Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेवरिष्ठ पत्रकार राहुल देव सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव को इस साल के पंडित हरिदत्त शर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पंडित हरिदत्त शर्मा जयंती पुरस्कार समिति की ओर से शुक्रवार को दिल्ली में तीनमूर्ति स्थित नेहरू मेमोरियल सभागार में आयोजित समारोह में राहुल देव को यह अवॉर्ड दिया गया। इसके तहत उन्हें 51,000 रुपए, प्रशंसा पत्र, एक स्मारिका और एक शॉल दिया गया।
राहुल देव को इस पुरस्कार से सम्मानित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पत्रकार के अंदर राजनीतिक चेतना होना बहुत जरूरी है। उन्होंने पंडित हरिदत्त शर्मा के जीवन मूल्य और प्रमुख उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राहुल देव एक प्रमुख हिंदी पत्रकार हैं, जिन्होंने हमेशा अपने मूल्यों का पालन किया है और आज तक वे अपने पेशे में अपनी मूल भाषा और निष्पक्ष राय पेश करने की इच्छाशक्ति रखते हैं।

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि पंडित हरिदत्त शर्मा के समय पत्रकारिता अलग थी। उस समय पत्रकार जो लिखता था, उसका उत्तरदायी होता था।
इस मौके पर केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, डॉ. एचआर नागेंद्र, पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, लेखक और कवि अशोक चक्रधर, एशियन फिल्म और टेलिविजन संस्थान के अध्यक्ष संदीप मारवाह और आयोजक राज कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि विख्यात पत्रकार, लेखक, विचारक, वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, कुशल प्रशासक और राजनीतिज्ञ पंडित हरिदत्त शर्मा की याद में समिति की ओर से 25 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हर साल यह पुरस्कार सकारात्मक पत्रकारिता, लेखन और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को दिया जाता है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार