Wednesday, May 1, 2024
spot_img
Homeकवितासाइकिल

साइकिल

दूर सुदूर गाँव
गाँव की पगडंडी
पर सड़क है पक्की
सीमेंट की डामर की
रौंदती सड़क को
बेख़ौफ़ मोटरें
और बाईं ओर चल रहीं है
तीन साइकिलें
बेफिक्र बेपरवाहकुछ गज की दूरी पर
ठीक उनके पीछे
तीन और साइकिलें
बेफिक्र बेपरवाह
दौड़ता है एक ट्रक
रंभाते हुए
चिल्लाते हुए
डराते हुए

सड़क के बीचोंबीच
बेख़ौफ़ है साइकिलें
न मुड़ती है पीछे
न देखती पलटकर
निडर सी बढ़ रही है
आगे और आगे
कंधे उसके सम्भाले हैं
एक भारी बस्ता
जिसमें सुग़बुगा रही है
सभ्यता
कुलबुला रही है
संस्कृतिदबी रही है वह
झुकी रही है
जिस बोझ से
सदियों से
पर रुकी नहीं है
चलती रही है
डगमगाती हुई
लड़खड़ाती हुई
गाँव की पगडंडी पर
सदियों सेपर अब नहीं
निकल चुकी है वह
डर के आगे के
जीत की ओर
नहीं रुकेगी
न पलटेगी पीछे
न देखेगी मुड़कर
न फँसेगी जाल में
उन रंभाते ट्रकों के
सरसराती मोटरों के
जो रोके उसे
फँसाए फिर से
और ले जाये सदियों पूर्व

उसी खंडहर में
जहां से निकल भागी है वह
इस साइकिल पर
सड़क के बीचोंबीच
दूर सुदूर गाँव में
(डॉ आशा मिश्रा ‘मुक्ता’ साहित्यिक पत्रिका ‘पुष्पक साहित्यिकी’ की संपादक है।)
संपर्क : शांडिल्य सार्त्रम, E-54, मधुरा नगर, हैदराबाद – 5000038
फोन : 9908855400
image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार