Tuesday, March 19, 2024
spot_img
Homeधर्म-दर्शनभुवनेश्वर,कीस स्थित श्रीवाणी क्षेत्र में रथयात्रा का आयोजन

भुवनेश्वर,कीस स्थित श्रीवाणी क्षेत्र में रथयात्रा का आयोजन

देवी सुभद्रा के देवदलन रथ को महिलाओं ने खींचा, कुल लगभग 20हजार स्थानीय जगन्नाथ भक्तों ने आयोजन में हिस्सा लिया

भुवनेश्वर। श्रीजगन्नाथ पुरी रथयात्रा के सभी रीति-नीति का अनुपालन करते हुए भुवनेश्वर,कीस,श्रीवाणीश्रेत्र जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा अनुष्ठित हुई। कीस जगन्नाथ मंदिर से चतुर्धा देवविग्रहों को मंगल आरती,मैलम,तडपलागी,रोशाधूप,अवकाश,सूर्यपूजा,रथ पूजा आदि रीति-नीति के साथ पहण्डी विजय कराकर रथारुढ कराया गया। छेरापंहरा का पवित्र दायित्व कीस जगन्नाथ मंदिर के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत ने निभाया।

जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ सबसे पहले बलभद्रजी का रथ तालध्वज चला,उसके बाद देवी सुभद्राजी का रथ देवदलन रथ तथा आखिरी में महाप्रभु जगन्नाथ का नंदिघोष रथ चला दिन्हें भक्तगण खींचकर कीस गुण्डिचा मंदिर लाये। रथयात्रा के क्रम में गोटपुअ नृत्य प्रदर्शन तथा ओडिशी नृत्य प्रदर्शन यादगार रहा।अनेक जगन्नाथ भक्त शाम को गुण्डीचा मंदिर आकर चतुर्धा देवविग्रहों के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिए। गौरतलब है कि चतुर्धा देवविग्रह गुण्डीचा मंदिर में 9 दिनों तक निवास करेंगे और उस दौरान प्रति शाम भजन समारोह का आयोजन होगा। आयोजन में देवी सुभद्रा के देवदलन रथ को महिलाओं ने खींचा जबकि आयोजित रथयात्रा में कुल लगभग 20हजार स्थानीय जगन्नाथ भक्तों ने हिस्सा लिया ।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार