Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेइंदौर की कंपनी चोरी से आपका मोबाइल रिकॉर्ड बेच रही है

इंदौर की कंपनी चोरी से आपका मोबाइल रिकॉर्ड बेच रही है

इंदौर की एक कंपनी अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी की मदद से मध्यप्रदेश सहित देश भर के तमाम लोगों के फोन टेपिंग और क़ॉल डिटेल निकालने का चौंकाना वाला मामला सामने आया है। इनका शिकार बड़े राजनीतिज्ञ, ब्यूरोक्रेट्स और हाई प्रोफाइल भी बनाया गया है।

खास बात यह है कि इस साफ्टेवयर का इस्तेमाल मप्र पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) विंग भी कर रही है। इसके अलावा कुछ बिल्डर्स और क्रिमिनलों के पास भी इस साफ्टवेयर के होने का दावा किया गया है।

 

मप्र पुलिस के आईटी सेल में कंसलटेंट के रूप में काम करने वाले दिल्ली निवासी प्रशांत पांडेय ने यह खुलासा किया है। उन्होंने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है। मप्र के पुलिस के पूर्व आईटी कंसलटेंट ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है। जिससे गैर कानूनी तरीके से फोन टेपिंग और कॉल डिटेल निकालने की बात प्रमाणित हो रही है।

याचिकाकर्ता का यह दावा भी

-साफ्टवेयर के जरिए लोगों के फोन रिकॉर्डिंग और कॉल डिटेल निकाल उन्हें ब्लेकमेल किया जा रहा है।

-अकेले मप्र पुलिस के करीब चार हजार पुलिसकर्मी इस साफ्टवेयर का बेरोकटोक इस्तेमाल कर रहे है। इसके लिए वह हर महीने पांच रुपए कंपनी को दे रहे है।

– कंपनी फोन नंबरों को कॉल सेंटरों को भी साझा कर रही है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

बगैर अनुमति के फोन टेपिंग और कॉल डिटेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को मंजूर करते हुए केंद्र और राज्य सरकार गृह सचिव सहित सीबीआई, मिलिट्री इंटेलीजेंस, मप्र एसटीएस, मप्र एटीएस और इंदौर बेस्‍ड अमेरिकी कंपनी सपंदन-द आईटी प्लस को नोटिस जारी किया है।

लोगों की प्राइवेंसी में सेंध का यह एक बड़ा मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। हमने सारे सबूतों के साथ मामले को कोर्ट के सामने रखा है। विवेक तन्खा, वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट।

 

साभार   http://naidunia.jagran.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार