Sunday, April 28, 2024
spot_img
Homeपत्रिकाकला-संस्कृति"नाट्य शास्त्र तथा भारतीय लोक नाट्य" विषय पर व्याख्यान

“नाट्य शास्त्र तथा भारतीय लोक नाट्य” विषय पर व्याख्यान

रायपुर। आदिवासी लोक कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद की ओर से मदन निषाद-लालू राम स्मृति व्याख्यान का आयोजन गुरुवार की शाम महंत घासीदास संग्रहालय परिसर रायपुर में रखा गया। जिसमें ‘नाट्य शास्त्र तथा भारतीय लोक नाट्य” विषय पर अतिथि वक्ता राधा वल्लभ त्रिपाठी ने विस्तार से जानकारी दी।

शुरुआत में अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय के महत्व पर अपनी बात रखी। मुख्य वक्तव्य देते हुए विद्वान वक्ता राधा वल्लभ त्रिपाठी ने कहा कि संगीत-नृत्य जैसी कलाओं में प्रवर्तक के रूप में नाट्य शास्त्र ने अपना विशिष्ट योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि संस्कृत साहित्य के कुछ ऐसे ग्रंथ हैं, जिन्होंने विश्व संस्कृति के निर्माण में अपना विलक्षण योगदान दिया है। इनमें ऋग्वेद, वाल्मीकि रामायण, वेदव्यास का महाभारत, पाणिनी की अष्टाध्यायी, कौटिल्य का अर्थशास्त्र और भरत मुनि का नाट्यशास्त्र है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी राज की शुरुआत में विलक्षण प्रतिभा के धनी सर विलियम जोंस 1784 में कलकत्ता में न्यायाधीश बन कर आए तो उन्होंने भारतीय ग्रंथों में रुचि दिखाई।

उन्होंने अभिज्ञान शाकुंतलम का अंग्रेजी में अनुवाद किया। इस भारतीय नाटक का प्रभाव हमें गेटे के नाटक में दिखता है। उन्होंने कहा कि सर विलियम जोंस की दिलचस्पी की वजह से हमारे भारतीय ग्रंथ नाट्य शास्त्र की खोज शुरू हुई। क्योंकि 12 वीं शताब्दी के बाद इसके पढ़ने-पढ़ाने की परंपरा खत्म हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि यह सारे प्रयास अगले 100 साल तक चले और पहली बार 1894 में पूरा नाट्य शास्त्र छप कर आया। उन्होंने कहा कि इसके सामने आने से पूरी दुनिया का ध्यान भारत की कला परंपरा की ओर गया।

राधा वल्लभ त्रिपाठी ने बताया कि नाट्यशास्त्र में नाटक की पद्धतियां इसके प्रकार सहित तमाम जानकारियां है। उन्होंने कहा कि प्राचीन कालीन इस नाट्यशास्त्र का मूल आधार तो लोक ही है। लोक जीवन के क्रियाकलाप के आधार पर जब नाटक विकसित हुए तो इन्हें ही नाट्य शास्त्र में विस्तार से जगह दी गई। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे डॉ. सुशील त्रिवेदी ने लोक नाट्य के महत्व पर अपनी बात रखी।

कला अकादमी के आयोजन में दूसरे दिन लिटिया सेमरिया
दुर्ग की प्रस्तुति ‘लालच के घर खाली’ ने खूब गुदगुदाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी लोक कला अकादमी की ओर से 9 दिवसीय नाचा समारोह के दूसरे दिन गुरुवार की शाम महंत घासीदास संग्रहालय परिसर रायपुर के सभागार में दर्शकों के सामने लालच की बला से बचने का सबक लेकर नाचा कलाकार मंच पर उतरे।

यहां संत समाज नाच पार्टी सेमरिया (लिटिया) दुर्ग ने ‘लालच के घर खाली’ प्रहसन से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। शुरुआत में छत्तीसगढ़ आदिवासी लोक कला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने कलाकारों का स्वागत किया।

अजय उमरे के निर्देशन में प्रस्तुत इस प्रहसन में पति-पत्नी के बीच के घटनाक्रम को दर्शाया गया। जिसमें रोज झगड़ने वाले पति-पत्नी समझदारी दिखाते हैं और झगड़ा नहीं करने का संकल्प लेते हैं। पति खुशी-खुशी बाजार से मुर्गा और दारू लेकर आता है। लेकिन इसी बीच घर में मेहमान आ जाता है। ऐसे में मेहमान को नहीं खिलाने दोनों नई-नई तरकीब सोचते हैं। घटनाक्रम कुछ ऐसा घूमता है कि पत्नी रात के अंधेरे में धोखे से अपने पति के बजाए घर आए मेहमान को सारा खाना खिला देती है।

जब पति का नशा टूटता है तो उसे हकीकत पता चलती है। ऐसे में मेहमान बन कर आया समधी उन्हें समझाइश देता है कि घर आए मेहमान का स्वागत फर्ज बनता है। अशिक्षा और लालच की वजह से घर में झगड़ा फसाद होता है और जिंदगी भी कष्टमय हो रही है इसलिए आदमी को लालच नहीं करना चाहिए। इस प्रहसन में मुख्य भूमिकाओं में टीकम साहू-जोकर,पुनीत दास मानिकपुरी-जोकर,कामता साहू-जनाना परी,हेमप्रकाश-परी,शिवचरण कौशिक-परी थे। संगीत पक्ष में तारण गहरवार-हारमोनियम, शेख जिब्राइल मोहम्मद-बेंजो,ईश्वरी पटेल-तबला,मुक्ति साव-ढोलक और मिनेश्वर सेन-झुमका का योगदान रहा।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार