते हैं। इस शो में जाने-माने योगगुरु स्वामी बाबा रामदेव पहली बार टेलीविजन पर महा-जज बनेंगे। अन्‍य निर्णायकों में बॉलिवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, गायक और निर्देशक शेखर रवजियानी और कणिका कपूर शामिल हैं।

‘क्‍या हाल मिस्‍टर पांचाल?’ (KyaHaalMr.Panchaal?) : जो दर्शक अपने आराम के पलों में कुछ खट्टा-मीठा देखकर वक्त बिताना चाहते हैं, उनके लिए होगा आप्टिमीमिटिक्स द्वारा निर्मित शो ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल?’ ये मजेदार घटनाओं से भरपूर सीरियल होगा,जिसमें सास, बेटा और पांच बहुरानियां हैं, जो मिलकर नया तमाशा खड़ा करेंगे। दरअसल इस शो में एक मां अपने बेटे के लिए भगवान से एक परफेक्‍ट बहू की मांग करती है, जबकि उसके घर में पांच बहुएं आ जाती हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि कैसे एक मां की आरजू इस वरदान के बाद निराशा में बदल जाती है और उसकी जिंदगी में क्‍या-क्‍या बदलाव आते हैं। इसमें कंचन गुप्‍ता सास जबकि मनिंदर सिंह बेटे की भूमिका निभा रहे हैं।

‘निमकी मुखिया’ (NimkiMukhiya): ‘निमकी मुखिया’ शो बदलते वक्‍त में महिला सशक्‍तीकरण और नारी जीवन में आने वाले बदलावों को प्रस्तुत करता है। ये शो बिहार के ग्रामीण इलाकों में पुरूष प्रधान समाज पर सशक्त तरीके से चोट करती हुई गांव में रहने वाली एक लड़की निमकी के मुखिया बनने की कहानी है। ये कहानी एक महिला की आत्मशक्ति दिखाने वाली कहानी है जो अपनी ताकत के दम पर हालात बदलने में कामयाब हो जाती है।

‘साम, दाम, दंड, भेद’ (SaamDaamDandBhed):

यह शो विजय नामधारी नामक युवक के बारे में है, जो सक्षम तो है पर खुद नहीं जानता कि वो जिंदगी से क्या चाहता है? फिर उसकी जिंदगी में एक तूफान आता है जो सबकुछ बिखेर देता है। विजय अपनी हिम्मत बटोरकर किसी तरह परिवार की सुरक्षा करता है। विजय का रोल निभाया है भानु उदय ने। इस शो में एक लापरवाह युवा के राजनेताओं बनने की कहानी दिखाई गई है, जो कई लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगा। इस शो का निर्माण शाकुंतलम टेलीफिल्म्ज ने किया है।

आयुष्‍मान भव (AyushmanBhav) :

मथुरा की पृष्ठभूमि पर आधारित यह आठ साल के बच्‍चे ‘कृष’ की दिलचस्प कहानी है। कृष का बचपन दूसरे बच्चों से काफी अलग है । वो खिलौने खेलता है, पर उसके साथ जो पूर्व में घटा है वो उसके लिए न्याय चाहता है। ‘व्हाइट हाउज इंटरनेशनल’ द्वारा निर्मित यह शो एक बच्चे के कहानी है, जिसे निभाया है रिक्की पटेल ने। इसके अलावा अविनाश सचदेवा,मेघा गुप्ता और मनीष गोयल ने इसमें भूमिका निभाई है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार