Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeआपकी बातमाँ फिर रो पड़ी- मेरी डायरी का एक पृष्ठ

माँ फिर रो पड़ी- मेरी डायरी का एक पृष्ठ

शिव वर्मा

अशफाक और बिस्मिल का यह शहर कालेज के दिनों में मेरी कल्पना का केंद्र था। फिर क्रांतिकारी पार्टी का सदस्य बनने के बाद काकोरी के मुखबिर की तलाश मे काफी दिनों तक इसकी धूल छानता रहा था। अस्तु, यहाँ जाने पर पहली इच्छा हुई, बिस्मिल की माँ के पैर छूने की। काफी पूछताछ के बाद उनके मकान का पता चला। छोटे से मकान की एक कोठरी में दुनिया की आँखों से अलग वीर-प्रसविनी अपने जीवन के अंतिम दिन काट रही हैं Unknown, unnoticed। पास जाकर मैंने पैर छुए।

आँखों की रोशनी प्राय समाप्त-सी हो चुकने के कारण पहचाने बिना ही उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और पूछा, “तुम कौन हो?’

क्या उत्तर दें, कुछ समझ में नहीं आया।

थोड़ी देर के बाद उन्होने फिर पूछा, “कहाँ से आए हो बेटा?”

इस बार साहस कर मैने परिचय दिया- “गोरखपुर जेल में अपने साथ किसी को ले गयी थी, अपना बेटा बनाकर?”

अपनी ओर खींचकर सिर पर हाथ फेरते हुए माँ ने पूछा, “तुम वही हो बेटा? कहाँ थे अब तक? मैं तो तुम्हें बहुत याद करती रही, पर जब तुम्हारा आना एकदम ही बंद हो गया तो समझी कि तुम भी कही उसी रास्ते पर चले गए।”

माँ का दिल भर आया। कितने ही पुराने घावो पर एक साथ ठेस लगी। अपने अच्छे दिनों की याद, बिस्मिल की याद, फांसी, तख्ता, रस्सी और जल्लाद की याद, जवान बेटे की जलती हुई चिता की याद और न जाने कितनी यादों से उनके ज्योतिहीन नेत्रो में पानी भर आया। वो रो पड़ी। बात छेड़ने के लिए मैंने पूछा, “रमेश (बिस्मिल का छोटा भाई) कहाँ है?” मुझे क्या पता था कि मेरा प्रश्न उनकी आँखों में बरसात भर लाएगा। वे ज़ोर से रो पड़ी। बरसों का रुका बाँध टूट पड़ा सैलाब बनकर। कुछ देर बाद अपने को संभाल कर उन्होंने कहानी सुनानी शुरू की।

आरंभ में लोगों ने पुलिस के डर से उनके घर आना छोड दिया। वृद्ध पिता की कोई बँधी हुई आमदनी न थी। कुछ साल बाद रमेश बीमार पड़ा। दवा-इलाज के अभाव में बीमारी जड़ पकड़ती गई। घर का सब कुछ बिक जाने पर भी रमेश का इलाज न हो पाया। पथ्य और उपचार के अभाव में तपेदिक का शिकार बनकर एक दिन वह माँ को निपुती छोड़कर चला गया। पिता को कोरी हमदर्दी दिखाने वालों से चिढ़ हो गई। वे बेहद चिड़चिड़े हो गए। घर का सब कुछ तो बिक ही चुका था। अस्तु, फाको से तंग आकर एक दिन वे भी चले गए, माँ को संसार में अनाथ और अकेली छोड़कर। पेट में दो दाना अनाज तो डालना ही था। अस्तु, मकान का एक भाग किराए पर उठाने का निश्चय किया। पुलिस के डर से कोई किराएदार भी नहीं आया और जब आया तब पुलिस का ही एक आदमी! लोगों ने बदनाम किया कि माँ का संपर्क तो पुलिस से हो गया है। उनकी दुनिया से बचा हुआ प्रकाश भी चला गया। पुत्र खोया, लाल खोया, अंत में बचा था नाम, सो वह भी चला गया।

उनकी आंखों से पानी की धार बहते देखकर मेरे सामने गोरखपुर की फांसी की कोठरी धूम गई। काकोरी के चारों अभियुक्तों के जीवन का फैसला हो चुका था, To be hanged by the neck till they be dead. (प्राण निकल जाने तक गले में फंदा डालकर लटका दिया जाय।) फाँसी के एक दिन पहले अंतिम मुलाकात का दिन था। समाचार पाकर पिता गोरखपुर आ गए। माँ का कोमल हृदय शायद इस बात को सँभाल न सके, यही समझकर उन्हें वे साथ नहीं लाए थे। प्रात हम लोग जेल के फाटक पर पहुँचे तो देखा कि माँ वहाँ पहले से ही मौजूद है। अंदर जाने के समय सवाल आया मेरा, मुझे कैसे अंदर ले जाया जाए। उस समय माँ का साहस और पटुता देखकर सभी दंग रह गए। मुझे खामोश रहने का आदेश देकर उन्होने मुझे अपने साथ ले लिया।

पूछने पर यह कह दिया, “मेरी बहन का लड़का है।” हम लोग अंदर पहुंचे। माँ को देखकर रामप्रसाद रो पड़े, किंतु मां की आंखों मे आँसुओं का लेश भी न था। उन्होने ऊँचे स्वर में कहा, “मैं तो समझती थीं कि मेरा बेटा बहादुर है, जिसके नाम से अग्रेजी सरकार भी कांपती हैं। मुझे नहीं पता था कि वह मौत मे डरता है। तुम्हें यदि रो कर ही मरना था तो व्यर्थ इस काम मे आए।”

बिस्मिल ने आश्वासन दिया। आँसू मौत से डर के नही वरन् माँ के प्रति मोह के थे। “मौत से मै नही डरता माँ, तुम विश्वास करो।” माँ ने मेरा हाथ पकड़कर आगे कर दिया। यह तुम्हारे आदमी हैं। पार्टी के बारे में जो चाहो इनसे कह सकते हो। उस समय माँ का स्वरूप देखकर जेल के अधिकारी तक कहने को बाध्य हुए कि बहादुर माँ का बेटा ही बहादुर हो सकता है।

उस दिन समय पर विजय हुई थी माँ की और आज मां पर विजय पाई हैं समय ने। आघात पर आघात देकर उसने उनसे बहादुर हृदय को भी कातर बना दिया है। जिस माँ की अाँखो के दोनो ही तारे विलीन हो चुके हो उसकी आँखो की ज्योति यदि चली जाए तो इसमे आश्चर्य ही क्या है? वहाँ तो रोज ही अँधेरे बादलो से बरसात उमड़ती रहेगी।

कैसी है यह दुनिया, मैंने सोचा। एक ओर ‘बिस्मिल जिन्दाबाद’ के नारे और चुनाव में वोट लेने के लिए बिस्मिल द्वार का निर्माण और दूसरी ओर उनके घरवालो की परछाई तक से भागना और उनकी निपूती बेवा माँ पर बदनामी की मार! एक ओर शहीद परिवार सहायक फण्ड के नाम पर हजारो को चन्दा और दूसरी ओर पथ्य और दवादारू तक के लिए पैसो के अभाव में बिस्मिल के भाई का टीबी से घुटकर मरना ! क्या यही है शहीदो को आदर और उनकी पूजा?

फिर आऊँगा माँ, कहकर मैं चला आया, मन पर न जाने कितना बड़ा भार लिए।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार