Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिश्री रविंद्र भाकर ने पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बने

श्री रविंद्र भाकर ने पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी बने

भारतीय रेल भंडार सेवा के 1999 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री रविंद्र भाकर ने पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार मंगलवार, 19 जनवरी, 2016 को ग्रहण कर लिया। श्री भाकर एमएनआईटी, जयपुर में शिक्षा पाने वाले यांत्रिक इंजीनियर हैं। भारतीय रेल भंडार सेवा के अधिकारी के रूप में अपने उत्कृष्ट कार्य काल के दौरान आपको पश्चिम रेलवे तथा मध्य रेल में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक इत्यादि जैसे विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य निर्वाह का समृद्ध अनुभव हासिल है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर नियुक्ति से पूर्व श्री भाकर पश्चिम रेलवे में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। आपको मध्य तथा पश्चिम रेलवे में उत्कृष्ट सेवा हेतु दिये जाने वाले सर्वोच्च महाप्रबंधक पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। आपने पश्चिम रेलवे तथा मध्य रेल में इलैक्ट्रॉनिक खरीद को लागू करने तथा विभिन्न मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक योजनाओं के कार्यान्वयन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर अभी तक कार्यरत निवर्तमान अधिकारी श्री शरत सुधाकर चंद्रायन ने कंटेनर कार्पोरेशन रेशन (CONCOR), मुंबई में ग्रुप जनरल मैनेजर के पद का कार्यभार ग्रहण किया है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार