Friday, September 20, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिबांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज बीच स्‍पेशल ट्रेन

बांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज बीच स्‍पेशल ट्रेन

मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस और सूबेदारगंज स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर एक स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 04126/04125 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्‍या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 11.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी से 26 मार्च, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 05.20 बजे सूबेदारगंज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मार्च, 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फ़तेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और फ़तेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 04126 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुली है। ठहराव के समय और संयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार