Friday, September 20, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोमुस्लिम लड़की ने जीती भगवद् गीता पर आयोजित प्रतियोगिता

मुस्लिम लड़की ने जीती भगवद् गीता पर आयोजित प्रतियोगिता

12 साल की मरियम सिद्दीकी वैसे तो अपनी क्लास की टॉपर्स में शुमार हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने हिंदू धर्म ग्रंथ भगवद् गीता की एक प्रतियोगिता में पहले पायदान पर पहुंचकर सबको हैरान कर दिया।

छठी क्लास में पढ़ रही इस मुस्लिम लड़की ने इस्कॉन की ओर से आयोजित किए गए 'गीता चैंपियंस लीग कॉन्टेस्ट' में 3,000 प्रतियोगियों को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

इस टेस्ट में बच्चों का गीता ज्ञान परखा जाना था। 15 मार्च को अवॉर्ड जीतने के बाद मरियम ने बताया, 'हमेशा से ही मेरी धर्मों में दिलचस्पी रही है और अक्सर ही फ्री टाइम में मैं ऐसी किताबें पढ़ने बैठ जाती हूं। इसलिए जब टीचर ने इस कॉन्टेस्ट के बारे में बताया, तो मुझे लगा कि यह गीता पढ़ने और समझने का अच्छा मौका होगा। मेरे पैरेंट्स ने भी इसमें हिस्सा लेने के लिए मेरा मनोबल बढ़ाया।'

कॉस्मोपॉलिटन हाई स्कूल में पढ़ने वाली मरियम ने इस्कॉन की ओर से दी गई किताबें एक महीने तक पढ़ीं और अंग्रेजी में टेस्ट दिया। गीता के बारे में काफी कुछ पढ़ चुकी मरियम ने बताया, 'मैं विभिन्न धर्मों के बारे में जितना पढ़ती हूं, उतना ही मेरा यकीन भी गहराता है कि दुनिया का सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है।'

.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार