Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeपाठक मंचधधकती चिंगारी का बुझना

धधकती चिंगारी का बुझना

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  के एक अंग "बीजेपी" ने पुराने कांग्रेसी व कई वर्षो तक जनसंघ व बाद में उससे ही बनी बीजेपी का अपनी पत्रकारिता द्वारा अत्यंत गंभीर विरोध करने वाले पत्रकार एम.जे.अकबर को राज्य सभा का सदस्य बनाया है ।

वही दुसरी ओर संघ के ही एक और अंग "मुस्लिम राष्ट्रीय मंच" ने बडे स्तर पर 4 जुलाई को संसद की ऐनेक्सी में रोजा इफ्तार की दावत दी है ।
जबकि राष्ट्रवाद से जुड़े अत्यंत गंभीर विषयो पर जैसा कि  समाचारो से  ज्ञात हो रहा है कि हिन्दुओ के मंदिरो पर दबाब बना कर विशेषतः उत्तर प्रदेश व हरियाणा में उनके भजन-कीर्तन में बाधा डाली जा रही है व राष्ट्रवादी समाज ही पीड़ित हो रहा है लेकिन कोई चिंतित नहीं ,क्यों ?
वही गुप्तचरों की सूचनाओ के अनुसार विश्व का सबसे खूंखार मुस्लिम आतंकवादी संगठन आईएसआई भी अब भारत में घुसपैठ कर रहा है तो उसकी अत्यंत भयावहता व अमानवीय अत्याचारो से देश की जनता को कैसे सुरक्षित करें व उन दुर्दांत मुस्लिम  आतंकवादियो पर कैसे शिकंजा कसे आदि राष्ट्र रक्षा के गंभीर संकटो पर क्या कोई योजना बनी और देशवासियो को इस संकट से सचेत किया गया ? 

विश्व के सबसे  बड़े लोकतांत्रिक देश में हिन्दुओ का शोषण और अल्पसंख्यको विशेषत: मुसलमानो को पुचकारने को ही धर्मनिरपेक्षता माना जाने लगा है, क्यों ?

विडम्बना यह है कि क्या आर.एस.एस. जैसा विराट  राष्ट्रवादी समुह भी राजमद में अपने मूलभूत आधारो से ही अलग-थलग होगा तो भविष्य में दीप जला कर अँधेरा कौन दूर करेगा ?

क्या हृदयो में "राष्ट्रवाद की धधकती चिंगारी" अब बुझने लगी है और उसको शांत करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है ? करोडो राष्ट्रवादियो का अपने ऊपर आये हुए जिहादी संकटो से सतर्क रहकर शत्रु से अपने अस्तित्व व राष्ट्र की रक्षा के लिए उचित मार्गदर्शन करने के स्थान पर उनको क्यो दिग्भ्रमित किया जा रहा है ? 

संपर्क
विनोद कुमार सर्वोदय
नया गंज,गाज़ियाबाद

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार