Saturday, November 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1817

डॉक्टर साहब दवाई तो तीन महीने की दे दी, मगर खाना तो दो दिन में एक बार भी नहीं मिलता है!

मुंबई में ऐसे तो रोज़ ही ऐसे कई आयोजन होते रहते हैं जहाँ फिल्मी दुनिया से लेकर कॉर्पोरेट जगत के चर्चित चेहरे शिकरत करते हैं, लेकिन 17 नवंबर को विश्व एपिलेप्सी दिवसर पर मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सभागृह में एपिलेप्सी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम हर दृष्टि से अलग था।

इस कार्यक्रम के सूत्रधार थे डॉ. निर्मल सूर्या, जो विगत दो-तीन वर्षों से महाराष्ट्र के जिला मुख्यालयों में हर महीने जाकर एपिलेप्सी (मिर्गी) के मरीजों को निःशुल्क परीक्षण इलाज और चेक अप की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।

इस कार्यक्रम की खास बात ये थी कि� इसके माध्यम से� एपिलेप्सी के मरीजों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंच पर एपिलेप्सी के मरीज जिस तरहसे अपनी चित्रकारी, नृत्य दि की प्रतिभा को प्रस्तुत कर रहे थे उसे देख कहीं से नहीं लगता था कि एपिलेप्सी के मरीजों में किसी तरह के आत्मविश्वास की कमी है। इस कार्यक्रम का मकसद भी यही था कि एपिलेप्सी के शिकार मरीजों को और उनके परिवार के लोगों के साथ ही आम लोगों को भी ये संदेश दिया जाए कि एपिलेप्सी कोई भूत-प्रेत या ऊपरी हवा की बीमारी नहीं है बल्क एक साधारण सी मस्तिष्क की बीमारी है और जब मस्तिष्क के कुछ स्नायुओं में थोड़ा सा अंसतुलन� होता है तो मरीज को मिर्गी का दौरा पड़ता है।

जब मरीज को मिर्गी का दौरा पड़ता है तो उसे न तो जूता सुँघाने की ज़रुरत होती है न प्याज सुँघाने की। ऐसे मरीज को तत्काल शुध्द हवा की ज़रुरत होती है और अगर उसकेआसपास से भीड़ हटा दी जाए तो कुछ ही देर में वह सामान्य स्थिति में आ जाता है।

इस कार्यक्रम में एपिलेप्सी के शिकार मरीजों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर ज़बर्दस्त वाहवाही लूटी।

इस अवसर पर डॉ. निर्मल सूर्या ने अपने भावुक शब्दों से वहाँ मौजूद सभी अतिथियों और श्रोताओं को झकझोर सा दिया।� डॉ. सूर्या ने कहा, मैं विगत दो वर्षों से एपिलेप्स के मरीजोंके लिए निःशुल्क शिविर क आयोजन कर रहा हूँ और हर महीने महाराष्ट्र के अलग-अलग जिला मुख्यालयो पर ये शिविर आयोजित किए जाते हैं। यहाँ मरीज़ों का चैक-अप करने से लेकर ईईजी और दवाईयाँ भी निःशुल्क दी जाती है। ये शिविर महाराष्ट्र सरकार और एनआरएचएम के सहयोग से किए जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसे मरीज़ों से सामना होता है कि ह्रजॉदय काँप जाता है। डॉ. सूर्या ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, जब मैं मरीजों को तीन महीने की दवाई देने के साथ ये कहता हूँ कि ये दवाई खाने खाने के पहले या खाना खाने क बाद लेना है तो कई बार ऐसे मरीज भी आते हैं जो कहते हैं डॉक्टर साहब, हमारे घर में तो कई बार दो दो दिन तक खाना ही नहीं बनता है तो फिर ये दवाई कैसे लें। इन शब्दों के साथ जब डॉ. सूर्या ने अपनी बात खत्म की तो कार्यक्रम में मौजूद, संगीतकार अनु मलिक, फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा, महाराष्ट्र के लोकनिर्माण एवँ पर्यटन मंत्री श्री छगन भुजबल, महाराष्ट्र के आवास राज्य मंत्री श्री सचिन अहीर, भाजपा नेता श्री राज के पुरोहित, सब टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के श्री शैलेष लोढ़ा और अन्य कलाकार स्तब्ध रह गए।

इस अवसर पर श्री छगन भुजबल ने कहा किमिर्गी के मरीजों के लिए डॉ. निर्मल सूर्या जो कर रहे हैं वह अपने आप में बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि हम तो डॉ. सूर्या को बस थोड़ा बहुत सहयोग कर देते हैं मगर वो पूरी निष्ठा से अपने काम में लगे हुए हैं। श्री भुजबल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोगों को अपने कार्यक्रम के माध्यम से एपिलेप्सी को लेकर समाज में जो भ्रांतियाँ हैं वो दूर करने के लिए आगे आना चाहिए।

इस मौके पर संगीतकार अनु मलिक और निर्देशक श्री अनिल शर्मा ने डॉ. सूर्या के योगदान की चर्चा करते हुए आज के दौर में किसी मरीज को कोई डॉक्टर मुफ्त इलाज, दवाई आदि की सुविधा दे ये अपने आप में� सुकून देने वाली बात है।

इस मंच पर एपिलेप्सी के कई मरीजों ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित किया। एपिलेप्सी के मरीजों का उत्साह बढ़ाने सा रे गा मा प कि विजेता रह चुकी और फिल्म दबंग व पुलिसगिरी में गीत गा चुकी पावनी भी मंच पर मौजूद थी और उन्होंने भी यादगार गीत पेश किए।

इस अवसर पर ज़ टीवी के डांस इंडिया डांस के नीरव और उनके सहयोगी कलाकारों ने भी शानदार डांस प्रस्तुत किया।

.

नेपाल में प्रचंड की प्रचंड हार

यूनीफाइड सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल को संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राजन के. सी. के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। �काठमांडो निर्वाचन क्षेत्र 10 से उम्मीदवार राजन को 20,392 मत मिले जबकि प्रचंड के नाम से जाने जाने वाले पुष्प कमल दहल को 12,852 मत ही मिले। इस सीट से चुनाव लड़ रहे तीसरे उम्मीदवार सीपीएल-यूएमएल के सुरेंद्र मानंधर को 13,615 मत मिले।�

प्रचंड 2008 में इसी सीट से बड़े अंतर से जीते थे। उस समय राजन उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे। प्रचंड सिराहा निर्वाचन क्षेत्र 5 से भी उम्मीदवार है जहां वह मतगणना में अब तक सबसे आगे चल रहे हैं।�

इससे पहले प्रचंड की पार्टी ने संविधान सभा के चुनावों के शुरुआती परिणामों में तीसरे स्थान पर पिछड़ने के बाद चुनाव में साजिश का आरोप लगाते हुए मतगणना निलंबित किए जाने की मांग की थी।�

इस बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त नील कांत उप्रेती ने बताया कि मतों की गिनती का काम ''पारदर्शी तरीके से हो रहा है और यह जारी रहेगा।''

.

स्टिंग ऑप्रेशन के फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी ने जाँच की माँग की

आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग से अनुरोध करती है कि वह जल्द से जल्द कल “मीडिया सरकार” नामक संस्था द्वारा जारी सीडी में लगाये गए आरोपों की जाँच करे. अगर चुनाव आयोग की जाँच में पार्टी का कोई भी उम्मीदवार दोषी पाया जाता है तो वह उम्मीदवार चुनावी दौड़ से हट जायेगा और आम आदमी पार्टी उससे अपना समर्थन वापिस ले लेगी !

कल मीडिया सरकार द्वारा  जारी सीडी के बारे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि हम 24 घंटे के भीतर जांच कर के अपना निर्णय सुनायेंगे, हमने यह समय दो तरह की जाँच के लिए माँगा था | एक तो हम इस सीडी में नामित सभी साथियों का पक्ष सुनना चाहते थे, दूसरा हम इस सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग देखना चाहते थे |

कल रात प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद श्री संजय सिंह ने मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी श्री अनुरंजन झा को फ़ोन कर के पूरी रिकॉर्डिंग भेजने का आग्रह किया ! उन्होने फ़ोन पर हामी भरी और एक औपचारिक अनुरोध भेजने को कहा ! रात को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता ने ईमेल के जरिये श्री झा से मूल असंपादित रिकॉर्डिंग पार्टी को आज सुबह 11 बजे तक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ! बाद में इस समय सीमा को बढ़ा कर आज दोपहर तीन बजे तक किया गया | हमने टीवी चैनलों से अनुरोध किया कि यदि उन्हें पूरे टेप उपलब्ध हैं तो वे पूरा सच जनता के सामने रखें | इस समय सीमा के समाप्त होने के बाद भी श्री झा ने न तो टेप पहुंचाए हैं और न ही हमारी ईमेल का जवाब दिया है ! टीवी चैनल पर उन्होंने कहा है कि वे पार्टी को यह टेप नहीं देंगे | हमारी जानकारी में यह टेप किसी चैनल के पास भी नहीं पहुंचे हैं |

‘मीडिया सरकार’ का इंकार करना इसका सबूत है कि वह बहुत कुछ छुपाना चाहते हैं | अगर वे यह स्टिंग देश हित में जारी कर रहे थे तो अब देश के सामने पूरी रिकॉर्डिंग रखने में आनाकानी क्यों ? अगर यह सीडी दिल्ली चुनाव से ठीक पहले दिखाने की जल्दी थी तो उसकी जाँच के लिए पूरी सामग्री उपलब्ध कराने में इतनी देरी क्यों ? अगर सीडी किसी संवैधानिक संस्था को सौंपने के बजे सार्वजानिक की गयी थी तो अब पूरी फुटेज को सार्वजनिक करने से परहेज क्यों ? इस सीडी प्रकरण का समय और इसे करने वालों का व्यवहार उनकी नियत पर सवालिया निशान खड़ा करता है | आम आदमी पार्टी शुरू से ही इस देश के  भ्रष्टाचारी राजनैतिक तंत्र के निशाने पर रही है | जबसे दिल्ली चुनाव नजदीक आयें हैं तबसे आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व लहर से दोनों बड़ी पार्टियों और तमाम किस्म के निहित स्वार्थों में बौखलाहट फ़ैल गयी है | यह स्टिंग ऑपरेशन इसी बौखलाहट से उपजी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है |

पूरी रिकॉर्डिंग के बिना भी आम आदमी पार्टी की राजनैतिक सलाहकार समिति (PAC) ने कल उपलब्ध की गयी सीडी की ध्यान से जाँच की | हमारी समझ में इस सीडी में लगाये गए बड़े बड़े आरोप इसी सीडी में दिए गए प्रमाण से मेल नहीं खाते हैं |

पहली नज़र में ही इसमें कई खामियां दिखाई देती हैं;

  • 1)    इस पूरी सीडी में यह स्पष्ट है कि रिपोर्टर उम्मीदवारों के पीछे पड़ा है और उनसे कुछ भी कहलवाने की कोशिश कर रहा है | उम्मीदवार अक्सर हाँ – हूँ करके पिंड छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उसी छोटे से हिस्से को काट कर बड़े बड़े आरोप मढ़े जा रहे हैं !  
  • 2)    लगभग हर बातचीत को उसके महत्वपूर्ण सन्दर्भ से काट कर दिखाया गया है, ताकि बात का बतंगड़ बन सके | जब तक दिखाए गए हिस्सों के पहले और बाद के अंश न देखे जाएँ तब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं होता |
  • 3)    एक से ज्यादा जगह बातचीत को बीच में काटा गया है, कुछ अंश छिपाए गए हैं |
  • 4)    एक जगह, ट्रांसक्रिप्ट में से एक महत्वपूर्ण वाक्य को गायब कर दिया गया है जो टेप पर साफ़ सुना जा सकता है |

इन सब कारणों से आम आदमी पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि केवल इस सीडी पर भरोसा कर के अपने किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई फैसला लेना प्राकृतिक न्याय के बुनियादी सिद्धांत के खिलाफ होगा | यह सीडी देश में इमानदारी की राजनीती के खिलाफ एक प्रायोजित मुहीम का हिस्सा है | आने वाले दिनों में इसी मुहीम के तहत और भी बहुत कुछ हो सकता है | आम आदमी पार्टी जनता को ऐसी साजिशों से आगाह करती है |

चुनाव प्रचार के बीचों बीच इस तरह की सीडी को जारी करना देश के कानून, चुनावी आचार संहिता और पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है | इसलिए आम आदमी पार्टी निम्नलिखित कदम उठाएगी;

 

  • 1)      ‘मीडिया सरकार’ के विरुद्ध अपराधिक मानहानि (criminal defamation) का केस तुरंत दर्ज करवाया जायेगा |
  • 2)      पार्टी चुनाव आयोग से अपील करेगी कि वे चुनाव आचरण संहिता के हनन के इस मामले में दखल दे कर इस सीडी के प्रचार प्रसार को रुकवाएं और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें |
  • 3)      पार्टी न्यूज़ चैनलों द्वारा सीडी की विश्वसनीयता की जाँच किये बिना उसे अपने चैनल पर प्रसारित किये जाने के खिलाफ न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन और प्रेस काउंसल के पास अपील करेगी |

आम आदमी पार्टी इमानदारी की राजनीती करने उतरी है | इसलिए एक आम नागरिक को इस पार्टी से काफी आशाएं हैं और इसकी ईमानदारी के दावों की कड़ी परीक्षा होना स्वाभाविक है | हमने यह वादा किया है कि हमारे एक भी उम्मीदवार के खिलाफ भ्रष्टाचार, अपराधिक गतिविधियों या चरित्रहीनता का कोई भी सबूत मिलता है तो पार्टी उस उमीदवार को चुनावी दौड़ से वापस ले लेगी |

आम आदमी पार्टी इस अहम मामले में अन्य पार्टियों की तरह सिर्फ कानूनी दावपेच का सहारा ले कर बात ख़त्म नहीं करना चाहती | हम चाहते हैं कि इन आरोपों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जाँच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके |

आज देश के आम नागरिक की आस्था चुनाव आयोग में है ! आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग से अनुरोध करती है की वे इन सीडी में लगाये आरोपों की जल्द से जल्द (हो सके तो अगले 48 घंटे में) जाँच करवाएं और देश को बताएं कि क्या हमारे किसी भी उम्मीदवार ने देश के किसी कानून या मर्यादा का उल्लंघन किया है | अगर चुनाव आयोग हमारे किसी भी उम्मीदवार को इस सीडी में लगाये गए आरोपों का दोषी ठहराता है तो आम आदमी पार्टी का उमीदवार को चुनावी दौड़ से तत्काल हट जायेगा और आम आदमी पार्टी उससे अपना समर्थन वापस ले लेगी | इस अग्निपरीक्षा में सच की ही विजय होगी |

.

पीर पराई नेताओं का जीवनसूत्र क्यों नहीं बनता?

हमारी राजनीति एक त्रासदी बनती जा रही है। राजनेता सत्ता के लिये सब कुछ करने लगा और इसी होड़ में राजनीति के आदर्श ही भूल गया, यही कारण है देश की फिजाओं में विषमताओं और विसंगतियों का जहर घुला हुआ है और कहीं से रोशनी की उम्मीद दिखाई नहीं देती। ऐसा लगता है कि आदमी केवल मृत्यु से ही नहीं, जीवन से भी डरने लगा है, भयभीत होने लगा है। ठीक उसी प्रकार भय केवल गरीबी में ही नहीं, अमीरी में भी है। यह भय है राजनीतिक भ्रष्टाचारियों से, अपराध को मंडित करने वालों से, सत्ता का दुरुपयोग करने वालों से।

देश दुख, दर्द और संवेदनहीनता के जटिल दौर से रूबरू है, समस्याएं नये-नये मुखौटे ओढ़कर डराती है, भयभीत करती है। समाज में बहुत कुछ बदला है, मूल्य, विचार, जीवन-शैली, वास्तुशिल्प सब में परिवर्तन है। ये बदलाव ऐसे हैं, जिनके भीतर से नई तरह की जिन्दगी की चकाचैंध तो है, पर धड़कन सुनाई नहीं दे रही है, मुश्किलें, अड़चने, तनाव-ठहराव की स्थितियों के बीच हर व्यक्ति अपनी जड़ों से दूर होता जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया बहुत खर्चीली होती जा रही है।

 ईमानदार होना आज अवगुण है। अपराध के खिलाफ कदम उठाना पाप हो गया है। धर्म और अध्यात्म में रुचि लेना साम्प्रदायिक माना जाने लगा है। किसी अनियमितता का पर्दाफाश करना पूर्वाग्रह माना जाता है। सत्य बोलना अहम् पालने की श्रेणी में आता है। साफगोही अव्यावहारिक है। भ्रष्टाचार को प्रश्रय नहीं देना समय को नहीं पहचानना है। चुनाव के परिप्रेक्ष्य में इन और ऐसे बुनियादी सवालों पर चर्चा होना जरूरी है। आखिर कब तक राजनीतिक स्वार्थों के नाम पर नयी गढ़ी जा रही ये परिभाषाएं समाज और राष्ट्र को वीभत्स दिशाओं में धकेलती रहेगी? विकासवाद की तेज आंधी के नाम पर हमारा देश, हमारा समाज कब तक भुलावे में रहेगा? चुनाव के इस महायज्ञ में सुधार की, नैतिकता की बात कहीं सुनाई नहीं दे रही है? दूर-दूर तक कहीं रोशनी नहीं दिख रही है। बड़ी अंधेरी और घनेरी रात है। न आत्मबल है, न नैतिक बल।

महान भारत के निर्माण के लिए आयोज्य यह चुनावरूपी महायज्ञ आज ‘महाभारत’ बनता जा रहा है, मूल्यों और मानकों की स्थापना का यह उपक्रम किस तरह लोकतंत्र को खोखला करने का माध्यम बनता जा रहा है, यह गहन चिन्ता और चिन्तन का विषय है। विशेषतः आर्थिक विसंगतियों एवं विषमताओं को प्रश्रय देने का चुनावों में नंगा नाच होने लगा है और हर दल इसमें अपनी शक्ति का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन कर रहे है।

जरा याद कीजिए जब संसद में यह मांग उठी थी कि गैर सरकारी संगठनों को मिली 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रकम का लेखा-जोखा कराया जाना चाहिए तो इसके क्या मायने हो सकते थे? यह मांग लोकसभा में किसी और ने नहीं बल्कि विपक्ष के दिग्गज नेता श्री लालकृष्ण अडवानी ने उठाई थी मगर यह बात आई-गई हो गई।

बात केवल गैर सरकारी संगठनों को मिली इस राशि की ही नहीं बल्कि विदेशों से मिलने वाले चंदों की भी है। आज सवाल बहुत बड़ा है और वह है भारत की राजनीति को प्रत्यक्ष विदेशी प्रभाव से बचाना। आम आदमी पार्टी ने जिन कथित अनिवासी भारतीयों से चंदा इकट्ठा करके भारत की राजनीतिक व्यवस्था में ‘हवाला कारोबार’ का दरवाजा खोला है वह हमारी समूची चुनाव प्रणाली के लिए आने वाले समय में चुनौती बन सकता है।

जिस तरह वर्तमान सरकार ने विदेशी कंपनियों के लिये दरवाजे खोले हैं उसका भारत की अर्थव्यवस्था पर तो असर पड़ ही रहा है साथ ही साथ इसका असर राजनीति पर पड़े बिना किसी सूरत में नहीं रह सकता है और ये सब उसी के प्रारंभिक लक्षण हैं। बात वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट इंडिया की हो या डाऊ कैमिकल्स के स्वामित्व वाली यूनियन कार्बाइड कंपनी की -विदेशी कंपनियां भारत में अपनी सहायक कंपनियां स्थापित करती हैं और अपने उत्पादों से भारत के बाजारों को लाद कर भारी मुनाफा कमाती हैं। निश्चित रूप से ये कंपनियां भारत की व्यापार प्रणाली को अपने पक्ष में रखने के लिए राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश करेंगी और चुनाव का समय उनके लिये सबसे उपयुक्त हैं।

क्या कभी सत्तापक्ष या विपक्ष से जुडे़ लोगों ने या नये उभरने वाले राजनीतिक दावेदारों ने, और आदर्श की बातें करने वाले लोगों ने, अपनी करनी से ऐसा कोई अहसास दिया है कि उन्हें सीमित निहित स्वार्थों से ऊपर उठा हुआ राजनेता समझा जाए? यहां नेताओं के नाम उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं न ही राजनीतिक दल महत्वपूर्ण है, महत्वपूर्ण है यह तथ्य कि इस तरह का कूपमण्डूकी नेतृत्व कुल मिलाकर देश की राजनीति को छिछला ही बना रहा है। सकारात्मक राजनीति के लिए जिस तरह की नैतिक निष्ठा की आवश्यकता होती है, और इसके लिए राजनेताओं में जिस तरह की परिपक्वता की अपेक्षा होती है, उसका अभाव एक पीड़ादायक स्थिति का ही निर्माण कर रहा है। और हम हैं कि ऐसे नेताओं के निर्माण में लगे हैं!

चुनावों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुरूआत मानी जाती है, पर आज चुनाव लोकतंत्र का मखौल बन चुके हैं। चुनावों में वे तरीके अपनाएं जाते हैं जो लोकतंत्र के मूलभूत आदर्शों के प्रतिकूल पड़ते हैं। इन स्थितियों से गुरजते हुए, विश्व का अव्वल दर्जे का कहलाने वाला भारतीय लोकतंत्र आज अराजकता के चैराहे पर है। जहां से जाने वाला कोई भी रास्ता निष्कंटक नहीं दिखाई देता। इसे चैराहे पर खडे़ करने का दोष जितना जनता का है उससे कई गुना अधिक राजनैतिक दलों व नेताओं का है जिन्होंने निजी व दलों के स्वार्थों की पूर्ति को माध्यम बनाकर इसे बहुत कमजोर कर दिया है। आज ये दल, ये लोग इसे दलदल से निकालने की क्षमता खो बैठे हैं।

महाभारत की लड़ाई में सिर्फ कौरव-पांडव ही प्रभावित नहीं हुए थे। उस युद्ध की चिंगारियां दूर-दूर तक पहुंची थीं। साफ दिख रहा है कि इस महाभारत में भी कथित अराजक राजनीतिक एवं आर्थिक ताकतें अपना असर दिखाने की कोशिश कर रही है,जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। इन स्थितियों में अब ऐसी कोशिश जरूरी है जिसमें ‘महान भारत’ के नाम पर ‘महाभारत’ की नई कथा लिखने वालों के मंतव्यों और मनसूबों को पहचाना जाए। अर्जुन की एकाग्रता वाले नेता चाहिए भारत को, जरूरी होने पर गलत आचरण के लिए सर्वोच्च नेतृत्व पर वार करना भी गलत नहीं है।

बात चाहे फिर सोनियाजी की हो या आडवाणीजी की, यहां बात चाहे मुलायम-माया की हो या केजरीवाल की। यह सही है कि आज देश में ऐसे दलों की भी कमी नहीं है, जो नीति नहीं, व्यक्ति की महत्वाकांक्षा के आधार पर बने हैं, लेकिन नीतियों की बात ऐसे दल भी करते हैं। जनतांत्रिक व्यवस्था के लिए  कथनी और करनी की असमानता चिंता का विषय होना चाहिए। हालांकि पिछली आधी सदी में हमारे राजनीतिक दलों ने नीतियों-आदर्शों के ऐसे उदाहरण प्रस्तुत नहीं किए हैं, जो जनतांत्रिक व्यवस्था के मजबूत और स्वस्थ होने का संकेत देते हों, फिर भी यह अपेक्षा तो हमेशा रही है कि नीतियां और नैतिकता कहीं-न-कहीं हमारी राजनीति की दिशा तय करने में कोई भूमिका निभाएंगी। भले ही यह खुशफहमी थी, पर थी। अब तो ऐसी खुशफहमी पालने का मौका भी नहीं दिख रहा। लेकिन यह सवाल पूछने का मौका आज है कि नीतियां हमारी राजनीति का आधार कब बनेंगी? सवाल यह भी पूछा जाना जरूरी है कि अवसरवादिता को राजनीति में अपराध कब माना जाएगा?

यह अपने आप में एक विडम्बना ही है कि सिद्धांतों और नीतियों पर आधारित राजनीति की बात करना आज एक अजूबा लगता है। हमारी राजनीति के पिछले कुछ दशकों का इतिहास लगातार होते पतन की कथा है। यह सही है कि व्यक्ति के विचार कभी बदल भी सकते हैं, पर रोज कपड़ों की तरह विचार बदलने को किस आधार पर सही कहा जा सकता है? सच तो यह है कि आज हमारी राजनीति में सही और गलत की परिभाषा ही बदल गई है- वह सब सही हो जाता है जिससे राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति होती हो और वह सब गलत हो जाता है जो आम आदमी के हितों से जुड़ा होता है, यह कैसा लोकतंत्र बन रहा है, जिसमें ‘लोक’ ही लुप्त होता जा रहा है?

जब एक अकेले व्यक्ति का जीवन भी मूल्यों के बिना नहीं बन सकता, तब एक राष्ट्र मूल्यहीनता में कैसे शक्तिशाली बन सकता है? अनुशासन के बिना एक परिवार एक दिन भी व्यवस्थित और संगठित नहीं रह सकता तब संगठित देश की कल्पना अनुशासन के बिना कैसे की जा सकती है? इन चुनावों का संदेश सरकार और कर्णधारों के लिये होना चाहिए कि शासन संचालन में एक रात में ‘ओवर नाईट’ ही बहुत कुछ किया जा सकता है। अन्यथा ‘जैसा चलता है–चलने दो’ की नेताओं की मानसिकता और कमजोर नीति ने जनता की तकलीफें ही बढ़ाई हैं। ऐसे सोच वाले सत्तालोलुपों को पीडि़त व्यक्ति का दर्द नहीं दिखता, भला उन्हें खोखला होता राष्ट्र कैसे दिखेगा?

नरसी मेहता रचित भजन ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीर पराई जाने रे’’ गांधीजी के जीवन का सूत्र बन गया था, लेकिन यह आज के नेताओं का जीवनसूत्र क्यों नहीं बनता? क्यों नहीं आज के राजनेता पराये दर्द को, पराये दुःख को अपना मानते? क्यों नहीं जन-जन की वेदना और संवेदनाओं से अपने तार जोड़ते? बर्फ की शिला खुद तो पिघल जाती है पर नदी के प्रवाह को रोक देती है, बाढ़ और विनाश का कारण बन जाती है। देश की प्रगति में आज ऐसे ही तथाकथित  राजनीतिक बाधक तत्व उपस्थित हैं, जो जनजीवन में आतंक एवं संशय पैदा कर उसे अंधेरी राहों में, निराशा और भय की लम्बी काली रात के साये में धकेल रहे हैं। कोई भी व्यक्ति, प्रसंग, अवसर अगर राष्ट्र को एक दिन के लिए ही आशावान बना देते हैं तो वह महत्वपूर्ण होते हैं। पर यहां एक दिन की अजागरूकता पांच साल यानी अठारह सौ पचीस दिनों को अंधेरों के हवाले करने की तैयारी होती है।

यह कैसी जिम्मेदारी निभा रहे हैं हम वोटर होकर और कैसा राजनीतिक नेतृत्व निर्मित हो रहा है? चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा व्याप्त है। हमारा राष्ट्र नैतिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक सभी क्षेत्रों में मनोबल के दिवालिएपन के कगार पर खड़ा है। और हमारा नेतृत्व गौरवशाली परम्परा, विकास और हर खतरों से मुकाबला करने के लिए तैयार है, का नारा देकर अपनी नेकनीयत का बखान करते रहते हैं। पर उनकी नेकनीयती की वास्तविकता किसी से भी छिपी नहीं है।

प्रेषक:
(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कुंज अपार्टमेंट
25, आई0पी0 एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92 फोन: 22727486, मो. 09811051133

 

.

जेनरिक लाइए पैसा बचाइएः आशुतोष

मुम्बई। यदि आपको अपने स्वास्थ्य बजट को कम करना है तो जेनरिक दवाइयों का उपभोग करें। जेनरिक दवाइयों ब्रांड के नाम पर बिकने वाली दवाइयों से बहुत सस्ती होती है। उक्त बाते मुम्बई के लोखंडवाला एरिया में जेनरिक मेडिसिन अवैरनेस कार्यक्रम में आशुतोष कुमार सिंह ने कही। लायंस क्लब लोखंडवाला व वुमेंस फॉर गुड गवर्नेंस के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम रखा गया था।

जेनरिक लाएं पैसा बचाएं कैंपेन चला रही संस्था प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह पूरे देश को सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाना चाहते हैं। स्वस्थ भारत विकसित भारत का सपना देखने वाले श्री आशुतोष ने बताया कि जेनरिक व ब्रांडेड दवाइयों में कोई अंतर नहीं है। भारत जैसे बड़े जनसंख्या वाले देश में सस्ती दवाइयों की सुलभता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अपने डॉक्टर से जेनरिक दवा लिखने के लिए कहना चाहिए। डॉक्टर से किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर व मरीज के बीच में जितनी सहज चर्चा होगी, मरीज के ईलाज के लिए फायेदमंद होगा। दो घंटे तक चले अपने प्रेजेन्टेशन में श्री आशुतोष ने जेनरिक दवाइयों से जुड़ी हुई तमाम भ्रमों को दूर किया। इस मौके पर कई डॉक्टरों ने भी इस मुद्दे पर श्री आशुतोष से खुलकर बात किया और जेनरिक व ब्रांडेड दवाइयों की गुत्थि को समझने व समझाने में बाकी श्रोताओं की मदद की।

मुम्बई के लोखंडवाला स्थित तनिष्क सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभा जननी सेवा संस्थान, लायंस क्लब, लोखंडवाला व वुमेंश फॉर गुड गवर्नेंस के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।    

 

.

रश्मि देसाई ने पति का उपनाम संधू हटाया

कलर्स के शो 'उतरन' में तपस्या की भूमिका निभा रहीं रश्मि देसाई ने अपने पति नंदीश संधु का उपनाम अपने नाम के आगे से हटा दिया है। नंदीश संधु और रश्मि ने फरवरी 2011 में शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही इन दोनों के रिश्ते में खटास पड़ने की खबरें आने लगी थीं।

और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से अपना सरनेम नहीं हटाया है। गौरतलब है, ये दोनों शो 'उतरन' में एक साथ थे। इनके मनमुटाव की खबरें काफी समय से आ रही हैं।

.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने असल में वरुणा धवन को मुक्का मारा था!

-ए.डी. के दिनों से लेकर अगले जेनेक्सट स्टार तक की पूरी जानकारी सिद्धार्थ  बयां करेंगे-

माई नेम इज खान में डायरेक्टर करण जौहर के सहायक बनने के बाद उनकी ही फिल्म में स्टार बनने तक सिद्धार्थ का सफर रोमांच से जरूर भरा है! पर अब आप उन्हें जूम पर जेनेक्सट-द फ्यूचर अॉफ बॉलीवुड के अगले शो में इस सफर की दास्तां को बयां करते देख सकते हैं।

अपनी पहली ही फिल्म के पात्र के विपरीत इस युवा सनसनी का पढ़ाई से अधिक ध्यान फिटनेस में था। बास्केटबाल, टैनिस से लेकर रग्बी तक हर खेल खेलने वाले सिद्धार्थ क्लास में बैकबेंचर ही रहे हैं और अपने कॉलेज के दिनों में स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनने से कोसों दूर ही रहे हैं।

दिल्ली में एक पार्टी के दौरान अचानक ही एक मॉडलिंग एजेंसी ने उन्हें साइन कर लिया और बड़े ही स्टाइल से रैम्प पर चलते चलते वे मुंबई के लिए निकल गए और उनका एक्टिंग कैरिअर का दौड़ शुरू हुआ। देखिए उन्हें जूम पर अपने संघर्ष के दिनों का किस्सा सुनाते हुए जब हर मकान मालिक उन्हें नकार देता था क्योंकि वे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना चाहते थे।

एक ए.डी. के तौर पर माया नगरी में प्रवश करते हुए इस स्टार ने बेहतरीन लोगों से सीखा। देखना ना चूके सिद्धार्थ को बताते हुए कैसे उन्होंने शाहरुख खान को दिल जीत लिया और उनसे अपना अब तक का सबसे यादगार तोहफा हासिल किया। देखिए मनीष मल्होत्रा, काजोल, करण मल्होत्रा और वरुण को इस युवा लड़के के बारे में अपने अनुभवों को बयां करते हुए, इसी सोमवार को।

एक तरफ जहां ए.डी. टीम सिद्धार्थ के बिना एक पत्ता भी नहीं हिला पाती थी, दूसरी और जब सिद्धार्थ एक्टर बने तो उन्होंने उसी सिद्धार्थ से अपने रोल को बड़ी गंभीरता से लिया। आलिया को किस करने के बाद हुए फाइट सीन के दौरान सिद्धार्थ ने असल में ही वरूण को काफी जोर से मार दिया था, जिससे उनकी नाक भी टूट गई थी और शूटिंग को भी रोकना पड़ा था। देखिए, उन्हें सभी राज खोलते हुए सिर्फ जूम पर 25 नवंबर, 2013 को रात 8.0 बजे।

 

देखिए, जेनेक्सट, फ्यूचर अॉफ बॉलीवुड, सोमवार 25 नवंबर, 2013, रात 8 बजे, सिर्फ जूम पर-भारत का नंबर 1 बॉलीवुड चैनल!

.

भारतीय रेल भी क्षेत्रीय सौतेलेपन की राह पर

भारतीय रेल, जो मात्र दो दशक पूर्व तक केवल राजधानी एक्सप्रेस की गति व रखरखाव तथा इसमें यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती थी वही भारतीय रेल अब उससे कहीं आगे बढ़ते हुए दुरंतो,संपर्क क्रांति,शताब्दी तथा स्वर्ण शताब्दी जैसी तीव्रगति एवं सुविधा संपन्न रेल गाडिय़ों का संचालन कर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि भारतीय रेल ने अब देश में बुलेट ट्रेन जैसी तीव्रगति से चलने वाली रेलगाडिय़ों के संचालन की दिशा में भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। निश्चित रूप से भारतीय रेल की यह सभी योजनाएं सकारात्मक तथा विकासोन्मुख हैं।
 
सवाल यह है कि भारत जैसे विशाल देश में केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाने वाला रेल विभाग क्या पूरे देश को एक ही नज़र से देखते हुए देश के समस्त राज्यों व समस्त रेल ज़ोन में दौडऩे वाली यात्री गाडिय़ों को समान सुविधाएं व सुरक्षा प्रदान करता है? क्या देश के सभी क्षेत्रों में चलने वाली रेलगाडिय़ों में जहां एक ओर समान रूप से किराया वसूल किया जाता है वहीं इन यात्रियों को पूरे देश में समान सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं? यदि हम दिल्ली से एक बार मुंबई मार्ग की यात्रा करें तथा उसी श्रेणी में हम दिल्ली से बिहार के किसी भी क्षेत्र की यात्रा करें तो हमें साफतौर पर यह देखने को मिलेगा कि निश्चित रूप से भारतीय रेल विभाग भी क्षेत्रीय आधार पर अपने यात्रियों के साथ सौतेलेपन जैसा व्यवहार करता है जबकि पूरे देश में यात्रियों से समान श्रेणी के समान किराए वसूल किए जाते हैं।
               
उदाहरण के तौर पर कुछ समय पूर्व मुझे मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से दिल्ली होते हुए पंजाब की यात्रा करने का अवसर मिला। वातानुकूलित श्रेणी में की गई इस यात्रा के दौरान ए सी कोच के रख-रखाव, उसके भीतर व बाहर की बार-बार की जाने वाली सफाई, पूरे कोच में लगे साफ-सुथरे पर्दे, प्रत्येक शौचालय में पानी व पंखों का समुचित प्रबंध, गैर ज़रूरी व गैर वातानुकूलित टिकटधारियों का एसी कोच में प्रवेश निषेध, केवल सरकारी मान्यता प्राप्त वेंडर्स द्वारा कोच में अपना सामान बेचने हेतु प्रवेश करना, जगह-जगह वर्दीधारी सफाईकर्मी द्वारा कोच में झाड़ू लगाना यहां तक कि कुछ स्थानों पर सुगंध फैलाने हेतु कोच में सुगंधित स्प्रे का छिड़काव करना जैसी व्यवस्था ने मुझे भारतीय रेल विभाग की पीठ थपथपाने पर मजबूर कर दिया।
 
इस रूट पर चलने वाले स्वदेशी व विदेशी यात्री ऐसी व्यवस्था देखकर निश्चित रूप से संतुष्ट होते होंगे। ऐसी व्यवस्था देश के रेल विभाग की छवि को भी बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होती है। अपनी इस पूरी यात्रा के दौरान पूरे एसी कोच के यात्रियों ने स्वयं को अपने सामानों के साथ सुरक्षित महसूस करते हुए अपनी-अपनी यात्रा पूरी की तथा इसी सुव्यवस्था की वजह से कोच में किसी प्रकार की चोरी अथवा अन्य अराजकतापूर्ण घटना नहीं घटी।
               
और अब आईए आपको पंजाब से दिल्ली से होते हुए बिहार के दरभंगा-जयनगर क्षेत्र की ओर जाने वाली एक ऐसी ही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के रख-रखाव तथा पूरे रास्ते में इस कोच के यात्रियों के समक्ष पेश आने वाली परेशानियों से आपका परिचय कराते हैं। यहां एक बार फिर यह याद  दिलाना ज़रूरी है कि चाहे आप दिल्ली से मुंबई की यात्रा करें या बिहार अथवा देश के किसी अन्य क्षेत्र की, आपको समान श्रेणी में समान दूरी का समान किराया ही भरना पड़ता है। परंतु व्यवस्था तथा सुविधाएं समान हैं या नहीं इस का निर्णय आप स्वयं कर सकते हैं।
 
बिहार की ओर जाने वाली 14650 सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जाते समय मेरी बर्थ पर जो पर्दा लटका हुआ था उसमें एक ही पर्दे में सात अलग-अलग प्रकार के रिंग डाले गए थे। कुछ अलग-अलग डिज़ाईन के प्लास्टिक के रिंग कुछ स्टील के तो कई रिंग लोहे के बारीक तार को मोड़कर जुगाड़ के रूप में पर्दे में फंसाए गए थे। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि चलती ट्रेन में जब पर्दें पर लगे रिंग की ऐसी दुर्दशा देखकर इस रंग-बिरंगे रिंग समेत पर्दे की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी गई उसके बाद वापसी के समय 14649 ट्रेन के एसी कोच में तो पर्दे ही नदारद थे। पूछने पर पता चला कि पर्दे धुलने के लिए उतार लिए गए हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि भारतीय रेल  ए सी कोच में पर्दों का एक ही सेट रखती है। पर्दा न लगे होने जैसी इस दुव्र्यवस्था से यात्रियों की प्राईवेसी प्रभावित होती है।
               
 
इसके अतिरिक्त लगभग 1400 किलोमीटर के इस लंबे मार्ग में पूरे रास्ते में एक भी सफाईकर्मी कोच में झाड़ू देने के लिए नहीं आया। परिणामस्वरूप भिखारी लोग फर्श झाडऩे की आड़ में डिब्बों में बेरोक-टोक प्रवेश करते ज़रूर देखे गए हैं। नतीजतन ऐस अवैध लोगों के कोच में प्रवेश करने से किसी यात्री का कपड़ों भरा बैग चोरी हो गया तो कोई चोर-उचक्का किसी यात्री का नया जूता व चप्पल ही सफाई के बहाने चुपके से उठाकर चलता बना। इतना ही नहीं इस मार्ग पर अनाधिकृत वैंडर धड़ल्ले से कोच में प्रवेश करते व अपना सामान अधिक मूल्यों पर बेचते बेधड़क पूरे रास्ते आते-जाते रहे। यहां तक कि भिखारियों व हिजड़ों का भी ए सी कोच में आना-जाना लगा रहा। अफसोस की बात तो यह है कि ए सी कोच के साथ लगता गैर वातानुकूलित स्लीपर कोच के बीच का शटर भी पूरे छत्तीस घंटे की यात्रा के दौरान खुला रहा। जब कोई यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत उस शटर को बंद कर आता तो सवयं टिकट निरीक्षक उस शटर को जाकर खोल देते।
 
जब एक टिकट निरीक्षक से इस शटर को बार-बार खोलने के बारे में पूछा गया तो उसने एक कोच से दूसरे कोच तक चलती गाड़ी में पहुंचने के लिए अपनी विभागीय सुविधा का हवाला देते हुए एक लंबा भाषण दे डाला। और इसी शटर के मार्ग से अर्थात् वातानुकूलित व गैर वातानुकूलित कोच के जोड़ के रास्ते अवैध यात्री, अवैध वैंडर तथा भिखारी व झाड़ू-सफाई के नाम पर यात्रियों के सामान उठा ले जाने वाले चोर-उचक्के 24 घंटे ए सी कोच में प्रवेश करते रहे। इस पूरे प्रकरण में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इस विषय पर इस रूट के टिकट निरीक्षकों का रवैया यात्रियों के साथ सहयोगपूर्ण होने के बजाए ए सी यात्रियों को कष्ट पहुंचाने वाला रहा।
 
               
जैसा कि मैंने जि़क्र किया कि मुंबई-दिल्ली रूट पर कई जगहों पर बाहर व भीतर से शीशों की सफाई की जाती रही। बिहार के इस रूट पर भी गोरखपुर स्टेशन पर ऐसी व्यवस्था है। परंतु इस बार की यात्रा में तो शीशे की सफाई होना तो दूर बल्कि कोच में ऐसे शीशे लगे हुए देखे गए जो दोनों तरफ से टूटे हुए थे तथा कागज़ का स्टीकर लगाकर उन्हें बाहरी हवा के प्रवेश से बचाने की कोशिश की गई थी। शौचालय में पंखा नदारद था। शौचालय का दरवाज़ा बंद करने वाली सिटकनी उपयुक्त तरीके से काम नहीं कर रही थी। किसी भी एसी कोच में बिहार रूट पर लिक्विड सोप कभी भी देखने को नहीं मिला।
 
एसी कोच के मुख्य प्रवेश  द्वार में टूटा हुआ दरवाज़ा लगा देखा गया जो बार-बार खुलने पर इतनी ज़ोर की आवाज़ करता था कि यात्रियों की आंखें खुल जाएं। कोच में अवैध यात्रियों के प्रवेश करने के परिणामस्वरूप रास्ता चलने वाली गैलरी में स्लीपर क्लास के यात्री बेरोक-टोक सफर करते देखे गए। और यह यात्री तथा साथ लगते स्लीपर क्लास के यात्री भी कोच का ज्वाईंट शटर खुला होने के कारण ए सी कोच का शौचालय प्रयोग करते पाए गए। परिणामस्वरूप ए सी के यात्रियों को रास्ता चलने में तथा शौचालय का प्रयोग करने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त सीनाज़ोरी दिखाने वाले सैकेड़ों यात्री बिहार से लेकर पूरे रूट तक ए सी कोच में बिना टिकट यात्रा करते तथा खाली बर्थ देखकर उसपर कब्ज़ा जमाते देखे गए। ऐसे यात्रियों से टिकट निरीक्षक भी टिकट पूछने की हि मत शायद नहीं जुटा पाते।
               
कुल मिलाकर मेरे व्यक्तिगत अनुभव ने मुझे इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया कि भारतीय रेल विभाग भी क्षेत्र तथा राज्य व ज़ोन आदि के दृष्टिगत ही अपने यात्रियों को सुविधाएं देता अथवा नहीं देता है। जबकि सभी यात्रियों से समान किराया ज़रूर वसूल किया जाता है। क्या एक ही देश में अलग-अलग क्षेत्रों के यात्रियों को अलग-अलग नज़रों से देखना तथा उनके साथ क्षेत्रीय आधार पर सौतेलेपन जैसा व्यवहार करना उचित है? भारतीय रेल विभाग को गंभीरता से इस विषय पर सोचना चाहिए तथा पूरे देश में समान श्रेणी के यात्रियों को समान सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। जब पूरे देश के यात्री भारतीय रेल विभाग द्वारा निर्धारित किराया अदा करते हैं तो सभी यात्रियों को उस श्रेणी में उपलब्ध सभी सुविधाओं के उपयोग का भी अधिकार है। इस प्रकार का सौतेलापन जनता में आक्रोश पैदा करता है और ऐसी स्थिति ही क्षेत्रवाद तथा क्षेत्रीय सौतेलेपन जैसी सोच को बढ़ावा देती है। किसी भी सरकारी केंद्रीय संस्थान द्वारा इस प्रकार का सौतेली व्यवस्था देशहित में क़तई उचित नहीं है।                                                                 
 
 निर्मल रानी
1618, महावीर नगर
अंबाला शहर,हरियाणा।
फोन-0171-2535628
 

.

रणबीर को निर्देशक इम्तियाज अली ने नकार दिया!

निर्देशक इम्तियाज अली ने रणबीर कोएक रॉकस्टार जरूर बनाया लेकिन वे अपने क्रिएटिव विजन के रास्ते में अपनी दोस्ती को नहीं आने दे रहे! जूम ने पता लगाया है कि इम्तियाज हालांकि रणबीर को काफी पसंद करते हैं पर उन्होंने रणबीर की हाइवे में शामिल करने की मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया है!

सूत्रों ने जूम को बताया है कि रणबीर इम्तियाज की अगली फिलम हाइवे, के कुछ हिस्से को देखकर ही इतने रोमांचित हो गए कि वे अपने रोमांच को अधिक देर तक अपने तक सीमित नहीं रख पाए। इतना ही नहीं!! रणबीर ने फिल्म में एक ऐसी भूमिका भी मांग ली जो कि सिर्फ उनके लिए ही लिखी जाए, फिर चाहे वो एक कैमियो या मेहमान उपस्थिति ही क्यों ना हो। रणबीर को इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता था कि वह रोल चाहे छोटा सा ही क्यों ना हो, पर वे किसी भी तरह से इस फिल्म का हिस्सा बन जाएं। तो आखिर अली ने उस सफल स्टार को मना कर दिया जिसे वो अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं?

फिल्मी दुनिया में मेहमान उपस्थिति एक नया चलन बन गया है और हर छोटी-बड़ी फिल्म में इसे आजमाया जा रहा है, पर इम्तिायज इस तरह की किसी सुविधा से दूर ही रहना चाहते हैं। क्या अली को लगता है कि रणबीर को फिल्म में शामिल होने से वे फिल्म की प्रमुख जोड़ी आलिया भटट और रणदीप हुडडा पर भारी ना पड़ जाएं या वे महसूस करते हैं कि रणबीर की लव लाइफ को लेकर मीडिया की दिलचस्पी फिल्म की प्रमोशन के दौरान पूरा ध्यान ही खींच कर ना ले जाए? बॉलीवुड की इसी तरह की ताजा और बड़ी खबरों के लिए देखते रहें प्लेनेट बॉलीवुड न्यूज, हर दिन रात 7 बजे सिर्फ जूम पर-भारत का नंबर वन बॉलीवुड चैनल।

.

श्री सुभाष चंद्रा को मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्‍ट लंदन (यूईएल) ने एस्‍सेल ग्रुप के चेयरमैन श्री सुभाष चंद्रा को मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित किया।

रॉयल डॉक बिजनेस स्कूल के स्नातकों के एक समारोह में डॉक्‍टरेट की उपाधि से उन्‍हें सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्‍ट लंदन के चांसलर लॉर्ड गुलाम नून ने श्री सुभाष चंद्रा को डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि प्रदान की।

सम्‍मान ग्रहण करने के बाद समारोह में श्री सुभाष चंद्रा ने ज़ी के नए ग्‍लोबल कॉरपोरेट फिलोसिफी "दी वर्ल्‍ड इज माय फैमिली" को लेकर अपनी दृष्टि और विचार रखे। उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अवार्ड तो कई मिले हैं, पर यह सम्‍मान मेरे लिए बहुत खास है। उन्‍होंने यह भी कहा, ' यदि आप ऑर्ट ऑफ लिविंग सीखना चाहते हैं तो वर्तमान में जीवन जीएं। यही ऑर्ट ऑफ लिविंग है।

श्री सुभाष चंद्रा के अलावा डा. एजाजुद्दीन और लॉर्ड रिक्‍स भी यूईएल की ओर से मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि से आज सम्‍मानित किए गए।

.