Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeकवितापिसता बचपन

पिसता बचपन

(विश्व बालश्रम निषेध दिवस 12 जून पर विशेष)

नन्हीं-नन्हीं किलकारियां,
घर में जब गूंजती हैं,
हर्ष की लहरें,
मन-समंदर में हिलोरे मारती हैं।
कुछ पल में खुशियां भी रूठ जाती हैं,
मजबूरियों की आड़ में जब यह चौराहों पर बिक जाती हैं।

2 जून की रोटी कमाने,
बचपन निकला है सड़क नापने,
दर-दर वह भटकता है,
नंगे पांव में छाला भी पड़ता है,
फटे कपड़े-फटे होठों से,
भिक्षामदेही करता रहता है।

पढ़ने लिखने की उम्र में,
पेंसिल की शक्ल भी वो न जानता है।
खुद खिलौना-फैक्ट्री में काम करता,
खिलौना चलाना भी नहीं जानता है।

पेट पालने का तरीका ना इनको आता है,
बाल वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता है।
नशे की गिरफ़्त में पड़ता नन्हा बचपन,
खतरनाक बीमारियों का जंजाल जकड़ता है।

खैनी,बीड़ी ,भांग, मदिरा में लिप्त,
दबा मुंह में गुटखा, पान का बीड़ा,
गैंग की चक्की में पिसता जाता है।
मंद रोशनी में रात बुनता गलीचा,
सुबह मालिक की मार खाता है।
दीया सिलाई की चूरी बनाता,
स्वाहा अपना बचपन करता है।

केवल अधिनियम बनाने से क्या होता है!
ये तो केवल कागज़ों के ज़ेवर हैं।
असली ज़ेवर तो ये बच्चे हैं,
जिन्हें हम टका-दो-टका में बेच देते हैं,
कानून के रखवाले भी तराज़ू ले खड़े हो जाते हैं,
फिर “बालश्रम निषेध दिवस” मनाने का उद्घोष करते हैं।

इनकी दारुण दशा देख,,
कुछ सवालों से मेरा मन भर-भर जाता है,,
क्या हम घरों में बालश्रम को बढ़ावा नहीं देते?
क्या हम महरी की लड़की से बर्तन नहीं मंजवा लेते ?
क्या माली के लड़के से टैंक साफ नहीं करवा लेते ?
क्यों हम किसी ढाबे पर ‘छोटू’ को बुलाते हैं?
क्यों किसी ‘पप्पू’ से हम चाय मंगवाते हैं?
क्या यही मेरे देश की पहचान है?
कहने को ये रणबांकुरों की भूमि महान् है!

सजग हो जाओ हिंद के वासियों!
यह कहानी सिर्फ गरीबों की नहीं,
अमीरों की औलादें भी गैंग का शिकार हो रही,
अपहरण कर अपराध की दुनिया में धकेली जा रही।

भविष्य में गर हमारी भी औलादें भीख मांगे,
तो गुजारिश बस इतनी सी है-
दोष समाज को नहीं स्वयं को देना है,
र्दूदिन देखने से पहले हमको संभलना है।
ना बच्चों से श्रम करवाना है,
ना उनसे भीख मंगवानी है,
कलम से इनकी जिंदगी बनानी है।

आज 21वें बालश्रम निषेध दिवस पर,
सौगंध हर व्यक्ति को लेनी है,
स्वयं के घर से ही शुरुआत करनी है,
आईएलओ की थीम,
“सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण से अंत बालश्रम”
की पालना सबको करनी है।
हर हाथ में,
फावड़ा न कुदाल,
सिर्फ किताब बच्चों को देनी है,
मशाल ये जन-जन में जलानी है।
—–
शिखा अग्रवाल
1- f – 6, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड,
शास्त्री नगर, भीलवाड़ा ( राजस्थान )

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार