Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeचुनावी चौपालरवींद्र सिंह भाटी ने बीजेपी से बागी होकर रचा इतिहास

रवींद्र सिंह भाटी ने बीजेपी से बागी होकर रचा इतिहास

जयपुर। राजस्थान में एक शिक्षक का बेटा और 26 साल का एक युवा बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ता है। समाज से लेकर उसके शुभचिंतक उसे सलाह देते हैं कि बागी होकर चुनाव नहीं लड़ना है। लेकिन, युवा कहता है कि तीन साल पहले मैंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से बगावत कर पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में 57 साल के इतिहास में पहली बार परचम लहराया था। इस बार भी मैं बगावत कर मैं इतिहास रचूंगा।

शुरू में तो बीजेपी के लोग मजाक उड़ाते हैं। कहते हैं कि 4-5 हजार वोट लेकर आएगा। लेकिन, जैसे ही पर्चा दाखिल करता है तो हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उसके साथ निकलते हैं। यह देख हर कोई दंग रह जाता है। जब चुनाव प्रचार के लिए उतरता है तो महिलाओं से लेकर बुजुर्ग उसे सुनने पहुंचते हैं और आशीर्वाद देते हैं। जनता उसे इतना आशीर्वाद देती है कि वह 26 साल की उम्र में 84 साल के एमएलए को हराकर विधायक बन जाता है। उसी शख्स का नाम है रवींद्र सिंह भाटी। जो की राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा से ताल्लुक रखता है।

शिव विधानसभा में रवींद्र सिंह भाटी को 79495 वोट, निकटतम प्रतिनिधि फतेह खान को 75545 वोट, 84 साल के MLA अमीन खान को 55264, बीजेपी के स्वरूप सिंह खारा को 22820 और आरएलपी के जालम सिंह रावलोत को 7345 वोट मिले। 3 दिसंबर को ही रवींद्र सिंह भाटी का जन्मदिन था और जनता ने 3 दिसंबर को उन्हें जिताकर जन्मदिन का तोहफा दिया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार