Saturday, April 27, 2024
spot_img

Yearly Archives: 2017

छत्तीसगढ़ की लोक कला के जगमगाते नक्षत्र

दाऊ रामचन्द्र देशमुख छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति के ओर सम्पूर्ण रुप से समर्पित है। उन्होंने चंदैनी गोंदा शुरु किये और गांव गांव में गये ताकि कलाकार कवि उससे जोड़े। चंदैनी गोंदा शुरु से ही बहुत लोकप्रिय रहे।

मुख्यमंत्री डॉ, रमन सिंह से मिले अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूली छात्र

छत्तीसगढ़ के दो स्कूली बच्चों द्वारा तैयार कम्प्यूटर एप्लीकेशन को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इस एप्लीकेशन को तैयार करने वाले छात्र राजधानी रायपुर के भारतीय विद्या भवन स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र श्रेष्ठ अग्रवाल ने स्कूल के प्राचार्य श्री अमिताभ घोष के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए छात्र श्रेष्ठ अग्रवाल और स्कूल के प्राचार्य को बधाई और शुभकामनाएं दी।

डॉ. रमन सिंह द्वारा शोध पत्रिका ‘मेधा’ के 22वें अंक का का विमोचन

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास कार्यालय में संस्कृत शोध पत्रिका ‘मेधा’ के 22वें अंक का विमोचन किया। इसका प्रकाशन शासकीय दूधाधारी श्रीराजेश्री महन्त वैष्णवदास स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह महाविद्यालय संस्कृत भाषा का प्रमुख शोध केन्द्र भी है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गणेश कौशिक, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती राधा पाण्डेय, उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. किरण गजपाल, शोध पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. सत्येन्दु शर्मा, संपादक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा और अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजीव तिवारी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने शोध पत्रिका के प्रकाशन पर सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस पत्रिका में संस्कृत, हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में वेद, ज्योतिष, व्याकरण, दर्शन और साहित्य जैसे विषयों पर शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय का लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग जिले में कुम्हारी के पास सांकरा स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विशाल भवन का लोकार्पण किया। इस विश्वविद्यालय की स्थापना अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए गायत्री परिवार के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा - छत्तीसगढ़ में भारतीय संस्कृति के अध्ययन में इस विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

‘श्रीराम संस्कृति की झलक’ पुस्तक का विमोचन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास पर ‘श्रीराम संस्कृति की झलक’ पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक पूर्व विधायक श्री राजेश्री डॉ. महंत राम सुन्दर दास हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 946 पृष्ठों की इस पुस्तक में छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरों की स्थापत्य कला, मंदिर के रख-रखाव, पूजा के विधान तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न धार्मिक पर्वों और व्रतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ की कई रेल परियोजनाओँ को स्वीकृति मिली

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल के बीच आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ से संबंधित अनेक रेल परियोजनाआंे को स्वीकृति दी गई। रेल मंत्री श्री गोयल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आग्रह पर जगदलपुर-विशाखापट्नम ट्रेन को किरंदुल तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बैठक में मौजूद रेल अधिकारियों को तत्काल इस पर अमल करने के निर्देश दिए। इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेल आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। रेल मंत्री ने चिरमिरी होते हुए नागपुर रोड हॉल्ट और मनेन्द्रगढ़ के बीच साढ़े दस किलोमीटर नई रेल लाईन को भी मंजूरी प्रदान की। इस पर होने वाला व्यय 50 प्रतिशत रेलवे और 50 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में लोक कलाकारों ने समाँ बांधा

रायपुर। छत्तसीगढ़ राज्योत्सव के प्रथम दिवस शुभारंभ के अवसर पर नया रायपुर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्य के कलाकारों ने मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह और उनकी टीम ने शानदार फिल्म नृत्य संगीत प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं पर छत्तीसगढ़ के कलाकारों की परम्परागत लोकवाद्यों के साथ मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ का लोक प्रिय सुआ नृत्य और पंथी, नृत्य की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। बस्तर बैंड के कलाकारों की बस्तर की संस्कृति पर आधारित सांस्कृति प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत गुजरात राज्य से आये वहां के लोगों ने गुजरात की संस्कृति एवं ऐतिहासिक रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांधा। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं भारी जनसमुदाय मौजूद रहा।

छत्तीसगढ़ को साक्षरता में चार राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर।अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के दो नक्सल हिंसा पीड़ित जिलों - दंतेवाड़ा और जशपुर को राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की दो ग्राम पंचायतों - कर्माहा (जिला-सरगुजा) और टेमरी (जिला रायपुर) को भी अक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा। इस प्रकार छत्तीसगढ़ को आज राष्ट्रीय स्तर के चार पुरस्कार प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि आज के समारोह में देश के विभिन्न राज्यों को कुल ग्यारह राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए। इनमें से चार पुरस्कार छत्तीसगढ़ को मिले।

छत्तीसगढ़ के में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता

रायपुर। बेमेतरा जिले के तहसील मुख्यालय नवागढ़ में गुरू घासीदास लोककला महोत्सव 2017 के अंतर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ आज गुरू गद्दी गिरौदपुरी के जगत्गुरू श्री विजय कुमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के सहकारिता, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक श्री दयालदास बघेल ने की। छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन व संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 27 से 29 दिसम्बर 2017 तक आयोजित इस तीन दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से अब तक 150 पंथी नृत्य दलों ने अपना पंजीयन कराया है। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए संस्कृति, पर्यटन एवं सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में 18 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अलग-अलग क्षेत्रों में परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बाबा के संदेश को पंथी नृत्य के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा

दिव्यांगों की पुनर्वास योजनाओं के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन पर छत्तीसगढ़ को मिला आदर्श राज्य का पुरस्कार

रायपुर। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हाथोें छत्तीसगढ़ की समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए समाज कल्याण मंत्री और उनके विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार दिव्यांगजनों के पुनर्वास से संबंधित योजनाओं के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए दिया गया।
- Advertisment -
Google search engine

Most Read