Saturday, September 30, 2023
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिकुर्ला में भव्य रोजगार सम्मेलन

कुर्ला में भव्य रोजगार सम्मेलन

मुंबई। कुर्ला पुलिस एवं ट्रान्सग्लोबल एंटरप्यूनर चेंबर ऑफ कॉमर्स अँड इंडस्ट्रीज फॉर एग्रीकल्चर ने दिवंगत मातोश्री बायक्काबाई दगडू होवाले की याद में कुर्ला पश्चिम कच्छीविसा सभागार में पुलिस परिवार एवं बेरोजगार जरुरतमंदों के संयुक्त रूप से आयोजित भव्य रोजगार सम्मेलन तथा रोजगार मार्गदर्शन शिविर का उद्घाटन आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया. 

इस मौके पर कुर्ला पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र दगडू होवाले, उद्योगपती मनोज नाथानी, डॉ दीपनारायण शुक्ला, वीरचंद विसरिया, चेतन कोरगावकर, अश्विन कांबले, देवेंद्र कारले, रियाज मुल्ला उपस्थित थे. इस मौके पर नामचीन कंपनी, बैंक और उद्योगपतियों ने मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिया.

image_print
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार