Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवपंचमढ़ी में बनेगा देश का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्वास्थ्य केंद्र

पंचमढ़ी में बनेगा देश का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्वास्थ्य केंद्र

भागमभाग के जीवन और अत्यधिक तनाव से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें मध्यप्रदेश के कश्मीर कहे जाने वाले पचमढ़ी के आसपास नेचर केयर सेंटर की सौगात मिलने वाली है। यहां देश का सबसे बड़ा नेचर केयर सेंटर बनाया जाएगा। यह सेंटर लगभग डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर होगा। इसके लिए जमीन की तलाश जारी है। जमीन के मिलते ही सेंटर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

देश में इस समय 100 से अधिक नेचर केयर सेंटर हैं जहां नेचर तरीकों से तनाव और शारीरिक बीमारियों का इलाज किया जाता है। अब मध्यप्रदेश के पचमढ़ी के आसपास देश का सबसे बड़ा और अनेक थैरेपी प्रदाय करने वाला नेचर केयर सेंटर स्थापित जाएगा। सेंटर में सभी थैरेपी दी जाएंगी। अनेक शोधों के मुताबिक अधिकांश बीमारियों का कारण अत्याधिक तनाव है। इस तनाव को कम और दूर करने के लिए नेचर के नजदीक रहना सर्वत्ताम उपाय है।

इस सेंटर की खासियत यह होगी कि क्रीमीलेयर से लेकर लोअरलेयर तक के लोग इसका लाभ ले सकेंगे। मसलन हर वर्ग की पहुंच में यह सेंटर होगा। यहां इन वर्गो के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए जाएंगे, जहां शुल्क के मुताबिक थैरेपी और सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि स्वास्थ्य के अनुसार सभी को एक जैसी ही थैरेपी मुहैया होगी।

 

 

प्राकृतिक चिकित्सा में सर्वाधिक भूमिका वातावरण की है। जितना अच्छा वातावरण होगा उतनी जल्द ही स्वास्थ्य बेहतर होगा। पचमढ़ी की लोकेशन इसके लिए सबसे अच्छी है। यहां प्रकृति अपने खूबसूरत रूप में है। इसी प्राकृतिक खूबसूरती का सेंटर अपने यहां आने वाले लोगों को लाभ देगा।

 

अभियंगा हरबल मसाज, बेक एवं स्पाइन मसाज, हरबल कोलन थैरेपी, फुलमड बाथ, क्रोमो थैरेपी, हरबल स्टीम थैरेपी, रीफेलेक्सोलॉजी थैरेपी, डिटॉक्स थैरेपी, बॉडी स्कर्ब थैरेपी, म्यूजिक थैरेपी, अल्ट्रासाउंड थैरेपी, बैक्स थैरेपी सहित योगा, अंडरवाटर मसाज और अनेक मसाज और थैरेपी सेंटर में उपलब्ध होगी।

.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार