ताजा सामाचार

आप यहाँ है :

स्वीप कार्यक्रम की जिला स्तरीय परिचर्चा में शिवांगी और लाकेश कुमार ने जीती बाज़ी

राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग के लोकप्रिय कार्यक्रम सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता ( स्वीप ) के तहत शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय परिचर्चा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाताओं के नाम सही ढंग से उचित समय पर शामिल करने और नाम पंजीकरण की समस्याओं तथा उनके निदान पर एकाग्र इस परिचर्चा की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.आर.एन.सिंह ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदाताओं की जागरूकता से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता है। इससे लोकतंत्र की अहम कड़ी के रूप में एक मतदाता की भूमिका का परिचय भी मिलता है। इसलिए मतदाता सूची में नाम पंजीकरण एक आवश्यक कर्तव्य है।
आयोजन में युवाओं की वैचारिक सहभागिता को प्रेरक अंदाज़ में प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.चन्द्रकुमार जैन ने परिचर्चा का प्रभावी संयोजन किया। डॉ.जैन ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रायोजित इस परिचर्चा के साथ-साथ वाद-विवाद, निबंध, नारा लेखन, रंगोली जैसी अन्य विधाओं के माध्यम से युवाओं को मतदान की महत्ता समझाई जा रही है ताकि इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। डॉ.जैन ने बताया कि बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों ने जिले के चयनित प्रतिभागियों को ध्यान पूर्वक सुना और श्रेष्ठ प्रस्तुति का भरपूर स्वागत किया। परिचर्चा में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की प्रतिभागी कु.शिवांगी झा ने प्रथम और शासकीय नवीन महाविद्यालय, मोहला के प्रतिभागी लाकेश कुमार ने द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया। उन्हें क्रमशः दो हजार और एक हजार रू. के नगद पुरस्कार प्रदान किये गए।
महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास में संपन्न हुई परिचर्चा प्रतियोगिता के दौरान प्राध्यापक श्रीमती चन्द्रज्योति श्रीवास्तव, डॉ.बी.एन.जागृत, डॉ.के.के.देवांगन ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान की प्रासंगिकता और आवश्यकता को समझाया। प्राचार्य डॉ.आर.एन.सिंह ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रस्तुति और आयोजन के कुशल संयोजन की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंत में परिचर्चा आयोजन समिति की तरफ से डॉ.चन्द्रकुमार जैन ने सबका आभार व्यक्त किया।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top