पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का शानदार एवं सफल आयोजन किया गया ! यह आयोजन पीयू परिसर स्थित मुक्तांगन (ओपन थिएटर ) में आयोजन समिति के प्रमुख एवं विवि योग केंद्र संचालक आचार्य विक्रमदेव जी के मार्ग दर्शन में योग समिति द्वारा किया गया। मंच सञ्चालन डॉ. हरिश्चंद्र पुरोहित जी (संकायाध्यक्ष / प्रबंध संकाय ) एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य जी ने किया। योग समिति के सदस्य श्री मदन मोहन भट्ट एवं डॉ. संजय श्रीवास्तव , डॉ. दिग्विजय राठोर , डॉ. मनोज जी एवं श्री अशोक सिंह जी सहित स्टेडियम के श्री रजनीश सिंह ने आयोजन में सक्रीय भूमिका अदा की।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि कुलपति प्रो. पियूष रंजन अग्रवाल, मुख्य अतिथि डॉ. क्षितिज शर्मा जी (जिला प्रभारी , आर्ट ऑफ़ लिविंग, जौनपुर), वित्त अधिकारी श्री एम् के सिंह जी, श्रीमती ममता भट्ट ( जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति , जौनपुर ) एवं आचार्य जी द्वारा संयुक्त रूप से किया ! पतंजलि योग समिति जौनपुर के योग प्रशिक्षक श्री अमित आर्य जी भजन गाकर ४५ मिनट के प्रोटोकॉल के अनुसार निर्धारित योग का बेहतरीन अभ्यास बड़ी ही तन्मयता से कराया गया ! जिसमे ११७ योग प्रेमियों ने प्रतिभाग किया ।
कुलपति महोदय ज ने अपने अध्यक्षीय में आयोजन समिति के सदस्यों सहित उपस्थित प्रतिभागियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनायें एवं बधाइयाँ देते हुए प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को अपनाने का आह्वाहन किया ! मुख्य अतिथि डॉ. क्षितिज ने योग दर्शन के भौतिक एवं अध्यात्मिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए योग दर्शन एवं उसके क्रियात्मक अभ्यास से लाभ उठाने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि एस टी ओ श्री बी एल यादव जी ने अपने उद्बोधन में योग के व्यावहारिक पक्ष का वैज्ञानिक महत्व बताया।
कार्यक्रम के अंत में पतंजलि योग समिति के श्री रवि ने बहुत ही प्रभावी ढंग से हास्यासन कराया । भारत स्वाभिमान की जिला संगठन मंत्री डॉ. अंजुम श्रीवास्तव जी एवं श्रीमती ममता भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से शांति कराये जाने के उपरांत सूक्ष्म जलपान कराकर कार्यक्रम समाप्त हुआ।
————————————————————————————-
प्रेषक
आचार्य डॉ. विक्रमदेव शर्मा [M.Sc. M.A.(Eco.), PGDFM, B.Ed. Ph.D.]
राज्य प्रभारी : सोशल मीडिया (भारत स्वाभिमान ) उत्तर प्रदेश (पू.)
अध्यक्ष: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, पू. विश्वविद्यालय जौनपुर – 222003 (उ.प्र.)
पीयू योग केंद्र संचालक एवं प्रमुख : आयोजन समिति, विश्व योग दिवस समारोह
राष्टीय संयोजक, राष्ट्रीय शिल्पकार महासंघ ,संपर्क सूत्र: पू. वि.वि. जौनपुर (उ.प्र.)
संपर्क सूत्र: ०९९१९८८३५३३, ८६०४२६३०९०, E-mailID: [email protected]