एवेन्यू सुपरमार्ट्स की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत से कंपनी के संस्थापक राधाकिशन दमानी देश के सबसे धनी 20 हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं. उनकी कंपनी देश में डीमार्ट खुदरा शृंखला का संचालन करती है. कंपनी के शेयर कल शेयर बाजार में 114 प्रतिशत से भी अधिक चढ़कर दर्ज हुए. इससे दमानी के शेयरों का मूल्य 5.1 अरब डालर से भी अधिक है. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से वे अब वे देश की सबसे धनी हस्तियों की सूची में 16वें स्थान पर आ गए हैं. इस लिहाज से वे अनिल अंबानी, राहुल बजाज, अजय पिरामल व कलानिधि मारन से भी आगे निकल गए हैं.
फोर्ब्स पत्रिका के आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी 27.6 अरब डालर निवल संपत्ति के साथ सबसे धनी बने हुए हैं. उल्लेखनीय है कि दमानी इससे पहले कम ही चर्चा में आए हैं. बल्कि उन्हें सही शेयर चुनने वाले ब्रोकर के रूप में ही जाना जाता रहा है. बाजार में उन्हें प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पोषक माना जाता है. उन्हें भारत का वारेन वफे भी कहा जाता है.
कंपनी का शेयर मंगलवार को 299 रुपये के आईपीओ मूल्य से 114.29 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. कंपनी देश की सबसे मूल्यवान खुदरा कंपनी बन गई है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स की मंगलवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत हुई. सूचीबद्धता के दिन कंपनी का शेयर 114 प्रतिशत चढ़कर 299 रुपये पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 102.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 604.40 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. अंत में यह 114.29 प्रतिशत के लाभ से 640.75 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 117.39 प्रतिशत के लाभ से 650 रुपये पर पहुंच गया था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 114.58 प्रतिशत की बढ़त से 641.60 रुपये पर पहुंच गया. इस कंपनी का 1,870 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम हाल ही में आया था. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 39,988.21 करोड़ रुपये बैठता है.